ETV Bharat / bharat

टोक्यो पैरालंपिक : अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मैच में स्वर्ण पदक जीता - भारत को दिलाया गोल्ड

टोक्यो पैरालंपिक में भारत की अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मैच में स्वर्ण पदक जीता. पीएम मोदी, अमित शाह, सहित अन्य नेताओं ने उन्हें जीत के लिए बधाई दी है. अवनि एयर राइफल शूटिंग में स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं.

टोक्यो पैरालिंपिक
टोक्यो पैरालिंपिक
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 8:32 AM IST

Updated : Aug 30, 2021, 1:40 PM IST

नई दिल्ली : टोक्यो में चल रहे पैरालिंपिक में भारत की अवनि लेखरा ने गोल्ड जीता है. अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मैच में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. वे एयर राइफल शूटिंग में स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं.

बता दें कि अवनि लेखरा ने सोमवार को यहां टोक्यो पैरालंपिक खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 के फाइनल में जगह बनाई.

निशानेबाज अवनि लेखरा
निशानेबाज अवनि लेखरा

फाइनल मुकाबले में अवनि लेखरा ने 10 मीटर एआर स्टैंडिंग एसएच1 फाइनल में स्वर्ण पदक जीता. वहीं इस जीत से देशभर में खुशी की लहर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवनि लेखरा के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए बधाई दी है. उन्होंने ट्विट किया, अभूतपूर्व प्रदर्शन अवनि लेखरा! आपके मेहनती स्वभाव और शूटिंग के प्रति जुनून के कारण, कड़ी मेहनत और अच्छी तरह से योग्य स्वर्ण जीतने के लिए बधाई. यह वास्तव में भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

  • Phenomenal performance @AvaniLekhara! Congratulations on winning a hard-earned and well-deserved Gold, made possible due to your industrious nature and passion towards shooting. This is truly a special moment for Indian sports. Best wishes for your future endeavours.

    — Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपये का इनाम देगी राजस्थान सरकार

राजस्थान सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले राज्य के खिलाड़ियों को बधाइ देते हुए नकद इनाम देने की घोषणा की, जिसके तहत अवनि लेखरा को तीन करोड़ रुपये और देवेंद्र झाझरिया दो करोड़ रुपये तथा सुन्दर सिंह गुर्जर को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि टोक्यो पैरालंपिक में राज्य की अवनि लेखरा को स्वर्ण जीतने पर तीन करोड़ रुपये, देवेंद्र झाझरिया को रजत जीतने पर दो करोड़ रुपये तथा सुंदर सिंह गुर्जर को कांस्य पदक जीतने पर एक करोड़ रुपये की राशि इनाम स्वरुप प्रदान की जाएगी.

  • #TokyoParalympics में प्रदेश की अवनि लेखरा को स्वर्ण जीतने पर 3 करोड़, देवेंद्र झाझड़िया को रजत जीतने पर 2 करोड़ तथा सुन्दर सिंह गुर्जर को कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रूपये की राशि इनाम स्वरुप प्रदान की जाएगी।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि तीनों खिलाड़ियों को पहले से ही राज्य सरकार के वन विभाग में एसीएफ के पद पर नियुक्ति दी हुई है. राज्य के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है, हमें उन पर बेहद गर्व है.

जानें कौन हैं अवनि लेखरा

जयपुर की उभरती हुई शूटर अवनि ने वर्ष 2012 में हुए एक एक्सीडेंट के बाद अवनी व्हील चेयर पर आ गई लेकिन अवनि ने शूटिंग को अपने जीवन का हिस्सा बनाया. अवनि ने अपनी इसी कमजोरी को ताकत बनाया और अगस्त 2015 में राइफल उधार लेकर पहली बार स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीता. शौकिया तौर पर निशानेबाजी करने वाली अवनि ने राइफल शाम से ही पदकों की झड़ी लगा दी. अपनी गुजरी जिंदगी को पीछे छोड़ते हुए अवनि ने आज एक नया मुकाम हासिल किया है.

कोविड-19 संक्रमण के चलते बीते कुछ समय से अवनी अपने घर पर ही अभ्यास कर रही थी और उनका सपना था कि पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर वे देश का नाम रोशन करें. इससे पहले विश्व पैरा खेल निशानेबाजी विश्व कप में अवनी ने रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था.

पढ़ें- जयपुर की अवनि ने रचा इतिहास, टोक्यो पैरालंपिक में जीता पहला गोल्ड

बीए एलएलबी की हैं छात्रा

बता दें, अवनि राजस्थान विश्वविद्यालय में पंचवर्षीय विधि महाविद्यालय के बीए एलएलबी की चौथे सेमेस्टर की छात्रा हैं. राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अवनि को एयर राइफल स्टेंडिंग वुमेन (R-2) में चौथी वरीयता हासिल है. इसके अतिरिक्त 50 मीटर 3 पोजीशन वूमेन (R-8) में भी विश्व में चौथी रैंक हासिल है.

अवनि लखेरा ने WSPS वर्ल्ड कप 2017 में रजत पदक हासिल किया था. उन्होंने 2019 में भी विश्व कप के दौरान 50 मीटर राइफल शूटिंग में ओलंपिक कोटा हासिल किया था. आज अवनी ने टोक्यो ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल के स्टैंडिंग एसएच वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर एक और उपलब्धि अपने नाम की है और देश-प्रदेश के साथ ही राजस्थान विश्वविद्यालय का नाम भी रोशन किया है.

अवनि लेखरा को इस जीत के लिए लोग बधाई दे रहे हैं. भारत के पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने अविना लेखरा को बधाई देते हुए कहा, पैरा शूटिंग में भारत का पहला पदक जीतने पर हार्दिक बधाई.

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विट किया, ऐतिहासिक! Paralympics में अपने परिश्रम और उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतकर हर भारतीय को गौरवान्वित करने वाली AvaniLekhara को बहुत-बहुत बधाई.

  • ऐतिहासिक!#Paralympics में अपने परिश्रम और उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतकर हर भारतीय को गौरवान्वित करने वाली @AvaniLekhara को बहुत-बहुत बधाई।

    विश्व में तिरंगे का मान बढ़ाने के लिए आपके जुनून व समर्पण को पूरा देश सलाम करता है।

    — Amit Shah (@AmitShah) August 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विश्व में तिरंगे का मान बढ़ाने के लिए आपके जुनून व समर्पण को पूरा देश सलाम करता है.

लोक सभा स्पीकर ओम बिड़ला ने अवनि को बधाई देते हुए ट्विटक किया, TokyoParalympics में देश की बेटी AvaniLekhara ने पैरा-शूटिंग में स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचा है. वे एयर राइफल शूटिंग में स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. उनकी ऐतिहासिक सफलता भारतीय खेल जगत के स्वर्णिम अध्याय की नई शुरुआत है।अवनी बधाई हो, देश को आप पर गर्व है.

  • #TokyoParalympics में देश की बेटी @AvaniLekhara ने पैरा-शूटिंग में स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचा है। वे एयर राइफल शूटिंग में स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। उनकी ऐतिहासिक सफलता भारतीय खेल जगत के स्वर्णिम अध्याय की नई शुरुआत है।अवनी बधाई हो, देश को आप पर गर्व है। #tokyo2020 pic.twitter.com/Tup98AvQ4P

    — Om Birla (@ombirlakota) August 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अवनि पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. यह भारत का इन खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में भी पहला पदक है. तोक्यो पैरालंपिक में भी यह देश का पहला स्वर्ण पदक है. पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली वह तीसरी भारतीय महिला हैं.

नई दिल्ली : टोक्यो में चल रहे पैरालिंपिक में भारत की अवनि लेखरा ने गोल्ड जीता है. अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मैच में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. वे एयर राइफल शूटिंग में स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं.

बता दें कि अवनि लेखरा ने सोमवार को यहां टोक्यो पैरालंपिक खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 के फाइनल में जगह बनाई.

निशानेबाज अवनि लेखरा
निशानेबाज अवनि लेखरा

फाइनल मुकाबले में अवनि लेखरा ने 10 मीटर एआर स्टैंडिंग एसएच1 फाइनल में स्वर्ण पदक जीता. वहीं इस जीत से देशभर में खुशी की लहर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवनि लेखरा के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए बधाई दी है. उन्होंने ट्विट किया, अभूतपूर्व प्रदर्शन अवनि लेखरा! आपके मेहनती स्वभाव और शूटिंग के प्रति जुनून के कारण, कड़ी मेहनत और अच्छी तरह से योग्य स्वर्ण जीतने के लिए बधाई. यह वास्तव में भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

  • Phenomenal performance @AvaniLekhara! Congratulations on winning a hard-earned and well-deserved Gold, made possible due to your industrious nature and passion towards shooting. This is truly a special moment for Indian sports. Best wishes for your future endeavours.

    — Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपये का इनाम देगी राजस्थान सरकार

राजस्थान सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले राज्य के खिलाड़ियों को बधाइ देते हुए नकद इनाम देने की घोषणा की, जिसके तहत अवनि लेखरा को तीन करोड़ रुपये और देवेंद्र झाझरिया दो करोड़ रुपये तथा सुन्दर सिंह गुर्जर को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि टोक्यो पैरालंपिक में राज्य की अवनि लेखरा को स्वर्ण जीतने पर तीन करोड़ रुपये, देवेंद्र झाझरिया को रजत जीतने पर दो करोड़ रुपये तथा सुंदर सिंह गुर्जर को कांस्य पदक जीतने पर एक करोड़ रुपये की राशि इनाम स्वरुप प्रदान की जाएगी.

