ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - farmer agitation day 8

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 9 PM
top 10 news at 9 PM
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 9:02 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 10:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि मंत्री बोले- जारी रहेगा MSP, किसानों ने कहा- वापस लें कानून, मंजूर नहीं संशोधन

कृषि कानूनों को लेकर जारी किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार और किसान यूनियन के बीच हो रही बैठक खत्म हो गई है. सात घंटे तक चली चौथे दौर की इस वार्ता में भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका. बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि एमएसपी प्रणाली जारी रहेगी. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को कानून वापस लेना होगा, संशोधन मंजूर नहीं है.

2. शुभेंदु का 'बागी' रूख बरकरार, TMC सांसद बोले- अब बातचीत नहीं होगी

टीएमसी के नाराज चल रहे नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि देश का संविधान जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता का शासन की बात कहता है. उन्होंने कहा कि वह लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे. पार्टी के वरिष्ठ सांसद सौगाता रॉय का कहना है कि उनसे जितनी बात होनी थी, हो चुकी है, आगे और उनसे कोई बातचीत नहीं होगी. अब उन पर निर्भर है कि आगे वह क्या करते हैं.

3. उर्मिला ने शिवसेना को क्यों चुना, ईटीवी भारत के दिया जवाब, कंगना पर भी रखी राय

शिवसेना में शामिल हो चुकीं मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राजनीतिक पार्टी के रूप में शिवसेना को चुनने और अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ ही अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी. बता दें, उर्मिला मांतोंडकर ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था और बाद में पार्टी छोड़ दी थी. उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से करने के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत की आलोचना की थी. शिवसेना ने राज्यपाल बीएस कोश्यारी के पास मातोंडकर का नाम विधान परिषद में राज्यपाल कोटा से नामित करने के लिए भेजा है.

4. मसालों के 'शहंशाह' धर्मपाल का चंडीगढ़ से था खास रिश्ता

सफलता की मिसाल कायम करने वाले मसाला किंग अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका तीन दिसंबर को 97 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. विभाजन के समय वह भारत आ गए थे और दिल्ली में रहने लगे थे. महाशय धर्मपाल का चंडीगढ़ से भी खास रिश्ता रहा है.

5. केंद्र और किसानों के बीच सात घंटे की मैराथन वार्ता, पांच दिसंबर को अगली बैठक

केंद्र सरकार के साथ किसान नेताओं की बैठक खत्म हुई. अगली बैठक 5 दिसंबर को होगी. सरकार और किसानों ने तकरीबन सात घंटे तक कृषि कानूनों पर मंथन किया. विज्ञान भवन में किसान नेताओं के साथ बैठक के दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आश्वस्त किया है कि सरकार एमएसपी के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगी.

6. कृषि कानूनों पर ममता की चेतावनी, कहा- नहीं झुका केंद्र तो देशव्यापी प्रदर्शन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास सिंघु बॉर्डर पर पिछले आठ दिनों से गतिरोध बना हुआ है. किसानों ने केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी अधिकार बनाने की मांग की है. इसी बीच ममता बनर्जी ने देशव्यापी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे.

7. एलएसी पर हर चुनौती से निपटने को तैयार है भारतीय नौसेना : एडमिरल करमबीर सिंह

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि नौसेना चीन समेत नौसैन्य क्षेत्र में कई तरह की चुनौतियों से अवगत है और उससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

8. पूर्व सीएम बादल ने लौटाया पद्म विभूषण, ढींडसा ने पद्म भूषण लौटाने की घोषणा की

नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पद्म विभूषण सम्मान लौटा दिया है. वहीं दूसरी ओर शिरोमणि अकाली दल (लोकतांत्रिक) के प्रमुख और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा ने कृषि कानूनों के विरोध में पद्म भूषण पुरस्कार लौटाने की घोषणा की है.

9. भोपाल गैस त्रासदी के 36 साल, पीड़ितों को पेंशन का एलान

भोपाल गैस त्रासदी पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया है कि गैस पीड़ितों की एक हजार रुपये की पेंशन फिर शुरू की जाएगी. ये पीड़ितों को ताउम्र मिलेगी. इसके अलावा यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री परिसर में फैले जहरीले कचरे को हटाया जाएगा. इस स्थान पर स्मारक बनाया जाएगा, जो पूरी दुनिया को सबक देगा.

