ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - सड़क पर आ रहा पहाड़ी का मलबा

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 1:11 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. रिजर्व बैंक का चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति दर 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4 प्रतिशत रहेगा. वहीं एमएसएफ रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25 प्रतिशत रहेगा. रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35 प्रतिशत रहेगा. बता दें कि, प्रत्येक दो महीने में होने वाली इस मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे आज घोषित किए गए हैं.

2. एमपी में 3,000 जूनियर डॉक्टरों का सामूहिक इस्तीफा, मंत्रालय में महामंथन

भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के परिसर में जूनियर डॉक्टर्स ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर, सरकार विरोधी नारे लगाए. पूरे परिसर में पैदल मार्च करते हुए जूनियर डॉक्टर्स नारेबाजी करते रहे. एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि यह सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध है. हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होती है, सभी डॉक्टर्स ऐसे ही संघर्ष करते रहेंगे, सरकार ने पहले आश्वासन दिया था उसे अब पूरा नहीं कर रही है. हाईकोर्ट ने हड़ताल समाप्त करने के निर्देश दिए थे. लेकिन हमने इस्तीफा देकर निर्णय का सम्मान किया है. लेकिन सरकार का विरोध जारी रहेगा.

3. पंजाब कांग्रेस विवाद: कैप्टन अमरिंदर सिंह समिति के समक्ष हुए पेश

कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही कलह को दूर करने का प्रयास जारी है. समिति की इस पूरी कवायद से अवगत एक सूत्र ने बताया, समिति ने सोमवार से बृहस्पतिवार के बीच 100 से अधिक नेताओं से संवाद किया. आज (शुक्रवार) मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के बाद संवाद का यह सिलसिला खत्म होगा. इसके बाद समिति जल्द ही कांग्रेस आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जानकारी के मुताबिक कैप्टन समिति के समक्ष पेश हुए.

4. कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 1.32 लाख नए मामले, 2,713 मौत

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/कर्फ्यू के कारण कोरोना के मामलों में कमी आई है. चिंता की बात यह है कि एक तरफ जहां नए केस कम हो रहें तो वहीं संक्रमण से होने वाली मौतें दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं.

5. कोरोना तीसरी लहर से निपटने के लिए किन चीजों पर देना होगा ध्यान ? जाने एक्सपर्ट की राय

कोरोना महामारी की दूसरी लहर पूरे देश में अभी खत्म नहीं हुई है, लेकिन तीसरी लहर की चचार्ओं का बाजार गर्म है। तीसरी लहर कब आएगी इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। लेकिन किस तरह की तैयारी होनी चाहिए इस पर गौर जरूर किया जा सकता है।

6. सड़क पर आ रहा पहाड़ी का मलबा, मां के दरबार में इंजीनियर की गुहार

उत्तराखंड में एक दिलचस्प वाकया हुआ है. इंजीनियरिंग के उस्ताद थक-हारकर भगवान की शरण में पहुंचे हैं. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बाकायदा धारी देवी माता के दरबार में हाजिरी लगाई है. क्या है ये मामला पढ़िए ये पूरी खबर.

7. शाहरुख खान से मिलकर भी इतना अच्छा नहीं लगता, पीएम से संवाद में बोली महिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड (CBSE 12th Exam) के छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से संवाद किया. इस दौरान अधिकांश छात्रों और अभिभावकों ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने के फैसले की सराहना की और छात्रों के हित में बताया. साथ ही छात्रों और अभिभावकों ने पीएम मोदी के साथ बातचीत को लेकर खुशी जाहिर की. एक छात्रा की माता ने कहा कि शाहरुख खान से मिलकर भी इतना अच्छा नहीं लगता, जितना अच्छा आपसे मिलकर लगा.

8. MP : जूडा हड़ताल पर सख्त हुई सरकार, 400 से ज्यादा डॉक्टर बर्खास्त, हॉस्टल खाली करने नोटिस भी जारी

जूनियर डॉक्टरों ने अपनी मांगे न माने जाने तक हड़ताल खत्म ना करने के फैसले के बाद सरकार ने हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. जिसमें 400 से ज्यादा डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है.

9. प. बंगाल : सूखे ब्लड बैंक की ओर हसरत भरी निगाहों से देख रहे मरीज

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे पश्चिम बंगाल में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है और कईयों का ईलाज चल रहा है. लोग कोविड के बाद की जटिलताओं का सामना कर रहे हैं और दवा के अधीन हैं. धीरे-धीरे लोग सावधानी के महत्व को समझ रहे हैं और टीका लेने के लिए कतार में खड़े हैं. उत्तर बंगाल में 18-44 और 45 वर्ष से अधिक दोनों आयु वर्ग में टीकाकरण की दर संतोषजनक है.

10. निर्माता ने अदालत को बताया, 'न्याय: द जस्टिस' सुशांत की बायोपिक नहीं

फिल्म निर्माताओं ने दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) को बताया कि आगामी फिल्म 'न्याय : द जस्टिस' में (दिवंगत) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के कैरिकेचर, नाम या समानता को चित्रित नहीं किया गया है. क्योंकि यह उन पर बनने वाली बायोपिक नहीं है. इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह कथित रूप से राजपूत के जीवन पर आधारित है.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. रिजर्व बैंक का चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति दर 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4 प्रतिशत रहेगा. वहीं एमएसएफ रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25 प्रतिशत रहेगा. रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35 प्रतिशत रहेगा. बता दें कि, प्रत्येक दो महीने में होने वाली इस मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे आज घोषित किए गए हैं.