  • #TokyoParalympics में प्रदेश की अवनि लेखरा को स्वर्ण जीतने पर 3 करोड़, देवेंद्र झाझड़िया को रजत जीतने पर 2 करोड़ तथा सुन्दर सिंह गुर्जर को कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रूपये की राशि इनाम स्वरुप प्रदान की जाएगी।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि तीनों खिलाड़ियों को पहले से ही राज्य सरकार के वन विभाग में एसीएफ के पद पर नियुक्ति दी हुई है. राज्य के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है, हमें उन पर बेहद गर्व है.

जानें कौन हैं अवनि लेखरा

जयपुर की उभरती हुई शूटर अवनि ने वर्ष 2012 में हुए एक एक्सीडेंट के बाद अवनी व्हील चेयर पर आ गई लेकिन अवनि ने शूटिंग को अपने जीवन का हिस्सा बनाया. अवनि ने अपनी इसी कमजोरी को ताकत बनाया और अगस्त 2015 में राइफल उधार लेकर पहली बार स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीता. शौकिया तौर पर निशानेबाजी करने वाली अवनि ने राइफल शाम से ही पदकों की झड़ी लगा दी. अपनी गुजरी जिंदगी को पीछे छोड़ते हुए अवनि ने आज एक नया मुकाम हासिल किया है.

कोविड-19 संक्रमण के चलते बीते कुछ समय से अवनी अपने घर पर ही अभ्यास कर रही थी और उनका सपना था कि पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर वे देश का नाम रोशन करें. इससे पहले विश्व पैरा खेल निशानेबाजी विश्व कप में अवनी ने रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था.

पढ़ें- जयपुर की अवनि ने रचा इतिहास, टोक्यो पैरालंपिक में जीता पहला गोल्ड

बीए एलएलबी की हैं छात्रा

बता दें, अवनि राजस्थान विश्वविद्यालय में पंचवर्षीय विधि महाविद्यालय के बीए एलएलबी की चौथे सेमेस्टर की छात्रा हैं. राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अवनि को एयर राइफल स्टेंडिंग वुमेन (R-2) में चौथी वरीयता हासिल है. इसके अतिरिक्त 50 मीटर 3 पोजीशन वूमेन (R-8) में भी विश्व में चौथी रैंक हासिल है.

अवनि लखेरा ने WSPS वर्ल्ड कप 2017 में रजत पदक हासिल किया था. उन्होंने 2019 में भी विश्व कप के दौरान 50 मीटर राइफल शूटिंग में ओलंपिक कोटा हासिल किया था. आज अवनी ने टोक्यो ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल के स्टैंडिंग एसएच वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर एक और उपलब्धि अपने नाम की है और देश-प्रदेश के साथ ही राजस्थान विश्वविद्यालय का नाम भी रोशन किया है.

अवनि लेखरा को इस जीत के लिए लोग बधाई दे रहे हैं. भारत के पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने अविना लेखरा को बधाई देते हुए कहा, पैरा शूटिंग में भारत का पहला पदक जीतने पर हार्दिक बधाई.

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विट किया, ऐतिहासिक! Paralympics में अपने परिश्रम और उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतकर हर भारतीय को गौरवान्वित करने वाली AvaniLekhara को बहुत-बहुत बधाई.

  • ऐतिहासिक!#Paralympics में अपने परिश्रम और उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतकर हर भारतीय को गौरवान्वित करने वाली @AvaniLekhara को बहुत-बहुत बधाई।

    विश्व में तिरंगे का मान बढ़ाने के लिए आपके जुनून व समर्पण को पूरा देश सलाम करता है।

    — Amit Shah (@AmitShah) August 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विश्व में तिरंगे का मान बढ़ाने के लिए आपके जुनून व समर्पण को पूरा देश सलाम करता है.

लोक सभा स्पीकर ओम बिड़ला ने अवनि को बधाई देते हुए ट्विटक किया, TokyoParalympics में देश की बेटी AvaniLekhara ने पैरा-शूटिंग में स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचा है. वे एयर राइफल शूटिंग में स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. उनकी ऐतिहासिक सफलता भारतीय खेल जगत के स्वर्णिम अध्याय की नई शुरुआत है।अवनी बधाई हो, देश को आप पर गर्व है.

  • #TokyoParalympics में देश की बेटी @AvaniLekhara ने पैरा-शूटिंग में स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचा है। वे एयर राइफल शूटिंग में स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। उनकी ऐतिहासिक सफलता भारतीय खेल जगत के स्वर्णिम अध्याय की नई शुरुआत है।अवनी बधाई हो, देश को आप पर गर्व है। #tokyo2020 pic.twitter.com/Tup98AvQ4P

    — Om Birla (@ombirlakota) August 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अवनि पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. यह भारत का इन खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में भी पहला पदक है. तोक्यो पैरालंपिक में भी यह देश का पहला स्वर्ण पदक है. पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली वह तीसरी भारतीय महिला हैं.

Last Updated : Aug 30, 2021, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.