ETV Bharat / bharat

22 माह के बच्चे ने ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाया डेढ़ लाख का फर्नीचर ! - भारतीय जोड़े के 22 महीने के बच्चे ने फर्नीचर मंगाये

बच्चे की मां ने अपने फोन पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर एक कार्ट बना रखा था, जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपये के अलग-अलग फर्नीचर शॉर्टलिस्ट किए गए थे. बच्चे ने खेलते-खेलते इस कार्ट से सारे फर्नीचर अपने घर के एड्रेस पर ऑर्डर कर दिए.

raw
22 महीने के बच्चे ने 1.5 लाख रुपये का फर्नीचर मंगाये
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 9:58 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 10:14 PM IST

न्यू जर्सी : अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाले भारतीय जोड़े के 22 महीने के बच्चे ने अपनी मां के फोन से (Toddler orders furniture from mother’s phone) उनके घर पर डेढ़ लाख रुपये का फर्नीचर ऑर्डर करा लिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, माता-पिता को इस बात का पता तब चला, जब उनके घर पर फर्नीचर की डिलीवर होने लगी.

मधु और प्रमोद कुमार नाम के भारतीय जोड़े का लगभग दो साल का बेटा अयांश अभी पढ़ना-लिखना तो नहीं सीख पाया है, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में उसे ऑनलाइन सामान ऑर्डर करना बखूबी आ गया है. अयांश ने अपनी मां के फोन से करीब डेढ़ लाख रुपये का फर्नीचर बिना जाने-समझे ही घर मंगा लिया.

दरअसल मधु ने फोन पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर एक कार्ट बना रखा था, जिसमें 1.4 लाख के अलग-अलग फर्नीचर शॉर्टलिस्ट किए गए थे. अयांश ने खेलते-खेलते इस कार्ट से सारे फर्नीचर अपने घर के एड्रेस पर ऑर्डर कर दिया. जब घर पर सामान डिलीवर होना शुरू हो गया, तो मां ने अपना शॉपिंग अकाउंट चेक किया. उन्हें समझते हुए देरी नहीं लगी कि उनके शॉर्टलिस्टेड सारे फर्नीचर घर पर डिलीवर हो रहे हैं.

पढ़ें: दुनिया भर की भाषाओं में 'कर्कश' अर्थ वाले सारे शब्दों में कंपित ध्वनि : अध्ययन

न्यू जर्सी : अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाले भारतीय जोड़े के 22 महीने के बच्चे ने अपनी मां के फोन से (Toddler orders furniture from mother’s phone) उनके घर पर डेढ़ लाख रुपये का फर्नीचर ऑर्डर करा लिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, माता-पिता को इस बात का पता तब चला, जब उनके घर पर फर्नीचर की डिलीवर होने लगी.

मधु और प्रमोद कुमार नाम के भारतीय जोड़े का लगभग दो साल का बेटा अयांश अभी पढ़ना-लिखना तो नहीं सीख पाया है, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में उसे ऑनलाइन सामान ऑर्डर करना बखूबी आ गया है. अयांश ने अपनी मां के फोन से करीब डेढ़ लाख रुपये का फर्नीचर बिना जाने-समझे ही घर मंगा लिया.

दरअसल मधु ने फोन पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर एक कार्ट बना रखा था, जिसमें 1.4 लाख के अलग-अलग फर्नीचर शॉर्टलिस्ट किए गए थे. अयांश ने खेलते-खेलते इस कार्ट से सारे फर्नीचर अपने घर के एड्रेस पर ऑर्डर कर दिया. जब घर पर सामान डिलीवर होना शुरू हो गया, तो मां ने अपना शॉपिंग अकाउंट चेक किया. उन्हें समझते हुए देरी नहीं लगी कि उनके शॉर्टलिस्टेड सारे फर्नीचर घर पर डिलीवर हो रहे हैं.

पढ़ें: दुनिया भर की भाषाओं में 'कर्कश' अर्थ वाले सारे शब्दों में कंपित ध्वनि : अध्ययन

Last Updated : Jan 23, 2022, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.