2. एमपी में 3,000 जूनियर डॉक्टरों का सामूहिक इस्तीफा, मंत्रालय में महामंथन

भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के परिसर में जूनियर डॉक्टर्स ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर, सरकार विरोधी नारे लगाए. पूरे परिसर में पैदल मार्च करते हुए जूनियर डॉक्टर्स नारेबाजी करते रहे. एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि यह सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध है. हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होती है, सभी डॉक्टर्स ऐसे ही संघर्ष करते रहेंगे, सरकार ने पहले आश्वासन दिया था उसे अब पूरा नहीं कर रही है. हाईकोर्ट ने हड़ताल समाप्त करने के निर्देश दिए थे. लेकिन हमने इस्तीफा देकर निर्णय का सम्मान किया है. लेकिन सरकार का विरोध जारी रहेगा.

3. पंजाब कांग्रेस विवाद: कैप्टन अमरिंदर सिंह समिति के समक्ष हुए पेश

कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही कलह को दूर करने का प्रयास जारी है. समिति की इस पूरी कवायद से अवगत एक सूत्र ने बताया, समिति ने सोमवार से बृहस्पतिवार के बीच 100 से अधिक नेताओं से संवाद किया. आज (शुक्रवार) मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के बाद संवाद का यह सिलसिला खत्म होगा. इसके बाद समिति जल्द ही कांग्रेस आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जानकारी के मुताबिक कैप्टन समिति के समक्ष पेश हुए.

4. कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 1.32 लाख नए मामले, 2,713 मौत

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/कर्फ्यू के कारण कोरोना के मामलों में कमी आई है. चिंता की बात यह है कि एक तरफ जहां नए केस कम हो रहें तो वहीं संक्रमण से होने वाली मौतें दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं.

5. कोरोना तीसरी लहर से निपटने के लिए किन चीजों पर देना होगा ध्यान ? जाने एक्सपर्ट की राय

कोरोना महामारी की दूसरी लहर पूरे देश में अभी खत्म नहीं हुई है, लेकिन तीसरी लहर की चचार्ओं का बाजार गर्म है। तीसरी लहर कब आएगी इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। लेकिन किस तरह की तैयारी होनी चाहिए इस पर गौर जरूर किया जा सकता है।

6. सड़क पर आ रहा पहाड़ी का मलबा, मां के दरबार में इंजीनियर की गुहार

उत्तराखंड में एक दिलचस्प वाकया हुआ है. इंजीनियरिंग के उस्ताद थक-हारकर भगवान की शरण में पहुंचे हैं. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बाकायदा धारी देवी माता के दरबार में हाजिरी लगाई है. क्या है ये मामला पढ़िए ये पूरी खबर.

7. शाहरुख खान से मिलकर भी इतना अच्छा नहीं लगता, पीएम से संवाद में बोली महिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड (CBSE 12th Exam) के छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से संवाद किया. इस दौरान अधिकांश छात्रों और अभिभावकों ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने के फैसले की सराहना की और छात्रों के हित में बताया. साथ ही छात्रों और अभिभावकों ने पीएम मोदी के साथ बातचीत को लेकर खुशी जाहिर की. एक छात्रा की माता ने कहा कि शाहरुख खान से मिलकर भी इतना अच्छा नहीं लगता, जितना अच्छा आपसे मिलकर लगा.

8. MP : जूडा हड़ताल पर सख्त हुई सरकार, 400 से ज्यादा डॉक्टर बर्खास्त, हॉस्टल खाली करने नोटिस भी जारी

जूनियर डॉक्टरों ने अपनी मांगे न माने जाने तक हड़ताल खत्म ना करने के फैसले के बाद सरकार ने हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. जिसमें 400 से ज्यादा डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है.

9. प. बंगाल : सूखे ब्लड बैंक की ओर हसरत भरी निगाहों से देख रहे मरीज

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे पश्चिम बंगाल में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है और कईयों का ईलाज चल रहा है. लोग कोविड के बाद की जटिलताओं का सामना कर रहे हैं और दवा के अधीन हैं. धीरे-धीरे लोग सावधानी के महत्व को समझ रहे हैं और टीका लेने के लिए कतार में खड़े हैं. उत्तर बंगाल में 18-44 और 45 वर्ष से अधिक दोनों आयु वर्ग में टीकाकरण की दर संतोषजनक है.

10. निर्माता ने अदालत को बताया, 'न्याय: द जस्टिस' सुशांत की बायोपिक नहीं

फिल्म निर्माताओं ने दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) को बताया कि आगामी फिल्म 'न्याय : द जस्टिस' में (दिवंगत) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के कैरिकेचर, नाम या समानता को चित्रित नहीं किया गया है. क्योंकि यह उन पर बनने वाली बायोपिक नहीं है. इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह कथित रूप से राजपूत के जीवन पर आधारित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.