टोक्यो: भारत की महिला 25 मीटर पिस्टल में प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी के साथ मनु भाकर और राही सरनोबत आज टोक्यो ओलंपिक के असाका शूटिंग रेंज में उतरीं हैं. ये क्वालीफीकेशन राउंड का दूसरा दिन है. इससे पहले प्रिसेशन राउंड खेला गया था जिसमें मनु ने 292 प्वाइंट्स के साथ 5वां और राही ने 287 प्वाइंट्स के साथ 25वां स्थान हासिल किया था. वहीं आज रैपिड राउंड खेला गया है जिसमें मनु कुल 290 प्वाइंट्स के साथ 11वें स्थान पर हैं वहीं राही 287 प्वाइंट्स के साथ 32वें स्थान पर हैं.
मनु के दोनों राउंड का कुल योग 582 है वहीं क्वालीफाई करने के लिए 584 का स्कोर चाहिए था जो वो हासिल न कर सकीं हैं. राही बीती रात प्रिसेशन राउंड में ही अच्छा खेल नहीं दिखा सकीं थी.
हालांकि दोनों खिलाड़ियों की रैंक अभी तय नहीं है क्योंकि मुकाबला खेला जा रहा है लेकिन ये तय है कि भारत की ओर से इवेंट में फाइनल के लिए कोई दोवेदारी नहीं रह गई है.
बता दें कि 25 मीटर पिस्टल इवेंट 2 दिनों में बाटा गया था जिसमें पहले दिन प्रिसेशन राउंड खेला गया इसके अलावा आज रैपिड राउंड खेला गया है. दोनों दिनों के खेल के बाद स्कोर को मिला कर फाइनल राउंड की लाइन-अप तय की जाएगी. वहीं कुल स्कोर 584+ ही होना चाहिए जिस के बाद टॉप 8 खिलाड़ियों को फाइनल के लिए चुना जाएगा.