ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - Amphotericin B Injection

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं...

top 10
top 10
author img

By

Published : May 27, 2021, 9:01 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. स्वस्थ महिला ने कोविड पॉजिटिव बच्ची को दिया जन्म, डॉक्टर हैरान

उत्तर प्रदेश के बीएचयू अस्पताल में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया है जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि महिला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी. इस मामले के बाद से डॉक्टर से लेकर महिला के परिजन तक सब हैरान हैं.

2. दूसरी डोज में अलग वैक्सीन लग जाए तो चिंता की बात नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

सरकार ने कहा है कि भारत में गत 20 दिनों में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार गिरावट आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में प्रतिदिन करीब 21 लाख कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि अगर दूसरी डोज में किसी को अलग वैक्सीन लग जाए, तो घबराने की बात नहीं है. हालांकि प्रोटोकॉल यही है कि दोनों डोज एक ही वैक्सीन की हो.

3. व्हॉट्सएप यूजर्स डरें नहीं, सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकेंगे नए नियम : रविशंकर प्रसाद

सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि व्हॉट्सएप के आम उपयोगकर्ताओं को नए नियमों से डरने की कोई जरूरत नहीं है. इनका मूल मकसद यह पता लगाना है कि नियमों में उल्लिखित विशिष्ट अपराधों को अंजाम देने वाले संदेश को किसने शुरू किया.

4. अपोलो हॉस्पिटल्स में जून के दूसरे हफ्ते से उपब्ध होगा स्पूतनिक-वी टीका

अपोलो हॉस्पिटल्स की कार्यकारी वाइस-चेयरपर्सन शोभना कामिनेनी ने कहा है कि स्पूतनिक-वी टीके की खुराक जून के दूसरे हफ्ते से अपोलो हॉस्पिटल्स में दी जाएगी.

5. पीएम ने की एनडीएचएम की प्रगति की समीक्षा, तेजी से कदम उठाने के दिए निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक में राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (एनडीएचएम) की प्रगति की समीक्षा की और योजना के तहत कामकाज के विस्तार के लिए तेजी से कदम उठाने के निर्देश दिए. पीए ने कहा कि यह योजना लोगों के जीवन को आसान बनाएगी.

6. ट्विटर के बयान पर दिल्ली पुलिस ने जवाबी बयान जारी कर इसे 'झूठा' बताया

'टूलकिट' मामले में चल रही जांच को लेकर ट्विटर ने पुलिस पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया है. इस पर पुलिस का कहना है कि ट्विटर का बयान झूठा है और यह कानूनी जांच में बाधा डाल रहा है.

7. उत्तराखंड : अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव, आठ घायल

पोखरी विकासखंड में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर अचानक ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए.

8. ट्विटर का 'डराने-धमकाने' संबंधी आरोप झूठा, आधारहीन : आईटी मंत्रालय

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के बयान को सरकार ने झूठा, आधारहीन बताया है. आईटी मंत्रालय ने कहा कि ट्विटर भारत की कानूनी व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास कर रहा है. हालांकि सरकार ने कहा कि सोशल मीडिया कंपनियों के प्रतिनिधि, भारत में हमेशा सुरक्षित हैं और रहेंगे.

9. देश में ब्लैक फंगस की दवा का टोटा, 5 और कंपनियों को एंफोटेरिसिन-बी बनाने का लाइसेंस

सूत्रों के मुताबिक ब्लैक फंगस की दवा की कमी के बीच भारत सरकार ने लिपोसोमल एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ाने के लिए 5 कंपनियों लाइसेंस दिया है.

10. रांची में गिरा कांची नदी पर बना पुल, तीन साल पहले हुआ था निर्माण

गुरुवार को कांची नदी पर बना बूढ़ाडीह पुल ध्वस्त हो गया. पुल का एक पाया अचानक टूट गया, जिससे इस पुल पर आवागमन बाधित हो गया है. बताया जा रहा है कि इस पुल पर बालू का अवैध परिचालन होता था, जिससे यह पुल कमजोर हो गया था.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. स्वस्थ महिला ने कोविड पॉजिटिव बच्ची को दिया जन्म, डॉक्टर हैरान

उत्तर प्रदेश के बीएचयू अस्पताल में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया है जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि महिला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी. इस मामले के बाद से डॉक्टर से लेकर महिला के परिजन तक सब हैरान हैं.

