ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 pm
top 10 news at 7 pm
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 7:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि कानूनों के खिलाफ 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. शुक्रवार को किसानों ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि गुरुवार की बैठक में किसानों ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने को कहा. किसानों ने कहा कि 5 दिसंबर को देशभर में पीएम मोदी के पुतले जलाएंगे. भारतीय किसान यूनियन (लोखोवाल) के महासचिव एचएस लोखोवाल ने कहा कि उन्होंने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.

2. चीन के साथ एलएसी गतिरोध के बीच भारत ने 'दागी' 10 आकाश मिसाइलें

लद्दाख में भारत-चीन के बीच विगत मई माह से ही गतिरोध बना हुआ है. सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के तनाव के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी वायु सेना से खतरा बना हुआ है. इसी बीच भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने लगभग 10 आकाश मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है.

3. कृषि कानूनों पर किसान संघ ने सुझाए संशोधन, आंदोलन खत्म करने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने अपने संबोधन में कहा है कि हमारा यह प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है, तो हम विरोध जारी रखेंगे. देखते हैं शनिवार की बैठक में क्या होता है.

4. चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर तैनात किए जाएंगे 25 हजार सैनिक

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) की सुरक्षा के लिए चीन और पाकिस्तान व्यापक स्तर पर सहयोग कर रहे हैं. इसके तहत दोनों देश करीबन 25,000 सैनिकों को चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर तैनात करेंगे. सुरक्षाबलों के साथ तोपखाने भी तैनात किए जाएंगे, ताकि पाक अधिकृत कश्मीर के विवादित क्षेत्र के माध्यम से भारतीय सीमा के पास बनी बुनियादी ढांचा परियोजना को सुरक्षित किया जा सके.

5. कोरोना महामारी के दौर में देश की आंतरिक सुरक्षा पर भी सवाल : गुलाम नबी आजाद

पीएम मोदी ने आज कोरोना महामारी के मद्देनजर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी से देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है. आजाद ने कहा कि नीति निर्माताओं को चुनौतियों का समाधान करना चाहिए.

6. कनाडा को भारत की दो टूक- किसान आंदोलन आंतरिक मामला, ट्रूडो की टिप्पणी अस्वीकार्य

भारत ने किसानों के आंदोलन पर ट्रूडो व अन्य नेताओं की टिप्पणी को लेकर कनाडाई उच्चायुक्त को तलब किया है. भारत ने दो टूक कहा है कि किसान आंदोलन देश का आंतरिक मामला है, ऐसे में ट्रूडो की टिप्पणी अस्वीकार्य हस्तक्षेप है.

7. बेअंत सिंह हत्या मामला, कोर्ट ने दोषी की सजा पर सरकार से मांगा जवाब

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोना को मौत की सजा देने पर प्रतिक्रिया देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 15 दिनों का समय दिया है.

8. आंध्र प्रदेश : विधानसभा स्पीकर ने निलंबित किए तेलुगू देशम पार्टी के 10 विधायक

आंध्र प्रदेश विधानसभा के शीत सत्र के आज अंतिम दिन सदन की कार्यवाही में अवरोध डालने पर तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के 10 विधायकों को निलंबित कर दिया गया. विधायकों पर लगातार पांचवे दिन यह कार्रवाई की गई. विधायकों के निलंबन के विरोध में तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू समेत पार्टी के दूसरे नेताओं ने विधानसभा से बहिर्गमन किया.

9. जीएचएमसी चुनाव : राज्य निर्वाचन आयोग के परिपत्र पर हाईकोर्ट की रोक

तेलंगाना उच्च न्यायालय ने राज्य के निर्वाचन आयोग के उस परिपत्र पर रोक लगा दी जिसमें चुनाव में मानक स्वास्तिक चिह्न के अलावा अन्य चिह्न वाले मतपत्रों की गिनती को भी मान्यता दी गई थी.

