ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 10:09 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आम बजट पर आज लोक सभा में जवाब देंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन को सूचित किया कि 13 फरवरी को सदन की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी. बजट सत्र का पहला चरण 29 सितंबर से 13 फरवरी तक चलना है, वहीं दूसरा चरण आठ मार्च से आठ अप्रैल तक चलेगा.

2. चमोली आपदा : सातवें दिन भी बचाव अभियान जारी, 38 शव बरामद

तपोवन टनल में फंसे लोगों के लिए राहत बचाव कार्य जारी है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला प्रशासन की देखरेख में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और वायुसेना की टीम ऑपरेशन में लगी हुई है.

3. झुका ट्विटर : सपा, 'आप' और कांग्रेस के कई नेताओं का अकाउंट बंद

सूत्रों के अनुसार, ट्विटर ने आईटी मंत्रालय के आदेशों का अनुपालन किया है और जिन अकाउंट्स पर संदेह जाहिर किया था, उन पर कार्रवाई की गई है. जिन खातों पर रोक लगाई गई है या उन्हें पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. दरअसल, ये वह अकाउंट्स हैं, जो राजनीतिक हस्तियों, मीडियाकर्मी और अन्य हस्तियों एवं संगठनों के नाम पर चल रहे थे.

4. आंदोलन का 79वां दिन : टिकैत बोले, समझौते पर पहुंचने तक प्रदर्शनकारी किसान घर नहीं लौटेंगे

केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान डटे हुए हैं. आज आंदोलन 79वें दिन में प्रवेश कर चुका है. दिल्ली से लगती हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर डटे किसान कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, सरकार की ओर से कहा गया है कि कानून में जरूरी संशोधन किए जाएंगे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अपने वक्तव्य के दौरान इन कानूनों को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लिया था और आंदोलन में शामिल कथित आपत्तिजनक तत्वों को आंदोलनजीवी करार दिया था.

5. रक्षा मामलों की संसदीय समिति पैंगोंग और गलवान घाटी का करेगी दौरा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद में कहा कि भारत का मुख्य मकसद पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति कायम करना है. पैंगोंग त्सो के दक्षिण तट पर टकराव के बिंदु से युद्धक टैंक और बख्तरबंद वाहनों को हटाया जा रहा है. वहीं रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में गलवान घाटी और पैंगोंग त्सो जाने का निर्णय लिया है.

6. पांच दिन टनल में फंसे भाई का बहन को हैलो और फिर...

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जितेंद्र धनाई की बहन सीमा ने बताया कि वह लगातार पांच दिनों से अपने भाई को कॉल कर रही हैं. 5 दिनों से लगातार उनके मोबाइल फोन पर घंटी जा रही थी. आज अचानक उनका फोन उठा. उन्होंने हैलो कहा और फिर उनका फोन बंद हो गया

7. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, छह लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. कोहरा अधिक होने की वजह से एक्सप्रेस वे पर खड़े कंटेनर से कार टकरा गई, जिसमें कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई.

8. आज से खुलेगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन, जानें कैसे होगी एंट्री

राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन में घूमने और देखने की सबकी इच्छा होती है. कोरोना महामारी के कारण पिछले कई महीने तक मुगल गार्डन को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था, जो अब कुछ शर्तों के साथ आज खुल रहा है.

9. आंध्र प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिये मतदान जारी

आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 2786 पंचायतों के लिये आज मतदान हो रहा है. पंचायती राज विभाग ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया था कि प्रदेश में पंचायत चुनाव नौ फरवरी से शुरू हुए और 21 फरवरी तक चार चरणों में संपन्न होंगे.


1o. चीनी हस्तक्षेप और वादों को निभाने में विफलता चिंता का प्रमुख कारण : सेना प्रमुख

असम राइफल्स और यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूशन के एक वार्षिक सेमिनार के दौरान सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने कहा कि आंतरिक कनेक्टिविटी सुरक्षा के लिए काफी हद तक जुड़ी हुई है और यह पूर्वोत्तर की क्षमता को उजागर करने और चीन के प्रभाव को संतुलित करने का समय है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आम बजट पर आज लोक सभा में जवाब देंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन को सूचित किया कि 13 फरवरी को सदन की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी. बजट सत्र का पहला चरण 29 सितंबर से 13 फरवरी तक चलना है, वहीं दूसरा चरण आठ मार्च से आठ अप्रैल तक चलेगा.

