नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता इमरान मसूद ने खुले तौर पर कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करना न केवल कांग्रेस पार्टी की जरूरत है बल्कि मजबूरी भी है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए इमरान मसूद ने कहा कि मैं यहां कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में रहूंगा, लेकिन मैं सिर्फ सच कह रहा हूं और सच कहना काेई विद्रोह नहीं है. उन्हाेंने कहा कि हम यूपी में समाजवादी पार्टी को नजरअंदाज नहीं कर सकते.
यह सच है कि समाजवादी पार्टी यूपी में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है और हम इसे नजरअंदाज करके सरकार नहीं बना सकते.
उन्हाेंने कहा कि आप यूपी में समाजवादी पार्टी के वोट शेयर की जांच कर सकते हैं. यह सबसे ज्यादा है. इसे ध्यान में रखते हुए मैंने सिर्फ सच बात कही है. अखिलेश सिंह एक राष्ट्रीय नेता हैं. हमें उन्हें केवल एक राज्य तक सीमित रखने की आवश्यकता क्यों है?
कांग्रेस की तरफ प्रियंका काे यूपी में सीएम चेहरे के रूप में पेश करने से जुड़े सवाल पर उन्हाेंने कहा कि प्रियंका गांधी राष्ट्रीय स्तर की नेता हैं उन्हें किसी एक राज्य तक सीमित नहीं रखा जा सकता है.
बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने घोषणा की कि पार्टी यूपी में महिला उम्मीदवारों को 40% टिकट देगी.
पढ़ें : प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया, जा रही थीं आगरा