10. किसान आंदोलन : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसानों से बात कर दिया समर्थन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिंघु बॉर्डर पर विरोध जता रहे किसानों से फोन पर संपर्क में हैं. यही नहीं ममता ने तृणमूल कांग्रेस की ओर से एकजुटता दिखाने के लिए तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर भेजा है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि कानूनों के खिलाफ 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. शुक्रवार को किसानों ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि गुरुवार की बैठक में किसानों ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने को कहा. किसानों ने कहा कि 5 दिसंबर को देशभर में पीएम मोदी के पुतले जलाएंगे. भारतीय किसान यूनियन (लोखोवाल) के महासचिव एचएस लोखोवाल ने कहा कि उन्होंने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.

2. चीन के साथ एलएसी गतिरोध के बीच भारत ने 'दागी' 10 आकाश मिसाइलें

लद्दाख में भारत-चीन के बीच विगत मई माह से ही गतिरोध बना हुआ है. सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के तनाव के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी वायु सेना से खतरा बना हुआ है. इसी बीच भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने लगभग 10 आकाश मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है.

3. कृषि कानूनों पर किसान संघ ने सुझाए संशोधन, आंदोलन खत्म करने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने अपने संबोधन में कहा है कि हमारा यह प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है, तो हम विरोध जारी रखेंगे. देखते हैं शनिवार की बैठक में क्या होता है.

4. चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर तैनात किए जाएंगे 25 हजार सैनिक

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) की सुरक्षा के लिए चीन और पाकिस्तान व्यापक स्तर पर सहयोग कर रहे हैं. इसके तहत दोनों देश करीबन 25,000 सैनिकों को चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर तैनात करेंगे. सुरक्षाबलों के साथ तोपखाने भी तैनात किए जाएंगे, ताकि पाक अधिकृत कश्मीर के विवादित क्षेत्र के माध्यम से भारतीय सीमा के पास बनी बुनियादी ढांचा परियोजना को सुरक्षित किया जा सके.

5. कोरोना महामारी के दौर में देश की आंतरिक सुरक्षा पर भी सवाल : गुलाम नबी आजाद

पीएम मोदी ने आज कोरोना महामारी के मद्देनजर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी से देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है. आजाद ने कहा कि नीति निर्माताओं को चुनौतियों का समाधान करना चाहिए.

6. कनाडा को भारत की दो टूक- किसान आंदोलन आंतरिक मामला, ट्रूडो की टिप्पणी अस्वीकार्य

भारत ने किसानों के आंदोलन पर ट्रूडो व अन्य नेताओं की टिप्पणी को लेकर कनाडाई उच्चायुक्त को तलब किया है. भारत ने दो टूक कहा है कि किसान आंदोलन देश का आंतरिक मामला है, ऐसे में ट्रूडो की टिप्पणी अस्वीकार्य हस्तक्षेप है.

7. बेअंत सिंह हत्या मामला, कोर्ट ने दोषी की सजा पर सरकार से मांगा जवाब

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोना को मौत की सजा देने पर प्रतिक्रिया देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 15 दिनों का समय दिया है.

8. आंध्र प्रदेश : विधानसभा स्पीकर ने निलंबित किए तेलुगू देशम पार्टी के 10 विधायक

आंध्र प्रदेश विधानसभा के शीत सत्र के आज अंतिम दिन सदन की कार्यवाही में अवरोध डालने पर तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के 10 विधायकों को निलंबित कर दिया गया. विधायकों पर लगातार पांचवे दिन यह कार्रवाई की गई. विधायकों के निलंबन के विरोध में तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू समेत पार्टी के दूसरे नेताओं ने विधानसभा से बहिर्गमन किया.

9. जीएचएमसी चुनाव : राज्य निर्वाचन आयोग के परिपत्र पर हाईकोर्ट की रोक

तेलंगाना उच्च न्यायालय ने राज्य के निर्वाचन आयोग के उस परिपत्र पर रोक लगा दी जिसमें चुनाव में मानक स्वास्तिक चिह्न के अलावा अन्य चिह्न वाले मतपत्रों की गिनती को भी मान्यता दी गई थी.

10. किसान आंदोलन : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसानों से बात कर दिया समर्थन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिंघु बॉर्डर पर विरोध जता रहे किसानों से फोन पर संपर्क में हैं. यही नहीं ममता ने तृणमूल कांग्रेस की ओर से एकजुटता दिखाने के लिए तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.