हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक 2020 में 14 दिन बीतने के बाद भारत की झोली में पांच पदक आए हैं. भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने खेलों के दूसरे दिन ही भारत को पहला पदक दिलाया था. वहीं दूसरा पदक भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भारत की झोली में डाला था. इसके बाद लवलीना बोरगोहेन ने मुक्केबाजी में व्यक्तिगत ब्रॉन्ज मेडल जीता था. यह भारत के लिए तीसरा पदक था.
वहीं, गुरुवार को यानी आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीतकर भारत की झोली में चौथा पदक डाल दिया. पहलवान रवि कुमार दहिया की जीत के साथ भारत की झोली में दो सिल्वर समेत कुल पांच पदक हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 15: 6 अगस्त का शेड्यूल
हालांकि टोक्यो ओलंपिक में अभी भी कई इवेंट्स ऐसे हैं, जिसमें देश को कई खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं, भारत पदक तालिका में किस स्थान पर है.
कितने नंबर पर भारत
अब तक के पदक तालिका के मुताबिक, टोक्यो ओलंपिक 2020 के मेडल टैली में भारत 65वें स्थान पर पहुंच गया है. वहीं, चीन 74 (34 गोल्ड, 24 रजत और 16 कांस्य) पदकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. दूसरे स्थान पर अमेरिका है. इस देश के नाम 90 (29 गोल्ड, 34 रजत और 27 कांस्य) पदक दर्ज हैं, जबकि तीसरे स्थान पर मेजबान जापान है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बता दें, जापान के नाम 46 पदक दर्ज हैं, जिसमें 21 गोल्ड, 10 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज शामिल हैं. वहीं, चौथे स्थान पर 40 पदकों के साथ ऑस्ट्रेलिया (17 गोल्ड, 5 सिल्वर और 18 कांस्य) है. इस बार के ओलंपिक भारत की तरफ से अब तक का सबसे बड़ा दल पहुंचा है. इसमें कुल 127 खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.