ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- ममता का बड़ा हमला, कहा- सरकार को अस्थिर करने की ताक में केंद्र

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बार फिर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि चक्रवात यास से प्रभावित होने के बाद केंद्र की ओर से कोई आर्थिक मदद नहीं दी गई है.

2- महाराष्ट्र : पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 10 घायल

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पटाखा बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण धमाका हो गया. धमाके के झटके 10-15 किमी के दायरे में महसूस किए गए. सूचना मिलने पर प्रशासन और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है.

3- 'क्या सोनिया, राहुल और प्रियंका ने कोरोना का टीका लगवाया', पार्टी ने दिया ये जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना का टीका लगवाया या नहीं. ये सवाल भारतीय जनता पार्टी ने पूछा था. आज कांग्रेस पार्टी ने इसकी आधिकारिक जानकारी दी. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा बेफिजूल का सवाल पूछती रहती है. बेहतर होगा कि वह हर दिन एक करोड़ लोगों को टीका उपलब्ध करवाने पर ध्यान केंद्रित करे. टीका लगवाने पर कांग्रेस ने दिया ये जवाब.

4- सीरम ने सिंतबर में कोरोना की नई वैक्सीन 'कोवावैक्स' को पेश करने की जताई उम्मीद

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने सितंबर तक देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन (Corona Virus Vaccine) 'कोवावैक्स' (Covavax) को पेश करने की उम्मीद जताई है.

5- बंगाल में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल, मुख्य सड़कों पर जलभराव

पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे कोलकाता के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक अधिक बारिश की संभावना जताई है.

6- राउत की धमकी- अभी 'प्रसाद' मिला है, ऐसा ना हो देनी पड़े 'शिव भोजन थाली'

शिवसेना के विधायक सदा सरवणकर ने कहा था कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि भाजपा के कार्यकर्ता शिवसेना भवन में तोड़फोड़ करने आ रहे हैं.

7- कांग्रेस के बयान पर शिवसेना ने पूछा- क्या मध्यावधि चुनाव कराने की है योजना

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के बयान के बाद शिवसेना (Shiv Sena) ने भी प्रतिक्रिया दी है. शिवसेना ने कहा कि 2024 के चुनाव अभी बहुत दूर हैं. साथ ही पूछा कि क्या मध्यावधि चुनाव (Mid Term Elections) कराने की कोई योजना है. पढ़ें पूरी खबर.

8- अहमदाबाद : हवाई अड्डे पर सफाईकर्मी को मिला 750 अमेरिकी डॉलर से भरा बैग, यात्री को लौटाया

अहमदाबाद के वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाउसकीपिंग स्टाफ के एक सदस्य को सफाई के दौरान 750 अमेरिकी डॉलर से भरा बैग मिला, जिसे उसने सीआईएसएफ कर्मियों को सौंप दिया. सीसीटीवी फुटेज की मदद से बैग के मालिक का पता लगा उसे बैग वापस कर दिया गया.

9- बनिहाल-काजीगुंड सुरंग के माध्यम से यातायात का दो घंटे का परीक्षण सफल: अधिकारी

​जम्मू कश्मीर में बनिहाल काजीगुंड (Banihal Qazigund) चार लेन वाले दोहरे सुरंग मार्ग में परीक्षण के तौर पर दो घंटे तक यातायात का सफलतापूर्वक परिचालन किया गया. यह सुरंग साढ़े आठ किलोमीटर लंबी है और इसके निर्माण में 2100 करोड़ रुपये की लागत आई है.

10- अदालत ने फिल्मकार आयशा सुल्ताना की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

लक्षद्वीप पुलिस ने आयशा सुल्ताना के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया है. इसको लेकर आयशा सुल्ताना ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की जिस पर केरल उच्च न्यायालय ने आदेश सुरक्षित रख लिया है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- ममता का बड़ा हमला, कहा- सरकार को अस्थिर करने की ताक में केंद्र

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बार फिर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि चक्रवात यास से प्रभावित होने के बाद केंद्र की ओर से कोई आर्थिक मदद नहीं दी गई है.

2- महाराष्ट्र : पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 10 घायल

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पटाखा बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण धमाका हो गया. धमाके के झटके 10-15 किमी के दायरे में महसूस किए गए. सूचना मिलने पर प्रशासन और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है.

3- 'क्या सोनिया, राहुल और प्रियंका ने कोरोना का टीका लगवाया', पार्टी ने दिया ये जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना का टीका लगवाया या नहीं. ये सवाल भारतीय जनता पार्टी ने पूछा था. आज कांग्रेस पार्टी ने इसकी आधिकारिक जानकारी दी. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा बेफिजूल का सवाल पूछती रहती है. बेहतर होगा कि वह हर दिन एक करोड़ लोगों को टीका उपलब्ध करवाने पर ध्यान केंद्रित करे. टीका लगवाने पर कांग्रेस ने दिया ये जवाब.

4- सीरम ने सिंतबर में कोरोना की नई वैक्सीन 'कोवावैक्स' को पेश करने की जताई उम्मीद

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने सितंबर तक देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन (Corona Virus Vaccine) 'कोवावैक्स' (Covavax) को पेश करने की उम्मीद जताई है.

5- बंगाल में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल, मुख्य सड़कों पर जलभराव

पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे कोलकाता के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक अधिक बारिश की संभावना जताई है.

6- राउत की धमकी- अभी 'प्रसाद' मिला है, ऐसा ना हो देनी पड़े 'शिव भोजन थाली'

शिवसेना के विधायक सदा सरवणकर ने कहा था कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि भाजपा के कार्यकर्ता शिवसेना भवन में तोड़फोड़ करने आ रहे हैं.

7- कांग्रेस के बयान पर शिवसेना ने पूछा- क्या मध्यावधि चुनाव कराने की है योजना

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के बयान के बाद शिवसेना (Shiv Sena) ने भी प्रतिक्रिया दी है. शिवसेना ने कहा कि 2024 के चुनाव अभी बहुत दूर हैं. साथ ही पूछा कि क्या मध्यावधि चुनाव (Mid Term Elections) कराने की कोई योजना है. पढ़ें पूरी खबर.

8- अहमदाबाद : हवाई अड्डे पर सफाईकर्मी को मिला 750 अमेरिकी डॉलर से भरा बैग, यात्री को लौटाया

अहमदाबाद के वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाउसकीपिंग स्टाफ के एक सदस्य को सफाई के दौरान 750 अमेरिकी डॉलर से भरा बैग मिला, जिसे उसने सीआईएसएफ कर्मियों को सौंप दिया. सीसीटीवी फुटेज की मदद से बैग के मालिक का पता लगा उसे बैग वापस कर दिया गया.

9- बनिहाल-काजीगुंड सुरंग के माध्यम से यातायात का दो घंटे का परीक्षण सफल: अधिकारी

​जम्मू कश्मीर में बनिहाल काजीगुंड (Banihal Qazigund) चार लेन वाले दोहरे सुरंग मार्ग में परीक्षण के तौर पर दो घंटे तक यातायात का सफलतापूर्वक परिचालन किया गया. यह सुरंग साढ़े आठ किलोमीटर लंबी है और इसके निर्माण में 2100 करोड़ रुपये की लागत आई है.

10- अदालत ने फिल्मकार आयशा सुल्ताना की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

लक्षद्वीप पुलिस ने आयशा सुल्ताना के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया है. इसको लेकर आयशा सुल्ताना ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की जिस पर केरल उच्च न्यायालय ने आदेश सुरक्षित रख लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.