हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1- भारत की पड़ोसी देशों के साथ कूटनीति और रणनीति पर गहराया संकट
मॉरीशस और श्रीलंका में हुए हालिया घटनाक्रमों से इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत के रणनीतिक सहयोग आगे बढ़ने के प्रयासों को झटका लग सकता है. दरअसल, श्रीलंका ने भारत के साथ एक बंदरगाह समझौते को रद्द कर दिया है, जबकि चीन ने मॉरीशस के साथ एक मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) लागू किया है. पढ़िए, वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की विशेष रिपोर्ट...
2- ग्रेटा थनबर्ग का FIR में नाम नहीं, 'टूल किट' के लेखकों पर केस दर्ज : दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की खबर का खंडन किया है. बता दें, ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन को लेकर बुधवार को ट्वीट किया था. जिसके बाद से भारत में काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. पढ़ें विस्तार से...
3- भाजपा दंगे चाहती है, हम शांति चाहते हैं : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि भाजपा दंगे चाहती है. कोलकाता में एक कार्यक्रम में ममता ने नारा दिया कि भापजा नहीं चाहिए! दंगा नहीं चाहिए! साथ ही ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई पार्टी टीएमसी का विकल्प नहीं बन सकती है.
4- महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने पद से दिया इस्तीफा
महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि नाना पटोले को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
5- केरल में नड्डा बोले- राजस्व घाटे के लिए केंद्र ने रखी अलग राशि
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा केरल दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार केरल के विकास पर ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में हुए राजस्व घाटे के लिए अलग से राशि रखी है.
6- कौन हैं म्यांमार में सैन्य तख्तापलट करने वाले जनरल मिन, जानें
म्यांमार में पिछले 10 सालों से जो कुछ हो रहा था, सैन्य तख्तापलट उसकी परिणति है. यह फैसला कमांडर-इन-चीफ मिन आंग ह्लाइंग ने लिया है. मिन पिछले साल ही रिटायर होने वाले थे, लेकिन उन्होंने त्याग पत्र नहीं दिया. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह लंबे समय तक सत्ता में बने रह सकते हैं. आइए जानते हैं कौन हैं मिन आंग, जिन्होंने दुनिया की परवाह किए बिना ही ऐसे सख्त फैसले लिए.
7- स्वास्थ्यकर्मियों को 13 फरवरी से दी जाएगी कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज
नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी.के. पॉल ने गुरुवार को बताया कि देशभर में स्वास्थ्यकर्मियों को 13 फरवरी से कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी. उन्होंने बताया कि अब तक स्वास्थ्यकर्मियों को पहला डोज दिया गया है.
8- आईआईटी मद्रास के इंजीनियर सॉफ्टवेयर से चिन्हित करेंगे 'एक्सीडेंट प्वाइंट'
दुर्घटना से देर भली...ये कहावत तो सबने सुनी है, लेकिन इसके बाद भी सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी क्यों हो रही है. क्यों कभी तेज गति तो कभी लापरवाही के कारण हादसे हो रहे हैं. राजस्थान के अलवर जिले में हर साल सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं. प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए हादसों को रोकने के लिए आईआईटी मद्रास की मदद लेने का निर्णय लिया है. आईआईटी के इंजीनियर विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से एक्सीडेंट प्वाइंट चिन्हित करने के साथ हादसे के कारणों का पता लगाएंगे.
9- भाई-भतीजावाद से मुक्त 'ओटीटी', नई प्रतिभा को मिला 'सारा आकाश'
ओवर-द-टॉप (ओटीटी) मीडिया के साथ मनोरंजन के विकास ने वर्गीकरण को निरर्थक बना दिया है और जल्द ही यह बड़े परदे के अनुभव को अतीत की बात बनाने की संभावना रखता है. पढ़िए इस संबंध में सहायक समाचार संपादक वर्गीज पी अब्राहम के विचार...
10- तृणमूल कांग्रेस का विकल्प नहीं है : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...