हैदराबाद: भारत के खाते में अब दो मेडल हो गए हैं. बॉक्सिंग में भी एक पदक पक्का हो चुका है. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. वहीं, पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. वह ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है. वह चार दशक बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है.
टोक्यो ओलिंपिक में सोमवार को भारत की दावेदारी एथलेटिक्स के ट्रैक से लेकर हॉकी तक दिखेगी. इस बीच कई खेल इवेंट होंगे, जिनमें भारत मेडल तलाशेगा. 2 अगस्त को भारत के पास अगर मेडल जीतने के चांस होंगे तो कई खेलों में मेडल के एक कदम और नजदीक पहुंचने की उम्मीद भी होगी. यानी, सावन के दूसरे सोमवार को भारत अगर टोक्यो में अपनी पूरी ताकत से खेल गया तो उसका असर मेडल टैली से लेकर तिरंगे की मान और सम्मान सब पर दिखेगा.
यह भी पढ़ें: ओलंपिक में 'सुपर संडे'...हॉकी टीम इंडिया ने 4 दशक बाद दोहराया इतिहास, Semifinals में पहुंची
एथलेटिक्स उन शुरुआती खेलों में होगा, जिससे भारत 2 अगस्त के अपने अभियान का आगाज करेगा. यहां भारत की दुती चंद महिलाओं की 200 मीटर इवेंट के सेमीफाइनल के लिए होने वाले क्वालिफिकेशन राउंड में दौड़ती दिखेंगी. वो हीट 4 में दौड़ेंगी, जो कि भारतीय समयानुसार सुबह के 7 बजे होगा.
जापान के ओसाका शूटिंग रेंज से भारत के लिए अब तक खबर निराश करने वाली ही आई है. ऐसे में 2 अगस्त को एक नए दिन के साथ एक नई उम्मीद होगी. भारत के 2 राइफलधारी संजीव राजपूत और एश्वर्य तोमर सोमवार को 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में शिरकत करते दिखेंगे.
यह भी पढ़ें: शाबाश सिंधु शाबाश! Sindhu ने रचा इतिहास...2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला
इस इवेंट का क्वालिफिकेशन राउंड भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे होगा. जबकि फाइनल दोपहर के 1 बजे के होगा. इसके अलावा 2 अगस्त को भारत की महिला हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. ये एक बड़ा मैच है.
2 अगस्त को भारत का शेड्यूल कुछ ऐसा रहेगा
-
Here's what Team 🇮🇳's schedule looks like for tomorrow, 2 August.
— SAIMedia (@Media_SAI) August 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Set your ⏰ and don't forget to send in your #Cheer4India messages to keep the spirits high. #TeamIndia | #Tokyo2020 | #Olympics pic.twitter.com/jXDUCY4dNM
">Here's what Team 🇮🇳's schedule looks like for tomorrow, 2 August.
— SAIMedia (@Media_SAI) August 1, 2021
Set your ⏰ and don't forget to send in your #Cheer4India messages to keep the spirits high. #TeamIndia | #Tokyo2020 | #Olympics pic.twitter.com/jXDUCY4dNMHere's what Team 🇮🇳's schedule looks like for tomorrow, 2 August.
— SAIMedia (@Media_SAI) August 1, 2021
Set your ⏰ and don't forget to send in your #Cheer4India messages to keep the spirits high. #TeamIndia | #Tokyo2020 | #Olympics pic.twitter.com/jXDUCY4dNM
लेकिन भारतीय महिलाओं ने उलटफेर करते हुए अगर इस मैच को जीत लिया तो न सिर्फ वो मेडल के एक कदम और करीब होंगे. बल्कि एक प्रबल दावेदार के तौर पर भी उभरेंगे. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह के 8:30 बजे से होगा.
कमलप्रीत के कमाल से झूमेगा हिंदुस्तान
2 अगस्त की शाम टोक्यो की एथलेटिक्स फील्ड से बड़ी खबर सामने आ सकती है. यहां अपना पहला ओलिंपिक खेल रहीं भारत की कमलप्रीत कौर महिलाओं के डिस्कस थ्रो यानी चक्का फेंक इवेंट मेडल जीतने की बड़ी दावेदार हैं.
यह भी पढ़ें: PV सिंधु को राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने दी बधाई, बताया 'देश का गौरव'
क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे नंबर पर रहीं कमलप्रीत के मेडल का रंग क्या होगा. ये सोमवार शाम ही पता चलेगा. टोक्यो के ट्रैक एंड फील्ड एरेना में महिलाओं के डिस्कस थ्रो का फाइनल भारतीय समयानुसार शाम के 4:30 बजे शुरू होगा.