हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. थोड़ी देर में शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा कोविड 19 टीकाकरण अभियान
आज से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम को देखते हुए लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल को सजाया गया है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज LNJP अस्पताल का दौरा करेंगे. LNJP अस्पताल के एमडी ने बताया, वैक्सीन को लेकर हमारे डाॅक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी बहुत उत्साहित हैं.
2. आज कोविड-19 का टीकाकरण अभियान शुरू करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
देश में आज से कोविड-19 का टीकाकरण अभियान शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिन में साढ़े दस बजे देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे.
3. समाधान के लिए सरकार तैयार, बुलाने पर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी में भी जाएंगे : तोमर
कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध के बीच सुप्रीम कोर्ट की कमेटी बनने के बाद पैरलल वार्ता से जुड़े एक सवाल पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के प्रति सभी की प्रतिबद्धता है. आने वाले दिनों में भी रहेगी, इस पर किसी को शंका नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सामने भी सरकार अपनी बात रखेगी. तोमर ने बताया कि किसान संगठनों के साथ अगली वार्ता 19 जनवरी को होगी.
4. कोरोना पर करारा प्रहार, देश में तीन हजार से ज्यादा सेंटर, जानें तैयारियां
भारत में पहले चरण का टीकाकरण कार्यक्रम आज शुरू होगा. टीकाकरण के लिए लगभग सभी राज्य को टीके मिल चुके हैं. टीकाकरण के लिए केंद्र ने कोविशिल्ड की 1.1 करोड़ खुराक और कोवाक्सिन की 55 लाख खुराक की खरीद के आदेश दिए हैं, जिसका उत्पादन हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा किया गया है.
5. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने पीएम को पाती लिख कृषि कानूनों पर दिए सुझाव
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि किसान 26 जनवरी को दिल्ली में प्रवेश करने और ट्रैक्टरों के साथ गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. यह स्पष्ट है कि सरकार द्वारा अनुमति नहीं दी जाएगी जिसके परिणामस्वरूप पुलिस और अर्धसैनिक बल लाठीचार्ज या गोलीबारी कर सकते हैं.
6. आंध्र प्रदेश : रिवर्स पेंटिंग का हुनर कर रहा लोगों को आश्चर्यचकित
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में रहने वाले यशवंत रिवर्स पेंटिंग में माहिर हैं. उन्होंने कई हस्तियों की तस्वीरों को उल्टे क्रम में चित्रित करके लोगों को चौंका दिया है.
7. नौ दौर की वार्ताओं के बावजूद कृषि कानूनों पर क्यों नहीं बन रही बात, जानें
किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच शुक्रवार को पांच घंटे तक चली वार्ता भी किसी ठोस निष्कर्ष तक नहीं पहुंची. बता दें सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी के बाद सरकार-किसान के बीच हुई ये पहली बैठक थी, लेकिन इस बार भी कुछ अलग नहीं दिखा.
8. पिछले 20 वर्षों में एक करोड़ भारतीयों ने किया पलायन : रिपोर्ट
संयुक्त राष्ट्र ने प्रवासियों पर एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2000-20 के दौरान 10 मिलियन भारतीयों ने अन्य देशों में पलायन किया. वहीं, इसी अवधि के दौरान दुनियाभर की बात करें तो 108 मिलियन लोगों ने पयालन किया.
9. फाइटर जेट उड़ते देख लगाए 'सपनों को पंख', बने घाटी के सबसे कम उम्र के पायलट
दक्षिण कश्मीर का अवंतीपोरा हाल के कई वर्षों में आतंकवाद के लिए में चर्चा में रहा है, लेकिन इस बार कुछ अलग है जिस कारण इस जगह के बारे में लोग बात कर रहे हैं. अवंतीपोरा का युवक फरहान मजीद वाणिज्यिक लाइसेंस प्राप्त करके घाटी का सबसे युवा पायलट बन गया है.
10. केंद्र और किसानों के बीच 19 जनवरी को अगली वार्ता, टिकैत बोले, एमएसपी से भाग रही सरकार
विज्ञान भवन में केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच 9वें दौर की वार्ता के बाद ईटीवी भारत संवाददाता अर्शदीप कौर ने भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) के नेता जोगिंदर सिंह उगराहां से बात की. जोगिंदर सिंह उग्राहन ने कहा कि केंद्र सरकार ने आज एमएसपी और आवश्यक वस्तु अधिनियम पर चर्चा की. अगली बैठक 19 जनवरी को होगी और इससे पहले किसान संगठन 17 जनवरी को अपनी बैठक करेंगे.