हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1 तेजस्वी बोले- आपने इसलिए दूसरा बच्चा पैदा नहीं किया, भड़के नीतीश
बिहार विधानसभा में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के एक बयान पर राज्य में सियासी बवाल मचा हुआ है. अन्य मुद्दों की चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर प्रर्सनल अटैक किया. जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी को फटकार लगाते हुए कहा कि इसे डिप्टी सीएम किसने बनाया था.
2. सुशील मोदी को भाजपा ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दिवंगत रामविलास पासवान की जगह राज्यसभा जाएंगे. भाजपा ने उन्हें राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि रामविलास पासवान के निधन से राज्यसभा की सीट खाली हुई है.
3. किसानों का बुराड़ी जाने से इनकार, सिंघु सीमा पर हिंसक झड़प
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को बुराड़ी संत निरंकारी मैदान में आने की अनुमति मिली है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता डॉक्टर ईश सिंघल ने बताया कि किसान नेताओं से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है. हालांकि किसानों ने दिल्ली पुलिस के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, किसानों ने बुराड़ी जाने से इनकार कर दिया है.
4. नेपाल दौरे पर विदेश सचिव श्रृंगला, गोरखा जिले में तीन स्कूलों का उद्घाटन
सेना प्रमुख और रॉ प्रमुख के दौरे के बाद अब विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला नेपाल दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने तीन स्कूल का उद्घाटन किया है. बता दें कि यह तीनों स्कूल भारत की सहायता से निर्मित हैं.
5. नगालैंड के मोन में मिले क्रिस्टल, फैली हीरे मिलने की अफवाह
कोयले की खदान की खुदाई के दौरान हीरे मिलने की खबर फैलने के बाद पूर्वी नगालैंड के मोन इलाके में लोगों ने खुदाई शुरू कर दी है, जहां भूगर्भीय अनुसंधान ने नगालैंड में हीरे होने की संभावना जताई थी.
6. कर्नाटक का यह समुदाय सालों से कर रहा इस परंपरा का अनुसरण
कर्नाटक का कडु कुरुबा समुदाय अपनी अनोखी परंपरा का पालन करता आ रहा है. दरअसल, इस समुदाय का कोई भी सदस्य यदि गांव में मरता है तो उसे एक ही कब्र में दफन किया जाता है, यदि कोई गांव के बाहर मरता हो तो उसे इस कब्र में नहीं दफन किया जाता है.
7. शहीद जवान के परिवार को नौकरी देंगे कैप्टन अमरिंदर
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शहीद जवान सुखबीर सिंह के परिवार को 50 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है.
8. सीआरपीएफ जवानों के साथ डॉ हर्षवर्धन ने भी किया अंगदान
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 80 हजार से ज्यादा जवानों ने अपने ऑर्गन्स यानी शरीर के अंगों को दान करने की शपथ ली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जवानों के इस कार्य को प्रेरणादायक बताया है. हर्षवर्धन ने भी अंगदान की शपथ ली है.
9. तीन देशों की यात्रा पर सेशेल्स पहुंचकर जयशंकर ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज सेशेल्स के राष्ट्रपति से मुलाकात की. जयशंकर दो दिवसीय यूएई की यात्रा के बाद यहां पहुंचे थे. यह उनकी तीन देशों बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और सेशल्स की छह दिवसीय यात्रा का दूसरा चरण था, जो मंगलवार को शुरू हुआ था.
10. दो बच्चों के साथ मां ने की आत्महत्या, एक ने भागकर बचाई जान
तेलंगाना के एक गांव में मामूली विवाद के चलते एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली.