बेंगलुरु: तमिलनाडु के एक निर्यातक (Tamil Nadu-based exporter arrested) को भगवान विष्णु की एक प्राचीन कांस्य मूर्ति (export antique bronze idol of lord Vishnu) को मलेशिया में निर्यात करने के प्रयास में गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर रविवार को सीमा शुल्क खुफिया इकाई (सीआईयू) के अधिकारियों ने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर संदिग्ध पाये जाने पर सामानों की तलाशी ली जिसमें वह पकड़ा गया. आरोपी प्रतिमा को मलेशिया निर्यात करने का प्रयास कर रहा था.
ये भी पढ़ें- Gangrape in Rajasthan: बाजार गई बालिका के साथ गैंगरेप, दो गिरफ्तार
निर्यात दस्तावेजों में मूर्ति को नई कांस्य मूर्ति के रूप में घोषित किया गया था. हालांकि, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के विशेषज्ञों ने मूर्ति प्राचीन बताया. इसी आधार पर एक्सपोर्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.