ETV Bharat / bharat

आलू के पौधों पर लगे टमाटर, चरखी दादरी में कुदरत का करिश्मा,कृषि विशेषज्ञ बोले 'टोमेटो' नहीं 'पोमेटो' - Charkhi Dadri farmers

Tomatoes grow on potato plants : हरियाणा के चरखी दादरी के खेत में कुदरत का करिश्मा देखने को मिल रहा है. यहां आलू के पौधे पर टमाटर लग गया है. प्रकृति के इस अनोखे करिश्मे को देख हर कोई हैरान है. वहीं कृषि विशेषज्ञ कह रहे हैं कि ये 'टोमेटो' नहीं 'पोमेटो' है.

Tomatoes grow on potato Charkhi Dadri farmers surprised tomato not Pomato
आलू के पौधों पर लगे टमाटर, चरखी दादरी में कुदरत का करिश्मा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 5:24 PM IST

आलू के पौधों पर लगे टमाटर

चरखी दादरी : हरियाणा में चरखी दादरी के एक खेत में प्रकृति का अजूबा देखने को मिला है. दरअसल यहां खेत में आलू के पौधे पर टमाटर लगने शुरू हो गए हैं. जब किसान ने आलू के पौधों पर टमाटर लगते देखा तो वो हैरान हो गया.

आलू के पौधों पर लगे टमाटर : जानकारी के मुताबिक चरखी दादरी के रानीला बास गांव के किसान ओमकार और रणबीर सिंह ने अपने खेत में आलू की फसल लगाने का फैसला किया. घर पर तैयार किए गए बीज उसने खेत में आलू के लिए लगाए थे. आलू की फसल लगभग तैयार हो चुकी थी. ऐसे में किसान ने पौधों को हटाकर खुदाई के जरिए आलू निकालने की सोची. जब किसान ने आलू के पौधों की कटाई शुरू की तो उसने देखा कि आलू के पौधों के ऊपरी हिस्से में टमाटर के गुच्छे लगे हुए हैं. पहले तो उसे यकीन नहीं हुआ लेकिन फिर उसने आलू के पौधों को अच्छे से टटोल कर देखा तो पाया कि आलू के पेड़ पर टमाटर लगे हुए थे. किसान ओमकार और रणबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने पिछले साल भी आलू की खेती की थी. लेकिन तब ऐसा देखने को नहीं मिला था. इस बार ही उन्होंने ये अजूबा अपने खेतों में देखा.

कुदरत के करिश्मे से हर कोई हैरान : आलू के पौधों पर टमाटर लगने की बात पहले उसने अपने घरवालों को बताई फिर दूसरे किसानों को बताई. जिसने भी सुना, वो यकीन करने को तैयार नहीं था. परिजनों के साथ गांव के बाकी किसान भी ओमकार के खेतों में इस अजूबे को देखने के लिए पहुंचे. सबने टमाटर तोड़कर टेस्ट भी किया तो पाया कि वाकई टमाटर है. ऐसे में किसानों ने पौधे के नीचे वाले हिस्से में देखा तो पाया कि मिट्टी में उसी पौधे के नीचे आलू भी लगा हुआ है. एक ही पौधे में आलू और टमाटर के इस अनोखे संगम को अब सब प्रकृति का चमत्कार मान रहे हैं.

कृषि विशेषज्ञ ने बताया पोमेटो : कृषि विशेषज्ञ डॉ. चंद्रभान श्योराण ने ईटीवी भारत को बताया कि ये कोई पहली बार नहीं है, जब इस तरह आलू के पौधे पर टमाटर लगने का मामला सामने आया हो, पहले भी ऐसा होता रहा है. उन्होंने कहा कि ये टोमेटो नहीं पोमेटो है. इसका शेप और स्वाद बिल्कुल टमाटर की तरह ही होता है या यू कहें कि ये एक किस्म से टमाटर ही होता है. डॉ. चंद्रभान ने ईटीवी भारत को आगे बताया कि कई बार टमाटर के बीज आलू के साथ सर्वाइव करते हैं और आलू से अपना पोषण लेते रहते हैं. पौधे का तना आलू का ही होता है, लेकिन पौधे के ऊपरी हिस्से पर टमाटर लगता है.

