हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
- कृषि कानूनों पर विरोध जारी, किसान सरकार के प्रस्ताव पर कर सकते हैं फैसला
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 28वां दिन है. प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने नये सिरे से वार्ता के केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर निर्णय बुधवार तक टाल दिया है.वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उम्मीद जताई कि नये कृषि कानूनों पर गतिरोध को समाप्त करने के लिए बातचीत जल्द पुन: शुरू होगी.जानकारी के मुताबिक किसान नेताओं की एक बैठक बुधवार को होगी, जहां बातचीत के लिए सरकार के प्रस्ताव पर फैसला किया जाएगा.
2. ममता के चार मंत्र मीटिंग से नदारद, विपक्षियों को मिला मसाला
बंगाल सीएम द्वारा बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में चार मंत्री अनुपस्थित रहने के चलते पार्टी में खलबली मच गई. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल नेताओं की तरफ से पाले बदलने की संभावना को लेकर सरर्गमी तेज हो गयी है.
3. ईटीवी भारत से खास बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने किया बड़ा खुलासा
देश में किसान आंदोलन का ये पहला मौका नहीं है. पहले भी बड़े आंदोलन होते रहे हैं. सरकार और किसान हमेशा से दो अलग ध्रूव रहे हैं और राजनीति, जनप्रतिनिधि बीच की कड़ी बनते रहे हैं. मौजूदा हालात में देश की राजधानी की सड़कों पर किसान आंदोलनकारी जमे हुए हैं. न सर्दी की फिक्र और न ही कोरोना का डर.
4. झारखंड: कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
झारखंड के खूंटी क्षेत्र के उकड़ीमाड़ी बाजारटांड़ के कुएं में हाथी का बच्चा गिर गया है.वन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर हाथी को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है.
5. डीडीसी चुनाव में भाजपा ने रचा इतिहास, 75 सीटों के साथ बनी सबसे बड़ी पार्टी
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चुनाव में फारुक अब्दुल्ला नीत सात दलों का गुपकर गठबंधन 280 में से 110 सीटों पर जीत दर्ज कर चुका है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपने दम पर 75 सीटें लाकर इतिहास रच दिया है.
6. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23,950 नए मामले, 333 लोगों की मौत
देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी होती दिख रही है. पिछले पिछले 24 घंटों में 23,950 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,00,99,066 हो गई है. इसके साथ ही 24 घंटों में 333 लोगों की मौत भी हुई, जिसके बाद यह (मौत) आंकड़ा बढ़कर 1,46,444 हो चुका है.
7. मलयालम कवि और पर्यावरण कार्यकर्ता सुगाथा कुमारी का निधन
प्रसिद्ध मलयालम कवि और पर्यावरण कार्यकर्ता सुगाथा कुमारी का निधन हो गया है. वह 86 वर्ष की थीं. बता दें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. उन्हें 2006 में अपनी कविता की याद में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
8. जम्मू-कश्मीर के डीडीसी चुनाव में भाजपा के पूर्व मंत्री चौधरी 11 मतों से हारे
डीडीसी चुनाव में जम्मू की सुचेतगढ़ सीट से भाजपा के पूर्व मंत्री श्याम लाल चौधरी को 11 मतों के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
9. छत्तीसगढ़ के 'ट्री मैन', जिन्होंने लगाए डेढ़ लाख से ज्यादा पौधे
आमतौर पर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से ही समय नहीं निकाल पाते हैं, लेकिन शहर में एक ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जो अपनी ड्यूटी के साथ पर्यावरण की देखभाल भी कर रहे हैं.
10. 9 महीने बाद आज खुल रहा है जगन्नाथ मंदिर, जानें कब और कैसे दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
भगवान जगन्नाथ के दर्शन का इंतजार कर रहे भक्तों के लिए अच्छी खबर है. ओडिशा के पुरी में स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के दरवाजे आज से भक्तों के लिए खुल जाएंगे. नौ महीने बाद ये मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा. कोरोना महामारी के कारण मार्च में सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. हालांकि, अब मंदिर क्रमबद्ध तरीके से फिर खुल जाएगा.