2. दूसरी डोज में अलग वैक्सीन लग जाए तो चिंता की बात नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

सरकार ने कहा है कि भारत में गत 20 दिनों में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार गिरावट आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में प्रतिदिन करीब 21 लाख कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि अगर दूसरी डोज में किसी को अलग वैक्सीन लग जाए, तो घबराने की बात नहीं है. हालांकि प्रोटोकॉल यही है कि दोनों डोज एक ही वैक्सीन की हो.

3. व्हॉट्सएप यूजर्स डरें नहीं, सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकेंगे नए नियम : रविशंकर प्रसाद

सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि व्हॉट्सएप के आम उपयोगकर्ताओं को नए नियमों से डरने की कोई जरूरत नहीं है. इनका मूल मकसद यह पता लगाना है कि नियमों में उल्लिखित विशिष्ट अपराधों को अंजाम देने वाले संदेश को किसने शुरू किया.

4. अपोलो हॉस्पिटल्स में जून के दूसरे हफ्ते से उपब्ध होगा स्पूतनिक-वी टीका

अपोलो हॉस्पिटल्स की कार्यकारी वाइस-चेयरपर्सन शोभना कामिनेनी ने कहा है कि स्पूतनिक-वी टीके की खुराक जून के दूसरे हफ्ते से अपोलो हॉस्पिटल्स में दी जाएगी.

5. पीएम ने की एनडीएचएम की प्रगति की समीक्षा, तेजी से कदम उठाने के दिए निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक में राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (एनडीएचएम) की प्रगति की समीक्षा की और योजना के तहत कामकाज के विस्तार के लिए तेजी से कदम उठाने के निर्देश दिए. पीए ने कहा कि यह योजना लोगों के जीवन को आसान बनाएगी.

6. ट्विटर के बयान पर दिल्ली पुलिस ने जवाबी बयान जारी कर इसे 'झूठा' बताया

'टूलकिट' मामले में चल रही जांच को लेकर ट्विटर ने पुलिस पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया है. इस पर पुलिस का कहना है कि ट्विटर का बयान झूठा है और यह कानूनी जांच में बाधा डाल रहा है.

7. उत्तराखंड : अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव, आठ घायल

पोखरी विकासखंड में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर अचानक ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए.

8. ट्विटर का 'डराने-धमकाने' संबंधी आरोप झूठा, आधारहीन : आईटी मंत्रालय

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के बयान को सरकार ने झूठा, आधारहीन बताया है. आईटी मंत्रालय ने कहा कि ट्विटर भारत की कानूनी व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास कर रहा है. हालांकि सरकार ने कहा कि सोशल मीडिया कंपनियों के प्रतिनिधि, भारत में हमेशा सुरक्षित हैं और रहेंगे.

9. देश में ब्लैक फंगस की दवा का टोटा, 5 और कंपनियों को एंफोटेरिसिन-बी बनाने का लाइसेंस

सूत्रों के मुताबिक ब्लैक फंगस की दवा की कमी के बीच भारत सरकार ने लिपोसोमल एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ाने के लिए 5 कंपनियों लाइसेंस दिया है.

10. रांची में गिरा कांची नदी पर बना पुल, तीन साल पहले हुआ था निर्माण

गुरुवार को कांची नदी पर बना बूढ़ाडीह पुल ध्वस्त हो गया. पुल का एक पाया अचानक टूट गया, जिससे इस पुल पर आवागमन बाधित हो गया है. बताया जा रहा है कि इस पुल पर बालू का अवैध परिचालन होता था, जिससे यह पुल कमजोर हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.