हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. पर्यटकों का फिर से स्वागत करने के लिए रामोजी फिल्म सिटी तैयार, 18 फरवरी से शुरुआत
इंतजार खत्म हुआ. दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी पर्यटकों के लिए फिर से खोली जा रही है. रामोजी फिल्म सिटी में 18 फरवरी से पर्यटन संचालन शुरू हो रहा है. इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. करीब 2000 एकड़ में फैले सिने-जादू की इस दुनिया में अनेकों लुभावनी जगह हैं. विषयगत आकर्षण, अचंभित कर देने वाले स्थान, तड़कते-भड़कते खूबसूरत उद्यान, मनमोहक फव्वारे और रचनात्मक मनोरंजन आपको गुदगुदा देंगे.
2. राज्य सभा में सत्र के पहले चरण का अंतिम दिन, आम बजट पर चर्चा
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पेश किए गए बजट पर राज्य सभा में आज भी चर्चा जारी रही. चर्चा में भाग लेते हुए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह बजट नए भारत, एक मजबूत भारत के निर्माण और एक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की उम्मीद को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि यह हमें एक आर्थिक ताकत के अलावा विनिर्माण के केंद्र के रूप में भी स्थापित करेगा.
3. पीएम पर राहुल का हमला, कहा-डरपोक हैं मोदी, सैनिकों के बलिदान को दे रहे धोखा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा कि गुरुवार को रक्षा मंत्री ने चीन के साथ एलएसी विवाद को लेकर संसद में बयान दिया, लेकिन अभी भी कुछ चीजों पर स्पष्टता जरूरी है. आक्रामक दिख रहे राहुल ने पीएम मोदी पर सैनिकों के साथ धोखा करने और डरपोक होने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए.
4. राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे राहुल, ट्रैक्टर रैली में होंगे शामिल
किसान आंदोलन को समर्थन देने के मकसद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर आज राजस्थान जांएगें, जहां वो चार किसान सभाओं संबोधित करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस नेता ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे.
5. वाम मोर्चा का बंगाल बंद, कई जगहों पर सड़कें बाधित
पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा ने आज 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. इस आह्वान के मद्देनजर कई स्थानों पर सड़कें बाधित की जा रही हैं.
6. जी विजयालक्ष्मी बनीं जीएचएमसी महापौर, टीआरएस से ही डिप्टी भी, सीएम ने दीं शुभकानाएं
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएमएचसी) के चुनाव में टीआरएस की विजयलक्ष्मी आर. गडवाल ने महापौर और मोथे श्रीलता ने उपमहापौर पद पर जीत हासिल की. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से हैदराबाद की छवि बढ़ाने के लिए काम करने के लिए कहा.
7. विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के निजीकरण को स्वीकार नहीं करेगी तेलुगु भूमि
तेलुगु लोगों द्वारा किए गए संघर्ष और बलिदान के परिणामस्वरूप विशाखापट्टनम स्टील प्लांट की नींव रखे पांच दशक बीत चुके हैं. कई बाधाओं को पार करने के बाद 1992 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के समय स्टील प्लांट ने उत्पादन शुरू किया. अब इस संयंत्र को पूरी तरह से निजी कंपनियों को सौंपने के सरकार के फैसले को पचाना मुश्किल हो रहा है.
8. लोक सभा में बोले राहुल गांधी- हम दो हमारे दो की तर्ज पर चल रही केंद्र सरकार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को तीन नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि यह 'हम दो, हमारे दो' की सरकार है. उन्होंने लोकसभा में आम बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
9. भारत ने एलएसी पर चीन के 1959 के दावे को 'मजबूती' दी : रक्षा विश्लेषक
केंद्र सरकार ने हालांकि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ भारत-चीन के तनातनी को एक जीत के रूप में करार दिया है, लेकिन सेना के दिग्गज लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एच.एस. पनाग ने इसे बीजिंग के 1959 के दावे को व्यावहारिक स्वीकृति बताया.
10. स्मृति का राहुल पर निशाना, बजट को बताया देश को जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने वाला
लोक सभा में राहुल गांधी बजट पर चर्चा न करते हुए किसानों के मुद्दे पर बोलते गए. इसको लेकर केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे पीठ दिखाकर चले गए.