ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु सीएम ने कावेरी-गुंडर रिवर लिंकिंग परियोजना की रखी आधारशिला

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने रविवार को पुडुकोट्टई जिले में कावेरी-वैगई-गुंडर नदियों को जोड़ने की परियोजना के पहले चरण की आधारशिला रखी. इस परियोजना का लक्ष्य अतिरिक्त जल को राज्य के दक्षिणी हिस्सों में अपेक्षाकृत शुष्क इलाकों में पहुंचाना है.

कावेरी-गुंडर रिवर लिंकिंग परियोजना
कावेरी-गुंडर रिवर लिंकिंग परियोजना
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 10:47 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने कावेरी-वैगई-गुंडर नदियों को जोड़ने की 14,000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना के पहले चरण की रविवार को आधारशिला रखी.

इस परियोजना का लक्ष्य अतिरिक्त जल को राज्य के दक्षिणी हिस्सों में अपेक्षाकृत शुष्क इलाकों में पहुंचाना है.

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने पुडुकोट्टई जिले के कुन्नाथुर में परियोजना के पहले चरण की आधारशिला रखी. पहले चरण में अनुमानित 6,941 करोड़ रुपये की लागत आएगी. दोनों नेता परियोजना के 'भूमि पूजन' में शामिल हुए.

सरकार ने बताया कि 262 किलोमीटर की इस परियोजना का मकसद कावेरी के अतिरिक्त जल को नहर के जरिए गुंडर नदी की ओर मोड़ना है और इस परियोजना के तहत कावेरी, दक्षिण वेल्लार, वैगई और गुंडर नदियों को जोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें- कोरोना का खतरा, सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट से लोगों को किया जागरूक

चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने कावेरी-वैगई-गुंडर नदियों को जोड़ने की 14,000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना के पहले चरण की रविवार को आधारशिला रखी.

इस परियोजना का लक्ष्य अतिरिक्त जल को राज्य के दक्षिणी हिस्सों में अपेक्षाकृत शुष्क इलाकों में पहुंचाना है.

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने पुडुकोट्टई जिले के कुन्नाथुर में परियोजना के पहले चरण की आधारशिला रखी. पहले चरण में अनुमानित 6,941 करोड़ रुपये की लागत आएगी. दोनों नेता परियोजना के 'भूमि पूजन' में शामिल हुए.

सरकार ने बताया कि 262 किलोमीटर की इस परियोजना का मकसद कावेरी के अतिरिक्त जल को नहर के जरिए गुंडर नदी की ओर मोड़ना है और इस परियोजना के तहत कावेरी, दक्षिण वेल्लार, वैगई और गुंडर नदियों को जोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें- कोरोना का खतरा, सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट से लोगों को किया जागरूक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.