ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - बीजेपी

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 9 PM
top 10 news at 9 PM
author img

By

Published : May 31, 2021, 9:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.प्रतिनियुक्ति पर केंद्र और राज्य आमने-सामने, जानें क्या कहते हैं नियम

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय ने सोमवार को रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें अपना मुख्य सलाहकार नियुक्त कर दिया. केंद्र सरकार ने अलपन को आज दिल्ली रिपोर्ट करने को कहा था. लेकिन इसके बाद भी विवाद थमेगा, ऐसा लग नहीं रहा है. ममता ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को स्टालिन की तरह व्यवहार करने वाला बताया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि क्या केंद्र के पास राज्य के अधिकारियों को बुलाने का अधिकार है या नहीं. और दूसरा कि क्या इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं. आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

2. हिटलर, स्टालिन जैसे तानाशाहों जैसा व्यवहार कर रहे मोदी-शाह : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह हिटलर, स्टालिन जैसे तानाशाहों की तरह व्यवहार कर रहे हैं. ममता बनर्जी ने यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय को दिल्ली बुलाए जाने के प्रकरण में की है. ममता बनर्जी पहले भी कई मौकों पर केंद्रीय नेताओं के खिलाफ आक्रामक बयान दे चुकी हैं.

3. राहुल गांधी का आरोप : बीजेपी की 'जीरो वैक्सीन पॉलिसी' भारत माता के दिल में खंजर का काम कर रही

राहुल गांधी ने सोमवार को अपने एक ट्वीट के जरिए तीखे शब्दों में मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के पास 'जीरो वैक्सीन पॉलिसी' है, जो माता भारत माता के दिल में खंजर काम कर रही है.. दुखद सच. बता दें राहुल ने यह ट्वीट हिंदी भाषा में किया है.

4.Delhi Corona: ढाई महीने बाद 1 फीसदी से नीचे आई संक्रमण दर, 24 घंटे में 648 केस

दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) संक्रमण दर आज 1 फीसदी से भी नीचे आ गई है. आज यह दर 0.99 फीसदी है, जो बीते ढाई महीने में सबसे कम है. वहीं, 24 घंटे में 648 नए मामले सामने आए हैं, यह संख्या 18 मार्च के बाद से सबसे कम है. गौर करने वाली बात यह है कि आज नए मामलों के दोगुने से ज्यादा लोग कोरोना (Corona) से ठीक हुए हैं.

5.बाबा ने अक्षय कुमार का वीडियो शेयर कर ऐलोपैथ के खिलाफ युद्ध को दी धार

बाबा रामदेव ने अक्षय कुमार का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अक्षय कुमार आयुर्वेद और भारतीय नेचुरोपैथी की तारीफ कर रहे हैं.

6. प्रियंका गांधी ने निशंक को पत्र लिखा, 12वीं कक्षा की परीक्षा पर पुनर्विचार का आग्रह किया

कोरोना महामारी को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा कराने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से पुनर्विचार करने के लिए कहा है.

7.अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश, भूस्खलन से धंसी सड़क

अरुणाचल प्रदेश की राजनाधी ईटानगर के समीप सोमवार को तेज बारिश के कारण भूस्खलन हुआ. अधिकारियों ने कहा कि घटना के दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह घटना ईटानगर के पास पापु नलाह में हुई. एक स्थानीय ने भूस्खलन का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. जिसे देख कर लगता है कि भूस्खलन से सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जबकि बची सड़क से वाहनें गुजर रही हैं.

8.20 जून के बाद दिल्ली को मिलेगी स्पूतनिक, जल्दी टीका देने से बचेगी जान: सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने सोमवार को बताया कि 20 जून के बाद दिल्ली को स्पूतनिक वैक्सीन (sputnik vaccine) की सप्लाई मिल सकती है. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री के बयान पर अरविंद केजरीवाल का कहना था कि हम जल्दी से जल्दी टीका देकर ही लोगों की जान बचा सकते हैं.

9. बंगाल के मुख्य सचिव की केंद्रीय सेवा में नियुक्ति का आदेश 'अवैध' है : टीएमसी

तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को वापस बुलाने के केंद्र के आदेश से राज्य में कोविड महामारी से लड़ाई और चक्रवात यास से तबाही के बाद चल रहे राहत कार्य प्रभावित होंगे.

