ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - सैंडलवुड ड्रग्स केस

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर
अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 1:25 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पाकिस्तान और चीन दोनों से निपटने में सक्षम है हमारी सेना : सेना प्रमुख नरवणे

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. हमारे पास आतंक के प्रति शून्य-सहिष्णुता है. हम एक समय और स्थान पर जवाब देने का अपना अधिकार सुरक्षित रखते हैं.

2. सुप्रीम कोर्ट में कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई जारी

कृषि कानून विवाद को लेकर सरकार और किसानों के बीच बातचीत की प्रक्रिया पर न्यायालय ने निराशा व्यक्त की है. वहीं कृषि कानून और किसान आंदोलन को लेकर सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था जिस पर सुनवाई हो रही है.

3. राष्ट्रीय युवा संसद : पीएम बोले- राजनीतिक वंशवाद लोकतंत्र के लिए खतरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दूसरे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान महोत्सव के तीन राष्ट्रीय विजेताओं ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केन्‍द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री किरन रिजिजु ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

4. कोविशील्ड टीके की पहली खेप पहुंची दिल्ली, 13 शहरों में होगी सप्लाई

कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से रवाना हुई. कोविशील्ड वैक्सीन ले जाने वाले तीन ट्रक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचे. हवाई अड्डे से वैक्सीन की खुराक देश के विभिन्न स्थानों पर भेजी जा रही है. वैक्सीन को तीन डिग्री तापमान में रखकर पुणे से दिल्ली के लिए भेजा गया.

5. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव : प्रचार के लिए जल्लीकट्टू में शामिल होंगे राहुल गांधी

तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों के प्रचार-प्रसार के लिए कांग्रेस पार्टी कमर कसती नजर आ रही है. ऐसे में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही जल्लीकट्टू में भाग लेने के लिए 14 जनवरी को राज्य का दौरा करने वाले हैं.

6. जनशक्ति की मिसाल : ग्रामीणों ने मिलकर ट्रक को खाई से निकाला, देखें वीडियो

नगालैंड के ग्रामीणों ने रस्सियों और पेड़ों की बेलों के सहारे खाई में गिरे ट्रक को बाहर निकाला. सोशल मीडिया पर ग्रामीणों के साहस और दरियादिली का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ग्रामीणों द्वारा किए गए बचाव अभियान के लिए कोई उपकरण उपलब्ध नहीं था. बावजूद इसके, ग्रामीणों ने रस्सियों और पेड़ों की बेलों के सहारे से ट्रक को ऊपर खींचने का प्रयास किया और सफलतापूर्वक ट्रक को बाहर भी निकाल लिया. गनीमत रही कि दुर्घटना के वक्त ट्रक चालक को चोट नहीं आई.

7.DSDA के अध्यक्ष पद से हटाए गए शुभेंदु अधिकारी के पिता सिसिर अधिकारी

टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पश्चिम बंगाल के नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता सिसिर अधिकारी को दीघा शंकरपुर विकास प्राधिकरण बोर्ड (DSDA) के अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है.

8. उत्तर भारत में शीत लहर, राजस्थान के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में शीत लहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पंजाब और हरियाणा भी कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. वहीं, कश्मीर के श्रीनगर में तापमान शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

9. 10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, केंद्र का ह्यूमन ट्रांसमिशन से इनकार

देश के विभिन्न भागों में सैकड़ों पक्षियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, केंद्र सरकार ने कहा कि अब तक 10 राज्यों में बर्ड फ्लू प्रकोप की पुष्टि हो चुकी है. सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए तमाम कदम उठाने के बीच राज्यों से मुर्गा मंडियों को बंद नहीं करने अथवा कुक्कुट उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित नहीं करने को भी कहा क्योंकि मानव में बर्ड फ्लू संचरण की कोई वैज्ञानिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

10. सैंडलवुड ड्रग्स केस : अभिनेता विवेक ओबेरॉय के बहनोई आदित्य गिरफ्तार

अभिनेता विवेक ओबेरॉय के बहनोई आदित्य अल्वा को ड्रग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. सीसीबी पुलिस ने चेन्नई के एक रिसॉर्ट से आदित्य अल्वा का गिरफ्तार किया है. आदित्य, कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पाकिस्तान और चीन दोनों से निपटने में सक्षम है हमारी सेना : सेना प्रमुख नरवणे

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. हमारे पास आतंक के प्रति शून्य-सहिष्णुता है. हम एक समय और स्थान पर जवाब देने का अपना अधिकार सुरक्षित रखते हैं.

