ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 कृषि कानून गतिरोध : समिति के सामने पेश होने से किसानों का इनकार

किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा है कि हमने कल ही कहा था कि हम ऐसी किसी समिति के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे. हमारा आंदोलन हमेशा की तरह आगे बढ़ेगा. इस समिति के सभी सदस्य सरकार समर्थक हैं और सरकार के कानूनों को सही ठहरा रहे हैं.

2. कृषि कानूनों को लागू करने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, चार सदस्यीय कमेटी का गठन

उच्चतम न्यायालय ने कृषि कानूनों को लागू करने पर रोक लगा दी है. साथ ही किसानों के साथ बातचीत करने के लिए एक समिति गठित की है. शीर्ष अदालत के फैसले के बाद किसान यूनियनों में से एक की ओर से पेश हुए वकील एपी सिंह ने कहा कि कोई भी बुजुर्ग, महिला या बच्चे विरोध प्रदर्शन में भाग नहीं लेंगे.

3. कोवैक्सीन की सप्लाई ब्राजील में भी करेगी भारत बायोटेक, हुआ समझौता

कोरोना महामारी से बचाव का टीका बना रही कंपनी- भारत बायोटेक ने कहा है कि कंपनी द्वारा विकसित कोवैक्सीन की सप्लाई ब्राजील में भी की जाएगी.

4. जानें, 16 जनवरी से शुरू हो रहे टीकाकरण में किस राज्य को मिलेगी कितनी खुराक

कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से रवाना हुई. कोविशील्ड वैक्सीन ले जाने वाले तीन ट्रक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचे. हवाई अड्डे से वैक्सीन की खुराक देश के विभिन्न स्थानों पर भेजी जा रही है. वैक्सीन को तीन डिग्री तापमान में रखकर पुणे से दिल्ली के लिए भेजा गया.

5. भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 55 लाख डोज खरीदेगी सरकार : स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में आगामी 16 जनवरी से कोरोना महामारी से बचाव को लेकर टीकाकरण की तैयारियां की जा रही हैं. इन तैयारियों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि पूरे विश्व में हालात चिंताजनक हैं, ऐसे में देश में अभी भी सतर्कता बरते जाने की जरूरत है.

6. निजी बीमा कंपनियों के आगे नतमस्तक पुलिस प्रशासन

उत्तर प्रदेश ही नहीं, देश के कई राज्यों में वाहन चोरी के सुनियोजित गोरखधंधे से जुड़े कई खुलासे हो चुके हैं. देश में हजारों लग्जरी गाड़ियां बरामद हुईं हैं. कुछ प्यादे सलाखों के पीछे भी पहुंचे, लेकिन कभी भी किसी मामले में राज्य की पुलिस के हाथ उन लोगों तक नहीं पहुंचे, जो इस गोरखधंधे के लिए जिम्मेदार हैं.

7. बर्फीले मौसम में भी चीन सीमा पर डटे हैं जवान, BRO लिपुलेख सड़क खोलने में जुटा

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी के चलते चीन बॉर्डर लिपुलेख से कालापानी तक का इलाका 4 से 6 फीट बर्फ से ढक गया है. इस मार्ग को खोलने का जिम्मा बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के पास है. लिपुलेख बॉर्डर से कालापानी तक जगह-जगह बीआरओ के कर्मचारी मार्ग को खोलने में जुटे हुए हैं.

8. सीबीआई के सामने पेश हुए कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष डीके शिवकुमार मंगलवार को सीबीआई अधिकारियों के सामने पेश हुए. बीते पांच अक्टूबर को सीबीआई अधिकारियों ने डीके शिवकुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. साथ ही उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के 13 अन्य ठिकानों पर छापे मारे थे.

9. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव : द्रमुक सतर्क, व्यापक प्रचार अभियान की तैयारी

तमिलनाडु में अप्रैल और मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. चुनाव आयोग के साथ राज्य के राजनीतिक दलों ने भी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. पिछले एक दशक से राज्य की सत्ता से बाहर द्रमुक इस बार चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए पार्टी मतदाताओं को रिझाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है

10. टीआरपी रेटिंग्स से जुड़ी समिति ने केंद्र को सौंपी रिपोर्ट, जांच के बाद कार्रवाई : जावड़ेकर

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि मंत्रालय ने 4 नवंबर, 2020 को टीआरपी रेटिंग्स पर एक समिति बनाई थी. समिति ने आज रिपोर्ट पेश की है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 कृषि कानून गतिरोध : समिति के सामने पेश होने से किसानों का इनकार

किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा है कि हमने कल ही कहा था कि हम ऐसी किसी समिति के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे. हमारा आंदोलन हमेशा की तरह आगे बढ़ेगा. इस समिति के सभी सदस्य सरकार समर्थक हैं और सरकार के कानूनों को सही ठहरा रहे हैं.

