हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. नया कोरोना स्ट्रेन : गृह मंत्रालय ने नए दिशानिर्देश जारी किए, कहा- सतर्कता जरूरी
कोरोना वायरस (कोविड-19) की निगरानी को लेकर गृह मंत्रालय ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. यह दिशानिर्देश 31 जनवरी 2021 तक लागू रहेगा.
2. राहुल गांधी के विदेश दौरे पर भाजपा का बवाल
राहुल गांधी के विदेश जाने पर भाजपा ने घेरा है. सवाल ज्यादा इसलिए भी उठ रहे हैं कि आज ही कांग्रेस का स्थापना दिवस है और राहुल मौजूद नहीं हैं.
3. घातक है प्रदूषित जल : पानी जीवन नहीं मौत दे रहा, पनप रहीं बीमारियां
मनुष्य को पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए जल संचयन करना बेहद जरूरी है. इसके लिए भू और वर्षा जल संचयन भी उतना ही महत्वपूर्ण है. पेयजल की सुरक्षित प्राप्ति, वितरण और उपयोग सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन पृथ्वी पर जो संसाधन हैं, उनमें सबसे खराब तरह से इंतजाम पानी का ही है. यह मनुष्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. नवीनतम अध्ययनों के बाद चेतावनी दी गई है कि यदि स्थिति नहीं सुधरी, तो हम 2050 तक सुरक्षित पानी से पूरी तरह वंचित हो सकते हैं
4. 100वीं किसान रेल की शुरुआत, पीएम बोले- बंगाल को मिला बड़ा विकल्प
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल तक जाने वाली 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाई है. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने देश के करोड़ों किसानों को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि अगस्त में पहली किसान रेल चलाई गई थी. उन्होंने कहा कि किसान रेल से बंगाल के किसानों को बड़ा विकल्प मिला है.
5. अब निमोनिया से नहीं जाएगी बच्चों की जान, सीरम ने विकसित किया स्वदेशी टीका
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने निमोनिया का स्वदेशी टीका विकसित किया है. इस टीके का नाम न्यूमोकोकल पॉलीसैकराइड कंजुगेट है. इस टीके को वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लॉन्च किया.
6. केरल के किसान संगठन ने दिल्ली भेजे 16 टन अनानास
नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए केरल के एक किसान संगठन ने उनके लिए 16 टन अनानास भेजे हैं. प्रदर्शनकारी किसानों के बीच मुफ्त वितरण के लिए अनानास एक ट्रक से भेजे गए हैं.
7. सामान्य स्कूलों में बदलेंगे असम के मदरसे, विधानसभा में विधेयक पेश
असम सरकार में मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में मदरसा के प्रांतीयकरण (provincialisation) को रद्द करने के लिए राज्य विधानसभा में विधेयक पेश किया है. उन्होंने बताया कि इस विधेयक का मकसद शिक्षा प्रणाली में वास्तव में धर्मनिरपेक्ष पाठ्यक्रम लाना है. उन्होंने कहा कि हम इस विधेयक को प्रस्तुत करने को लेकर प्रसन्न हैं.
8. ईडी के नोटिस पर भड़के संजय राउत, कहा- महिलाओं को निशाना बनाना कायरता
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी को समन भेजा है. इस मामले पर संजय राउत ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि घर की महिलाओं को निशाना बनाना कायरता है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष को परेशान करने के लिए सीबीआई और ईडी का उपयोग कर रही है. राउत ने कहा कि हमें ईडी के नोटिस से डर नहीं है.
9. त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस ने की नगर निकाय चुनाव जल्द कराने की मांग
त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में जल्द से जल्द नगर निकाय चुनाव कराने की मांग की है. इस संबंध में त्रिपुरा कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है. त्रिपुरा कांग्रेस का कहना है कि भाजपा जानबूझकर चुनाव में देरी कर रही है. इसके लिए कांग्रेस ने रैली भी निकाली.
10. मशहूर संगीतकार ए आर रहमान की मां का चेन्नई में निधन
प्रसिद्ध संगीतकार ए आर रहमान की मां करीमा बेगम का सोमवार को चेन्नई में निधन हो गया. ए आर रहमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मां की तस्वीर साझा की. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने रहमान की मां के निधन पर शोक जताया है.