ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु सुरक्षित हाथों में नहीं, सत्ता बदलना बेहतर : नड्डा - भाजपा अध्यक्ष

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पर निशाना साधा. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'वे लूट लेंगे, जितना हो सके निकाल लेंगे. वे यहां आपकी सेवा करने के लिए नहीं हैं. लेकिन हम यहां आपकी सेवा करने के लिए हैं.' (TN is not in safe hands better change hands says nadda)

BJP national chief J P Nadda
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 10:38 PM IST

कोयंबटूर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (BJP national chief J P Nadda) ने मंगलवार को सत्तारूढ़ द्रमुक पर अकेले एक परिवार के हितों को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जितना सुरक्षित हाथों में है, तमिलनाडु उतना सुरक्षित हाथों में नहीं है. उन्होंने कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) शायद ही देश की भलाई के बारे में चिंतित है क्योंकि वह केवल एक परिवार की समृद्धि के लिए उत्सुक है (TN is not in safe hands better change hands says nadda).

उन्होंने लोगों से 'हाथ बदलने' (सरकार बदलने) की अपील की ताकि राज्य भी समृद्ध हो. जाहिर तौर पर द्रमुक को सत्ता से बेदखल कर भारतीय जनता पार्टी को राज्य में शासन करने का अवसर दिए जाने का संकेत देते हुए नड्डा ने कहा, 'देश सुरक्षित हाथों में है, लेकिन तमिलनाडु सुरक्षित हाथों में नहीं है. इसलिए बेहतर होगा कि आप हाथ बदल लें.' अगले लोकसभा चुनाव को लक्ष्य कर भाजपा प्रमुख ने यहां पास मेट्टुपालयम में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'जब मैं क्षेत्रीय दलों की बात करता हूं, तो यह यहां की पारिवारिक पार्टी है - वंशवादी पार्टी. द्रमुक एक क्षेत्रीय पार्टी नहीं है, यह एक पारिवारिक पार्टी है. द्रमुक में 'डी' डायनेस्टी (वंश) के लिए है, 'एम' 'मनी' पैसे की ठगी और 'के' कट्टा पंचायत के लिए है.

भाजपा अध्यक्ष ने द्रमुक पर निशाना साधते हुए कहा, 'वे लूट लेंगे, जितना हो सके निकाल लेंगे. वे यहां आपकी सेवा करने के लिए नहीं हैं. लेकिन हम यहां आपकी सेवा करने के लिए हैं. वे यहां आपको बर्बाद करने के लिए हैं. हम यहां लोगों की देखभाल करने के लिए हैं. हमारे लिए, राष्ट्र पहले, पार्टी बाद में और स्वयं सबसे अंत में आता है लेकिन उनके लिए स्वयं पहले, पार्टी बाद में और राष्ट्र अंत में आता है.'

उन्होंने दावा किया कि द्रमुक ने जहां लोगों को बांटा, वहीं भाजपा ने उन्हें जोड़ा. उन्होंने कहा, 'मैं आप सभी से यह देखने का अनुरोध करता हूं कि राज्य को 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के साथ सुनिश्चित किया जाए. भाजपा के माध्यम से राज्य के समग्र विकास के साथ-साथ कुछ ढांचागत बदलाव सुनिश्चित करें.' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नड्डा ने जानना चाहा कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में देश के साथ क्या किया. उन्होने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद देश में गरीब और महिलाएं भी सशक्त हुए. उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार ने वास्तव में लोगों के जीवन को बदल दिया है.'

पढ़ें- जेपी नड्डा बोले- '2024 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर बनाएंगे सरकार'

(PTI)

कोयंबटूर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (BJP national chief J P Nadda) ने मंगलवार को सत्तारूढ़ द्रमुक पर अकेले एक परिवार के हितों को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जितना सुरक्षित हाथों में है, तमिलनाडु उतना सुरक्षित हाथों में नहीं है. उन्होंने कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) शायद ही देश की भलाई के बारे में चिंतित है क्योंकि वह केवल एक परिवार की समृद्धि के लिए उत्सुक है (TN is not in safe hands better change hands says nadda).

उन्होंने लोगों से 'हाथ बदलने' (सरकार बदलने) की अपील की ताकि राज्य भी समृद्ध हो. जाहिर तौर पर द्रमुक को सत्ता से बेदखल कर भारतीय जनता पार्टी को राज्य में शासन करने का अवसर दिए जाने का संकेत देते हुए नड्डा ने कहा, 'देश सुरक्षित हाथों में है, लेकिन तमिलनाडु सुरक्षित हाथों में नहीं है. इसलिए बेहतर होगा कि आप हाथ बदल लें.' अगले लोकसभा चुनाव को लक्ष्य कर भाजपा प्रमुख ने यहां पास मेट्टुपालयम में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'जब मैं क्षेत्रीय दलों की बात करता हूं, तो यह यहां की पारिवारिक पार्टी है - वंशवादी पार्टी. द्रमुक एक क्षेत्रीय पार्टी नहीं है, यह एक पारिवारिक पार्टी है. द्रमुक में 'डी' डायनेस्टी (वंश) के लिए है, 'एम' 'मनी' पैसे की ठगी और 'के' कट्टा पंचायत के लिए है.

भाजपा अध्यक्ष ने द्रमुक पर निशाना साधते हुए कहा, 'वे लूट लेंगे, जितना हो सके निकाल लेंगे. वे यहां आपकी सेवा करने के लिए नहीं हैं. लेकिन हम यहां आपकी सेवा करने के लिए हैं. वे यहां आपको बर्बाद करने के लिए हैं. हम यहां लोगों की देखभाल करने के लिए हैं. हमारे लिए, राष्ट्र पहले, पार्टी बाद में और स्वयं सबसे अंत में आता है लेकिन उनके लिए स्वयं पहले, पार्टी बाद में और राष्ट्र अंत में आता है.'

उन्होंने दावा किया कि द्रमुक ने जहां लोगों को बांटा, वहीं भाजपा ने उन्हें जोड़ा. उन्होंने कहा, 'मैं आप सभी से यह देखने का अनुरोध करता हूं कि राज्य को 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के साथ सुनिश्चित किया जाए. भाजपा के माध्यम से राज्य के समग्र विकास के साथ-साथ कुछ ढांचागत बदलाव सुनिश्चित करें.' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नड्डा ने जानना चाहा कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में देश के साथ क्या किया. उन्होने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद देश में गरीब और महिलाएं भी सशक्त हुए. उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार ने वास्तव में लोगों के जीवन को बदल दिया है.'

पढ़ें- जेपी नड्डा बोले- '2024 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर बनाएंगे सरकार'

(PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.