2. कृषि कानूनों को लागू करने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, चार सदस्यीय कमेटी का गठन

उच्चतम न्यायालय ने कृषि कानूनों को लागू करने पर रोक लगा दी है. साथ ही किसानों के साथ बातचीत करने के लिए एक समिति गठित की है. शीर्ष अदालत के फैसले के बाद किसान यूनियनों में से एक की ओर से पेश हुए वकील एपी सिंह ने कहा कि कोई भी बुजुर्ग, महिला या बच्चे विरोध प्रदर्शन में भाग नहीं लेंगे.

3. कोवैक्सीन की सप्लाई ब्राजील में भी करेगी भारत बायोटेक, हुआ समझौता

कोरोना महामारी से बचाव का टीका बना रही कंपनी- भारत बायोटेक ने कहा है कि कंपनी द्वारा विकसित कोवैक्सीन की सप्लाई ब्राजील में भी की जाएगी.

4. जानें, 16 जनवरी से शुरू हो रहे टीकाकरण में किस राज्य को मिलेगी कितनी खुराक

कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से रवाना हुई. कोविशील्ड वैक्सीन ले जाने वाले तीन ट्रक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचे. हवाई अड्डे से वैक्सीन की खुराक देश के विभिन्न स्थानों पर भेजी जा रही है. वैक्सीन को तीन डिग्री तापमान में रखकर पुणे से दिल्ली के लिए भेजा गया.

5. भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 55 लाख डोज खरीदेगी सरकार : स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में आगामी 16 जनवरी से कोरोना महामारी से बचाव को लेकर टीकाकरण की तैयारियां की जा रही हैं. इन तैयारियों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि पूरे विश्व में हालात चिंताजनक हैं, ऐसे में देश में अभी भी सतर्कता बरते जाने की जरूरत है.

6. निजी बीमा कंपनियों के आगे नतमस्तक पुलिस प्रशासन

उत्तर प्रदेश ही नहीं, देश के कई राज्यों में वाहन चोरी के सुनियोजित गोरखधंधे से जुड़े कई खुलासे हो चुके हैं. देश में हजारों लग्जरी गाड़ियां बरामद हुईं हैं. कुछ प्यादे सलाखों के पीछे भी पहुंचे, लेकिन कभी भी किसी मामले में राज्य की पुलिस के हाथ उन लोगों तक नहीं पहुंचे, जो इस गोरखधंधे के लिए जिम्मेदार हैं.

7. बर्फीले मौसम में भी चीन सीमा पर डटे हैं जवान, BRO लिपुलेख सड़क खोलने में जुटा

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी के चलते चीन बॉर्डर लिपुलेख से कालापानी तक का इलाका 4 से 6 फीट बर्फ से ढक गया है. इस मार्ग को खोलने का जिम्मा बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के पास है. लिपुलेख बॉर्डर से कालापानी तक जगह-जगह बीआरओ के कर्मचारी मार्ग को खोलने में जुटे हुए हैं.

8. सीबीआई के सामने पेश हुए कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष डीके शिवकुमार मंगलवार को सीबीआई अधिकारियों के सामने पेश हुए. बीते पांच अक्टूबर को सीबीआई अधिकारियों ने डीके शिवकुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. साथ ही उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के 13 अन्य ठिकानों पर छापे मारे थे.

9. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव : द्रमुक सतर्क, व्यापक प्रचार अभियान की तैयारी

तमिलनाडु में अप्रैल और मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. चुनाव आयोग के साथ राज्य के राजनीतिक दलों ने भी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. पिछले एक दशक से राज्य की सत्ता से बाहर द्रमुक इस बार चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए पार्टी मतदाताओं को रिझाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है

10. टीआरपी रेटिंग्स से जुड़ी समिति ने केंद्र को सौंपी रिपोर्ट, जांच के बाद कार्रवाई : जावड़ेकर

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि मंत्रालय ने 4 नवंबर, 2020 को टीआरपी रेटिंग्स पर एक समिति बनाई थी. समिति ने आज रिपोर्ट पेश की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.