हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. केंद्र ने वैक्सीनेशन को लेकर दिए राज्यों को निर्देश, जानें किसे लगाया जाएगा टीका
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीकाकरण को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसमें कोरोना की वैक्सीन लगाने को लेकर जानकारी और दिशानिर्देश दिए गए हैं.
2. आंदोलन का 51वां दिन, किसानों के साथ नौवें दौरे की वार्ता आज
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक महीने से अधिक समय से जारी आंदोलन को समाप्त करने के लिए सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच आज नौवें दौर की वार्ता होगी. वैठक विज्ञान भवन में दोपहर 12 बजे से होगी.
3. आज से होगा शुरू संसद भवन की नई इमारत का निर्माण
एक अधिकारी ने बताया है कि संसद भवन की नई इमारत का निर्माण आज से शुरू होगा. इससे पहले बीते 11 जनवरी को विरासत संरक्षण समिति ने नए संसद भवन के निर्माण को मंजूरी दे दी थी.
4. 41 विधायक भाजपा में आने को तैयार, गिर जाएगी ममता सरकार : कैलाश विजयवर्गीय
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के विवादित बयान पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सज्जन वर्मा में संस्कारों की कमी है. माता-पिता ने उन्हें संस्कार नहीं दिए हैं, इसलिए वह कृपा के पात्र हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के 41 विधायक उनके संपर्क में हैं.
5. कोई सुपरपावर हमारे आत्म-सम्मान को ठेस नहीं पहुंचा सकता : राजनाथ सिंह
सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत किसी के साथ संघर्ष नहीं चाहता, यह शांति और मित्रवत संबंध चाहता है क्योंकि यह हमारे खून और संस्कृति में है.
6. शनिवार को टीकाकरण का शुभमंगल करेंगे पीएम मोदी, डिजिटली जुड़ेंगे 3 हजार सेंटर
प्रधानमंत्री द्वारा 16 जनवरी को आरंभ किए जाने वाले कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 3,000 से अधिक स्थानों को डिजिटल माध्यम से जोड़ा जाएगा.
7. गृह मंत्रालय ने NGO की पंजीकरण वैधता 31 मई तक बढ़ाई
विदेशी अंशदान विनियमन कानून (एफसीआरए) के तहत गैर सरकारी संगठनों को जारी पंजीकरण प्रमाणपत्रों की वैधता बढ़ा दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.
8. शिक्षा, कृषि, श्रम क्षेत्रों में सुधार से मिलेगा छात्रों, किसानों और युवाओं को फायदा
मोदी सरकार द्वारा शिक्षा, कृषि और श्रम के क्षेत्र में किए गए सुधार, छात्रों, किसानों और देश के युवाओं की काफी मदद करेगा. पीएम मोदी कहा कि उनकी सरकार द्वारा शिक्षा, कृषि और श्रम के क्षेत्र में किए गए सुधार लक्षित समूहों को नए विकल्प देगा और उनका सशक्तीकरण करेगा.
9. पोंगल पॉलिटिक्स : तमिलनाडु में बढ़ी सियासी हलचल
तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव 2021 के अप्रैल से जून माह के बीच में होना तय है और भाजपा तमिलनाडु में अपनी पकड़ मजबूत करने की लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है. पोंगल के अवसर पर जहां भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा तमिलनाडु पहुंचे और पोंगल के उत्सव में हिस्सा लिया, तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पोंगल का उत्सव तमिलनाडु के लोगों के साथ ही मनाया और मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की.
10. पश्चिम बंगाल : तृणमूल सांसद शताब्दी रॉय पार्टी से क्षुब्ध, फेसबुक पर बताई पीड़ा
तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय ने फेसबुक पर खुले तौर पर लिखा है कि वह पार्टी के नेतृत्व के एक वर्ग से काफी पीड़ित हैं. दर्द जाहिर करते हुए सांसद शताब्दी ने लिखा कि वह 16 जनवरी को दोपहर दो बजे बताएंगी की वह क्या निर्णय लेंगी.