हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. ट्रंप के खिलाफ दूसरी बार महाभियोग, प्रतिनिधि सभा ने पारित किया प्रस्ताव
ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया के बाद अमेरिकी सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने कहा कि सदन ने आज दिखा दिया कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. यहां तक कि अमेरिका के राष्ट्रपति भी नहीं.
2. पोंगल महोत्सव : तमिलनाडु में जल्लीकट्टू का आयोजन, भागवत ने चेन्नई में की पूजा
मदुरै के अवनियापुर में जल्लीकट्टू खेला जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 200 से ज़्यादा सांड हिस्सा ले रहे हैं. 'जल्लीकट्टू' तमिलनाडु के ग्रामीण इलाक़ों का एक परंपरागत खेल है जो पोंगल त्यौहार पर आयोजित किया जाता है.
3. टीकाकरण की तैयारियों ने पकड़ा जोर, देशभर में आज पूरी होगी वैक्सीन की सप्लाई
कोविड-19 के खिलाफ भारत के टीकाकरण अभियान की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया. विमानों के जरिये देश भर में विभिन्न हवाईअड्डों पर टीके की खेप पहुंचाई गई, जहां से ये छोटे शहरों को भेजी गईं. देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है. राष्ट्रीय प्राथमिकता सूची के मुताबिक टीके पहले स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को लगाये जाएंगे.
4. देशभर में मकर संक्रांति आज, प्रधानमंत्री ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें. इसके साथ ही पीएम ने पोंगल, माघ बिहू की भी बधाई दी.
5. 48 हजार करोड़ की डिफेंस डील को मंजूरी, राजनाथ बोले- भारत के लिए गेम चेंजर
सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति (सीसीएस) ने घरेलू रक्षा खरीद के तहत करीब 48,000 करोड़ रुपये की लागत से 83 तेजस विमान खरीदने को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह जानकारी दी.
6. 14 जनवरी : पानीपत की तीसरी लड़ाई की गवाह
14 जनवरी को सबसे भयंकर युद्ध पानीपत की तीसरी लड़ाई का भारत गवाह बना था. अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली की सेना और मराठों के बीच पानीपत की तीसरी लड़ाई हुई थी. आज ही के दिन अकबर के नवरत्नों में शामिल अबुल फजल का भी जन्म हुआ था. पढ़ें विस्तार से...
7. SC ने विदेशी तबलीगियों को बॉन्ड भर स्वदेश वापसी की अनुमति दी
उच्चतम न्यायालय ने तबलीगी जमात की घटना में अभियुक्त विदेशियों को आज उनके घर (विदेश) लौटने की अनुमति दी, बशर्ते कि वे संबंधित अदालत के समक्ष बॉन्ड की अंडरटेकिंग दें और नोडल अधिकारी संतुष्ट हों.
8. बिहार के मक्का किसानों का दर्द, जानें क्यों नहीं करना चाहते मक्का की खेती
भारत विश्व का छठा सबसे बड़ा मक्का उत्पादक देश है. चावल और गेहूं के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी फसल भी मक्का ही है. इसी मक्के की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज हम पहुंचे हैं बिहार के पूर्णिया. आइये जानते हैं किसानों से की आखिर वे मायूस क्यों हैं.
9. पश्चिम बंगाल: बागबाजार कॉलोनी में भीषण आग, दमकल की 24 गाड़ियां मौजूद
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बागबाजार कॉलोनी में भीषण आग की घटना से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम बागबाजार कॉलोनी में स्थित स्लम एरिया में आग लगी है, कई घर इसकी चपेट में आए है. मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद हैं.
10. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 5 साल, तोमर की अपील- किसानों को जागरुक करें राज्य
पिछले 49 दिनों से किसान आंदोलन आंदोलन कर रहे हैं. दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर डटे किसानों और केंद्र सरकार के बीच किसी भी तरह का सुलह होता नहीं दिख रहा. किसान संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी में भी जाने से इनकार कर दिया है. इसी बीच आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पांच साल पूरे होने के मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संबोधित किया. उन्होंने राज्यों से किसानों को जागरुक करने की अपील भी की.