ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राहुल गांधी के विदेश दौरे पर भाजपा का बवाल

राहुल गांधी के विदेश जाने पर भाजपा ने घेरा है. सवाल ज्यादा इसलिए भी उठ रहे हैं कि आज ही कांग्रेस का स्थापना दिवस है और राहुल मौजूद नहीं हैं.

2. डाक टिकट पर डॉन : यूपी में छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी का डाक टिकट जारी

डाक टिकट पर क्या गुंडों-माफिया के फोटो भी छप सकते हैं. जवाब हां है, क्योंकि व्यवस्था में खामी हो तो ऐसा होना संभव है. कुछ इसी तरह का कारनामा कानपुर के प्रधान डाकघर में देखने को मिला, जहां बगैर जांच-पड़ताल किए माफिया डान छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी के डाक टिकट जारी कर दिए गए.

3. पीएम मोदी ने की नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत

दिल्ली में ‘एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन' पर ‘नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड' सेवा पूरी तरह से शुरू होने से देश के किसी भी भाग से जारी किए गए ‘रुपे-डेबिट कार्ड' का इस्तेमाल यात्रा के लिए किया जा सकता है.

4. ICC Awards of the Decade: विराट और पेरी बने क्रिकेटर ऑफ द डेकेड, धोनी को मिला ये अवॉर्ड

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में मिला कर इस दशक में 20,396 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन बनाए हैं. ये किसी भी अन्य खिलाड़ी के मुकाबले सबसे ज्यादा है.

5. कृषि कानूनों पर 31 दिसंबर को केरल विधानसभा का विशेष सत्र, राज्यपाल ने दी मंजूरी

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आखिरकार केरल सरकार के उस प्रस्ताव पर सहमति दे दी है, जिसमें राज्यपाल से केंद्र द्वारा पारित कृषि कानूनों को लेकर एक दिन का विशेष विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति मांगी गई थी.

6. शिक्षण संस्थान में बदलेंगे असम के मदरसे, विधानसभा में विधेयक पेश

असम सरकार में मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में मदरसा के प्रांतीयकरण (provincialisation) को रद्द करने के लिए राज्य विधानसभा में विधेयक पेश किया है.

7. सरकार को किसान मुद्दे पर संसद का एक विशेष सत्र बुलाना चाहिए : वेणुगोपाल

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मांग की कि सरकार को किसान मुद्दे पर संसद का एक विशेष सत्र बुलाना चाहिए.

8. ईडी के नोटिस पर भड़के संजय राउत, कहा- महिलाओं को निशाना बनाना कायरता

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी को समन भेजा है. इस मामले पर संजय राउत ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि घर की महिलाओं को निशाना बनाना कायरता है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष को परेशान करने के लिए सीबीआई और ईडी का उपयोग कर रही है. राउत ने कहा कि हमें ईडी के नोटिस से डर नहीं है.

9 . 2025 तक 25 से ज्यादा शहरों में मेट्रो सेवा देने का लक्ष्य : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम-बोटेनिकल गार्डेन) पर भारत की पहली चालक रहित ट्रेन परिचालन सेवा को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से भारत में परिवहन और यातायात के एक नए युग का सूत्रपात होगा. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि 2025 तक 25 मेट्रो चलाने का लक्ष्य है.

10. मशहूर संगीतकार ए आर रहमान की मां का चेन्नई में निधन

प्रसिद्ध संगीतकार ए आर रहमान की मां करीमा बेगम का सोमवार को चेन्नई में निधन हो गया. ए आर रहमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मां की तस्वीर साझा की. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने रहमान की मां के निधन पर शोक जताया है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राहुल गांधी के विदेश दौरे पर भाजपा का बवाल

राहुल गांधी के विदेश जाने पर भाजपा ने घेरा है. सवाल ज्यादा इसलिए भी उठ रहे हैं कि आज ही कांग्रेस का स्थापना दिवस है और राहुल मौजूद नहीं हैं.

2. डाक टिकट पर डॉन : यूपी में छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी का डाक टिकट जारी

डाक टिकट पर क्या गुंडों-माफिया के फोटो भी छप सकते हैं. जवाब हां है, क्योंकि व्यवस्था में खामी हो तो ऐसा होना संभव है. कुछ इसी तरह का कारनामा कानपुर के प्रधान डाकघर में देखने को मिला, जहां बगैर जांच-पड़ताल किए माफिया डान छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी के डाक टिकट जारी कर दिए गए.

3. पीएम मोदी ने की नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत

दिल्ली में ‘एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन' पर ‘नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड' सेवा पूरी तरह से शुरू होने से देश के किसी भी भाग से जारी किए गए ‘रुपे-डेबिट कार्ड' का इस्तेमाल यात्रा के लिए किया जा सकता है.

4. ICC Awards of the Decade: विराट और पेरी बने क्रिकेटर ऑफ द डेकेड, धोनी को मिला ये अवॉर्ड

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में मिला कर इस दशक में 20,396 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन बनाए हैं. ये किसी भी अन्य खिलाड़ी के मुकाबले सबसे ज्यादा है.

5. कृषि कानूनों पर 31 दिसंबर को केरल विधानसभा का विशेष सत्र, राज्यपाल ने दी मंजूरी

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आखिरकार केरल सरकार के उस प्रस्ताव पर सहमति दे दी है, जिसमें राज्यपाल से केंद्र द्वारा पारित कृषि कानूनों को लेकर एक दिन का विशेष विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति मांगी गई थी.

6. शिक्षण संस्थान में बदलेंगे असम के मदरसे, विधानसभा में विधेयक पेश

असम सरकार में मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में मदरसा के प्रांतीयकरण (provincialisation) को रद्द करने के लिए राज्य विधानसभा में विधेयक पेश किया है.

7. सरकार को किसान मुद्दे पर संसद का एक विशेष सत्र बुलाना चाहिए : वेणुगोपाल

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मांग की कि सरकार को किसान मुद्दे पर संसद का एक विशेष सत्र बुलाना चाहिए.

8. ईडी के नोटिस पर भड़के संजय राउत, कहा- महिलाओं को निशाना बनाना कायरता

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी को समन भेजा है. इस मामले पर संजय राउत ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि घर की महिलाओं को निशाना बनाना कायरता है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष को परेशान करने के लिए सीबीआई और ईडी का उपयोग कर रही है. राउत ने कहा कि हमें ईडी के नोटिस से डर नहीं है.

9 . 2025 तक 25 से ज्यादा शहरों में मेट्रो सेवा देने का लक्ष्य : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम-बोटेनिकल गार्डेन) पर भारत की पहली चालक रहित ट्रेन परिचालन सेवा को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से भारत में परिवहन और यातायात के एक नए युग का सूत्रपात होगा. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि 2025 तक 25 मेट्रो चलाने का लक्ष्य है.

10. मशहूर संगीतकार ए आर रहमान की मां का चेन्नई में निधन

प्रसिद्ध संगीतकार ए आर रहमान की मां करीमा बेगम का सोमवार को चेन्नई में निधन हो गया. ए आर रहमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मां की तस्वीर साझा की. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने रहमान की मां के निधन पर शोक जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.