10. आदित्य' बनकर 'आबिद' ने की तीन शादी, खुद को बताता था इंस्पेक्टर

खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर महिला से रचाई शादी. उसके बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. महिला ने असलियत सामने आने पर मुकदमा दर्ज कराया.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.प्रतिनियुक्ति पर केंद्र और राज्य आमने-सामने, जानें क्या कहते हैं नियम

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय ने सोमवार को रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें अपना मुख्य सलाहकार नियुक्त कर दिया. केंद्र सरकार ने अलपन को आज दिल्ली रिपोर्ट करने को कहा था. लेकिन इसके बाद भी विवाद थमेगा, ऐसा लग नहीं रहा है. ममता ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को स्टालिन की तरह व्यवहार करने वाला बताया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि क्या केंद्र के पास राज्य के अधिकारियों को बुलाने का अधिकार है या नहीं. और दूसरा कि क्या इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं. आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

2. हिटलर, स्टालिन जैसे तानाशाहों जैसा व्यवहार कर रहे मोदी-शाह : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह हिटलर, स्टालिन जैसे तानाशाहों की तरह व्यवहार कर रहे हैं. ममता बनर्जी ने यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय को दिल्ली बुलाए जाने के प्रकरण में की है. ममता बनर्जी पहले भी कई मौकों पर केंद्रीय नेताओं के खिलाफ आक्रामक बयान दे चुकी हैं.

3. राहुल गांधी का आरोप : बीजेपी की 'जीरो वैक्सीन पॉलिसी' भारत माता के दिल में खंजर का काम कर रही

राहुल गांधी ने सोमवार को अपने एक ट्वीट के जरिए तीखे शब्दों में मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के पास 'जीरो वैक्सीन पॉलिसी' है, जो माता भारत माता के दिल में खंजर काम कर रही है.. दुखद सच. बता दें राहुल ने यह ट्वीट हिंदी भाषा में किया है.

4.Delhi Corona: ढाई महीने बाद 1 फीसदी से नीचे आई संक्रमण दर, 24 घंटे में 648 केस

दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) संक्रमण दर आज 1 फीसदी से भी नीचे आ गई है. आज यह दर 0.99 फीसदी है, जो बीते ढाई महीने में सबसे कम है. वहीं, 24 घंटे में 648 नए मामले सामने आए हैं, यह संख्या 18 मार्च के बाद से सबसे कम है. गौर करने वाली बात यह है कि आज नए मामलों के दोगुने से ज्यादा लोग कोरोना (Corona) से ठीक हुए हैं.

5.बाबा ने अक्षय कुमार का वीडियो शेयर कर ऐलोपैथ के खिलाफ युद्ध को दी धार

बाबा रामदेव ने अक्षय कुमार का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अक्षय कुमार आयुर्वेद और भारतीय नेचुरोपैथी की तारीफ कर रहे हैं.

6. प्रियंका गांधी ने निशंक को पत्र लिखा, 12वीं कक्षा की परीक्षा पर पुनर्विचार का आग्रह किया

कोरोना महामारी को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा कराने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से पुनर्विचार करने के लिए कहा है.

7.अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश, भूस्खलन से धंसी सड़क

अरुणाचल प्रदेश की राजनाधी ईटानगर के समीप सोमवार को तेज बारिश के कारण भूस्खलन हुआ. अधिकारियों ने कहा कि घटना के दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह घटना ईटानगर के पास पापु नलाह में हुई. एक स्थानीय ने भूस्खलन का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. जिसे देख कर लगता है कि भूस्खलन से सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जबकि बची सड़क से वाहनें गुजर रही हैं.

8.20 जून के बाद दिल्ली को मिलेगी स्पूतनिक, जल्दी टीका देने से बचेगी जान: सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने सोमवार को बताया कि 20 जून के बाद दिल्ली को स्पूतनिक वैक्सीन (sputnik vaccine) की सप्लाई मिल सकती है. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री के बयान पर अरविंद केजरीवाल का कहना था कि हम जल्दी से जल्दी टीका देकर ही लोगों की जान बचा सकते हैं.

9. बंगाल के मुख्य सचिव की केंद्रीय सेवा में नियुक्ति का आदेश 'अवैध' है : टीएमसी

तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को वापस बुलाने के केंद्र के आदेश से राज्य में कोविड महामारी से लड़ाई और चक्रवात यास से तबाही के बाद चल रहे राहत कार्य प्रभावित होंगे.

10. आदित्य' बनकर 'आबिद' ने की तीन शादी, खुद को बताता था इंस्पेक्टर

खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर महिला से रचाई शादी. उसके बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. महिला ने असलियत सामने आने पर मुकदमा दर्ज कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.