10. इस महीने आ सकती है कोरोना की वैक्सीन, एम्स का दावा

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक खुशखबरी आई है. एम्स के निदेशक डॉ रणदीप सिंह गुलेरिया ने बताया कि देश में जल्द ही कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी. उन्होंने बताया कि इस महीने के अंत तक वैक्सीन आने की उम्मीद है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि मंत्री बोले- जारी रहेगा MSP, किसानों ने कहा- वापस लें कानून, मंजूर नहीं संशोधन

कृषि कानूनों को लेकर जारी किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार और किसान यूनियन के बीच हो रही बैठक खत्म हो गई है. सात घंटे तक चली चौथे दौर की इस वार्ता में भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका. बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि एमएसपी प्रणाली जारी रहेगी. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को कानून वापस लेना होगा, संशोधन मंजूर नहीं है.

2. शुभेंदु का 'बागी' रूख बरकरार, TMC सांसद बोले- अब बातचीत नहीं होगी

टीएमसी के नाराज चल रहे नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि देश का संविधान जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता का शासन की बात कहता है. उन्होंने कहा कि वह लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे. पार्टी के वरिष्ठ सांसद सौगाता रॉय का कहना है कि उनसे जितनी बात होनी थी, हो चुकी है, आगे और उनसे कोई बातचीत नहीं होगी. अब उन पर निर्भर है कि आगे वह क्या करते हैं.

3. उर्मिला ने शिवसेना को क्यों चुना, ईटीवी भारत के दिया जवाब, कंगना पर भी रखी राय

शिवसेना में शामिल हो चुकीं मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राजनीतिक पार्टी के रूप में शिवसेना को चुनने और अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ ही अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी. बता दें, उर्मिला मांतोंडकर ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था और बाद में पार्टी छोड़ दी थी. उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से करने के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत की आलोचना की थी. शिवसेना ने राज्यपाल बीएस कोश्यारी के पास मातोंडकर का नाम विधान परिषद में राज्यपाल कोटा से नामित करने के लिए भेजा है.

4. मसालों के 'शहंशाह' धर्मपाल का चंडीगढ़ से था खास रिश्ता

सफलता की मिसाल कायम करने वाले मसाला किंग अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका तीन दिसंबर को 97 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. विभाजन के समय वह भारत आ गए थे और दिल्ली में रहने लगे थे. महाशय धर्मपाल का चंडीगढ़ से भी खास रिश्ता रहा है.

5. केंद्र और किसानों के बीच सात घंटे की मैराथन वार्ता, पांच दिसंबर को अगली बैठक

केंद्र सरकार के साथ किसान नेताओं की बैठक खत्म हुई. अगली बैठक 5 दिसंबर को होगी. सरकार और किसानों ने तकरीबन सात घंटे तक कृषि कानूनों पर मंथन किया. विज्ञान भवन में किसान नेताओं के साथ बैठक के दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आश्वस्त किया है कि सरकार एमएसपी के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगी.

6. कृषि कानूनों पर ममता की चेतावनी, कहा- नहीं झुका केंद्र तो देशव्यापी प्रदर्शन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास सिंघु बॉर्डर पर पिछले आठ दिनों से गतिरोध बना हुआ है. किसानों ने केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी अधिकार बनाने की मांग की है. इसी बीच ममता बनर्जी ने देशव्यापी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे.

7. एलएसी पर हर चुनौती से निपटने को तैयार है भारतीय नौसेना : एडमिरल करमबीर सिंह

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि नौसेना चीन समेत नौसैन्य क्षेत्र में कई तरह की चुनौतियों से अवगत है और उससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

8. पूर्व सीएम बादल ने लौटाया पद्म विभूषण, ढींडसा ने पद्म भूषण लौटाने की घोषणा की

नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पद्म विभूषण सम्मान लौटा दिया है. वहीं दूसरी ओर शिरोमणि अकाली दल (लोकतांत्रिक) के प्रमुख और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा ने कृषि कानूनों के विरोध में पद्म भूषण पुरस्कार लौटाने की घोषणा की है.

9. भोपाल गैस त्रासदी के 36 साल, पीड़ितों को पेंशन का एलान

भोपाल गैस त्रासदी पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया है कि गैस पीड़ितों की एक हजार रुपये की पेंशन फिर शुरू की जाएगी. ये पीड़ितों को ताउम्र मिलेगी. इसके अलावा यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री परिसर में फैले जहरीले कचरे को हटाया जाएगा. इस स्थान पर स्मारक बनाया जाएगा, जो पूरी दुनिया को सबक देगा.

10. इस महीने आ सकती है कोरोना की वैक्सीन, एम्स का दावा

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक खुशखबरी आई है. एम्स के निदेशक डॉ रणदीप सिंह गुलेरिया ने बताया कि देश में जल्द ही कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी. उन्होंने बताया कि इस महीने के अंत तक वैक्सीन आने की उम्मीद है.

Last Updated : Dec 3, 2020, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.