2. सुप्रीम कोर्ट में कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई जारी

कृषि कानून विवाद को लेकर सरकार और किसानों के बीच बातचीत की प्रक्रिया पर न्यायालय ने निराशा व्यक्त की है. वहीं कृषि कानून और किसान आंदोलन को लेकर सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था जिस पर सुनवाई हो रही है.

3. राष्ट्रीय युवा संसद : पीएम बोले- राजनीतिक वंशवाद लोकतंत्र के लिए खतरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दूसरे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान महोत्सव के तीन राष्ट्रीय विजेताओं ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केन्‍द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री किरन रिजिजु ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

4. कोविशील्ड टीके की पहली खेप पहुंची दिल्ली, 13 शहरों में होगी सप्लाई

कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से रवाना हुई. कोविशील्ड वैक्सीन ले जाने वाले तीन ट्रक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचे. हवाई अड्डे से वैक्सीन की खुराक देश के विभिन्न स्थानों पर भेजी जा रही है. वैक्सीन को तीन डिग्री तापमान में रखकर पुणे से दिल्ली के लिए भेजा गया.

5. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव : प्रचार के लिए जल्लीकट्टू में शामिल होंगे राहुल गांधी

तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों के प्रचार-प्रसार के लिए कांग्रेस पार्टी कमर कसती नजर आ रही है. ऐसे में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही जल्लीकट्टू में भाग लेने के लिए 14 जनवरी को राज्य का दौरा करने वाले हैं.

6. जनशक्ति की मिसाल : ग्रामीणों ने मिलकर ट्रक को खाई से निकाला, देखें वीडियो

नगालैंड के ग्रामीणों ने रस्सियों और पेड़ों की बेलों के सहारे खाई में गिरे ट्रक को बाहर निकाला. सोशल मीडिया पर ग्रामीणों के साहस और दरियादिली का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ग्रामीणों द्वारा किए गए बचाव अभियान के लिए कोई उपकरण उपलब्ध नहीं था. बावजूद इसके, ग्रामीणों ने रस्सियों और पेड़ों की बेलों के सहारे से ट्रक को ऊपर खींचने का प्रयास किया और सफलतापूर्वक ट्रक को बाहर भी निकाल लिया. गनीमत रही कि दुर्घटना के वक्त ट्रक चालक को चोट नहीं आई.

7.DSDA के अध्यक्ष पद से हटाए गए शुभेंदु अधिकारी के पिता सिसिर अधिकारी

टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पश्चिम बंगाल के नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता सिसिर अधिकारी को दीघा शंकरपुर विकास प्राधिकरण बोर्ड (DSDA) के अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है.

8. उत्तर भारत में शीत लहर, राजस्थान के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में शीत लहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पंजाब और हरियाणा भी कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. वहीं, कश्मीर के श्रीनगर में तापमान शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

9. 10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, केंद्र का ह्यूमन ट्रांसमिशन से इनकार

देश के विभिन्न भागों में सैकड़ों पक्षियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, केंद्र सरकार ने कहा कि अब तक 10 राज्यों में बर्ड फ्लू प्रकोप की पुष्टि हो चुकी है. सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए तमाम कदम उठाने के बीच राज्यों से मुर्गा मंडियों को बंद नहीं करने अथवा कुक्कुट उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित नहीं करने को भी कहा क्योंकि मानव में बर्ड फ्लू संचरण की कोई वैज्ञानिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

10. सैंडलवुड ड्रग्स केस : अभिनेता विवेक ओबेरॉय के बहनोई आदित्य गिरफ्तार

अभिनेता विवेक ओबेरॉय के बहनोई आदित्य अल्वा को ड्रग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. सीसीबी पुलिस ने चेन्नई के एक रिसॉर्ट से आदित्य अल्वा का गिरफ्तार किया है. आदित्य, कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.