हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. गृह मंत्री अमित शाह ने प्रभावित राज्यों के ताजा हालात पर की समीक्षा बैठक
तूफान 'तौकते' के 18 मई की सुबह गुजरात के तटीय इलाके से टकराने की आशंका व्यक्त की गई है. आईएमडी के मुताबिक, तेज हवा, भारी वर्षा और तूफान के साथ 150 से 160 किमी / घंटा की रफ्तार से तूफान के गुजरात तट से टकराने की आशंका जताई गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने प्रभावित राज्यों के ताजा हालात की समीक्षा की है.
2. कांग्रेस सांसद राजीव सातव का निधन, पीएम मोदी-राहुल गांधी ने जताया दुख
कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य राजीव सातव का निधन हो गया है. उन्होंने 46 साल की उम्र में पुण के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने सातव के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
3. पीएम ने कोविड-19 की स्थिति पर चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात
कोरोना महामारी की ताजा स्थिति पर चर्चा के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इसमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी शामिल हैं.
4. दिल्ली में एक हफ्ते के लिए और बढ़ा लॉकडाउन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक हफ्ते के लिए और लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. अभी एक हफ्ते के लिए हम लॉकडाउन को और बढ़ाने जा रहे हैं. कल की बजाय अगले हफ्ते सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.
5. भारत को मिलेगी सिंगल डोज वाली स्पूतनिक-लाइट, वैक्सीन की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची
कोरोना वैक्सीन लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है. भारत में स्पूतनिक वैक्सीन की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंच चुकी है. रूस के राजदूत ने बताया कि भारत को बहुत जल्द स्पूतनिक की सिंगल डोज वाली वैक्सीन भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
6. पीएम मोदी की आलोचना वाले पोस्टर लगाने का मामला, 25 लोग गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना वाले पोस्टर लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने विभिन्न इलाकों से कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. राजधानी दिल्ली के कई स्थानों पर ऐसे पोस्टर लगाए गए थे.
7. सोनिया गांधी ने राजीव सातव के निधन पर जताया शोक
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के सांसद राजीव सातव के निधन पर शोक जताया और उन्हें पार्टी का उभरता सितारा बताया. उन्होंने कहा कि सातव की मां और पत्नी से फोन पर बातचीत की तथा उनके प्रति अपनी संवेदनाएं जताई.
8. बंगाल : बम धमाके में एक की मौत, टीएमसी ने भाजपा पर लगाया आरोप
उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में बीती रात हुए बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है.
9. अधिक वसूली की हुई शिकायत तो अस्पताल प्रबंधक बोला, 'कोरोना है, नहीं तो दौड़ाकर पीटता'
कोरोना काल में निजी अस्पतालों पर इलाज के नाम पर निर्धारित दर से अधिक वसूली करने के कई आरोप लगे हैं. झारखंड के सरायकेला से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. इस बाबत जब सरकार की टीम जांच करने पहुंची, तो अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य मंत्रालय को ही चुनौती दे डाली. कथित तौर पर उन्होंने कहा कि मैं तो दौड़ा-दौड़ाकर जांच टीम की पिटाई कर सकता हूं.
10. त्रिपुरा : BJP-TIPRA समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, कई घायल
त्रिपुरा में एक बार फिर से एडीसी गांव पर नियंत्रण पाने को लेकर भाजपा और टीआईपीआरए (TIPRA) मोथा के समर्थक आमने-सामने हुए हैं. इस झड़प में दस से अधिक कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है. इस हिंसक झड़प के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल और टीएसआर जवानों को तैनात किया गया है.