ये भी पढ़ें : बिना मिट्टी के हवा में की जा रही आलू की खेती, जानिए क्या है एयरोपोनिक तकनीक

आलू के पौधों पर लगे टमाटर

चरखी दादरी : हरियाणा में चरखी दादरी के एक खेत में प्रकृति का अजूबा देखने को मिला है. दरअसल यहां खेत में आलू के पौधे पर टमाटर लगने शुरू हो गए हैं. जब किसान ने आलू के पौधों पर टमाटर लगते देखा तो वो हैरान हो गया.

आलू के पौधों पर लगे टमाटर : जानकारी के मुताबिक चरखी दादरी के रानीला बास गांव के किसान ओमकार और रणबीर सिंह ने अपने खेत में आलू की फसल लगाने का फैसला किया. घर पर तैयार किए गए बीज उसने खेत में आलू के लिए लगाए थे. आलू की फसल लगभग तैयार हो चुकी थी. ऐसे में किसान ने पौधों को हटाकर खुदाई के जरिए आलू निकालने की सोची. जब किसान ने आलू के पौधों की कटाई शुरू की तो उसने देखा कि आलू के पौधों के ऊपरी हिस्से में टमाटर के गुच्छे लगे हुए हैं. पहले तो उसे यकीन नहीं हुआ लेकिन फिर उसने आलू के पौधों को अच्छे से टटोल कर देखा तो पाया कि आलू के पेड़ पर टमाटर लगे हुए थे. किसान ओमकार और रणबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने पिछले साल भी आलू की खेती की थी. लेकिन तब ऐसा देखने को नहीं मिला था. इस बार ही उन्होंने ये अजूबा अपने खेतों में देखा.

कुदरत के करिश्मे से हर कोई हैरान : आलू के पौधों पर टमाटर लगने की बात पहले उसने अपने घरवालों को बताई फिर दूसरे किसानों को बताई. जिसने भी सुना, वो यकीन करने को तैयार नहीं था. परिजनों के साथ गांव के बाकी किसान भी ओमकार के खेतों में इस अजूबे को देखने के लिए पहुंचे. सबने टमाटर तोड़कर टेस्ट भी किया तो पाया कि वाकई टमाटर है. ऐसे में किसानों ने पौधे के नीचे वाले हिस्से में देखा तो पाया कि मिट्टी में उसी पौधे के नीचे आलू भी लगा हुआ है. एक ही पौधे में आलू और टमाटर के इस अनोखे संगम को अब सब प्रकृति का चमत्कार मान रहे हैं.

कृषि विशेषज्ञ ने बताया पोमेटो : कृषि विशेषज्ञ डॉ. चंद्रभान श्योराण ने ईटीवी भारत को बताया कि ये कोई पहली बार नहीं है, जब इस तरह आलू के पौधे पर टमाटर लगने का मामला सामने आया हो, पहले भी ऐसा होता रहा है. उन्होंने कहा कि ये टोमेटो नहीं पोमेटो है. इसका शेप और स्वाद बिल्कुल टमाटर की तरह ही होता है या यू कहें कि ये एक किस्म से टमाटर ही होता है. डॉ. चंद्रभान ने ईटीवी भारत को आगे बताया कि कई बार टमाटर के बीज आलू के साथ सर्वाइव करते हैं और आलू से अपना पोषण लेते रहते हैं. पौधे का तना आलू का ही होता है, लेकिन पौधे के ऊपरी हिस्से पर टमाटर लगता है.

ये भी पढ़ें : बिना मिट्टी के हवा में की जा रही आलू की खेती, जानिए क्या है एयरोपोनिक तकनीक

Last Updated : Jan 6, 2024, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.