2. चमोली आपदा : सातवें दिन भी बचाव अभियान जारी, 38 शव बरामद

तपोवन टनल में फंसे लोगों के लिए राहत बचाव कार्य जारी है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला प्रशासन की देखरेख में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और वायुसेना की टीम ऑपरेशन में लगी हुई है.

3. झुका ट्विटर : सपा, 'आप' और कांग्रेस के कई नेताओं का अकाउंट बंद

सूत्रों के अनुसार, ट्विटर ने आईटी मंत्रालय के आदेशों का अनुपालन किया है और जिन अकाउंट्स पर संदेह जाहिर किया था, उन पर कार्रवाई की गई है. जिन खातों पर रोक लगाई गई है या उन्हें पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. दरअसल, ये वह अकाउंट्स हैं, जो राजनीतिक हस्तियों, मीडियाकर्मी और अन्य हस्तियों एवं संगठनों के नाम पर चल रहे थे.

4. आंदोलन का 79वां दिन : टिकैत बोले, समझौते पर पहुंचने तक प्रदर्शनकारी किसान घर नहीं लौटेंगे

केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान डटे हुए हैं. आज आंदोलन 79वें दिन में प्रवेश कर चुका है. दिल्ली से लगती हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर डटे किसान कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, सरकार की ओर से कहा गया है कि कानून में जरूरी संशोधन किए जाएंगे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अपने वक्तव्य के दौरान इन कानूनों को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लिया था और आंदोलन में शामिल कथित आपत्तिजनक तत्वों को आंदोलनजीवी करार दिया था.

5. रक्षा मामलों की संसदीय समिति पैंगोंग और गलवान घाटी का करेगी दौरा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद में कहा कि भारत का मुख्य मकसद पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति कायम करना है. पैंगोंग त्सो के दक्षिण तट पर टकराव के बिंदु से युद्धक टैंक और बख्तरबंद वाहनों को हटाया जा रहा है. वहीं रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में गलवान घाटी और पैंगोंग त्सो जाने का निर्णय लिया है.

6. पांच दिन टनल में फंसे भाई का बहन को हैलो और फिर...

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जितेंद्र धनाई की बहन सीमा ने बताया कि वह लगातार पांच दिनों से अपने भाई को कॉल कर रही हैं. 5 दिनों से लगातार उनके मोबाइल फोन पर घंटी जा रही थी. आज अचानक उनका फोन उठा. उन्होंने हैलो कहा और फिर उनका फोन बंद हो गया

7. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, छह लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. कोहरा अधिक होने की वजह से एक्सप्रेस वे पर खड़े कंटेनर से कार टकरा गई, जिसमें कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई.

8. आज से खुलेगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन, जानें कैसे होगी एंट्री

राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन में घूमने और देखने की सबकी इच्छा होती है. कोरोना महामारी के कारण पिछले कई महीने तक मुगल गार्डन को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था, जो अब कुछ शर्तों के साथ आज खुल रहा है.

9. आंध्र प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिये मतदान जारी

आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 2786 पंचायतों के लिये आज मतदान हो रहा है. पंचायती राज विभाग ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया था कि प्रदेश में पंचायत चुनाव नौ फरवरी से शुरू हुए और 21 फरवरी तक चार चरणों में संपन्न होंगे.


1o. चीनी हस्तक्षेप और वादों को निभाने में विफलता चिंता का प्रमुख कारण : सेना प्रमुख

असम राइफल्स और यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूशन के एक वार्षिक सेमिनार के दौरान सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने कहा कि आंतरिक कनेक्टिविटी सुरक्षा के लिए काफी हद तक जुड़ी हुई है और यह पूर्वोत्तर की क्षमता को उजागर करने और चीन के प्रभाव को संतुलित करने का समय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.