आसनसोल : टीएमसी नेता तबस्सुम आरा द्वारा कोविड सेंटर पर एक महिला को वैक्सीन लगाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. वहीं स्वास्थ्य सेवाओं पर भी सवाल उठने लगे है. विपक्ष का कहना है कि जब अस्पताल में डॉक्टर और नर्स मौजूद थीं, फिर टीएमसी नेता को एक महिला को वैक्सीन देने की क्या जरूरत थी. टीएमसी नेता तबस्सुम आरा का वैक्सीन देने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
टीएमसी नेता तबस्सुम आरा ने सफाई देते हुए कहा कि अस्पताल में न कोई डॉक्टर है, न कोई नर्स है, यही नहीं तबस्सुम ने उल्टे स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं पर सवाल उठा दिया. लेकिन वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टीकाकरण केंद्र पर पूरा अस्पताल का स्टाफ मौजूद है. दें कि टीएमसी नेता तबस्सुम आरा आसनसोल नगर निगम में प्रशासनिक बोर्ड की सदस्य भी हैं.
यह भी पढ़े-पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के नए सीएम, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर
आसनसोल नगर निगम एवं दरबार समिति द्वारा कुल्टी चबका रेस्ड लाइट क्षेत्र में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि टीएमसी नेता तबस्सुम आरा वहां मौजूद थीं, वह अचानक एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता से एक सिरिंज लेती हैं और एक अधेड़ उम्र की महिला को टीका लगा रही हैं.
जब इस घटना के बारे में कुल्टी से भाजपा विधायक अजय पोद्दार को पता चला तो उन्होंने इस कृत्य को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए टीएमसी और टीएमसी नेता तबस्सुम आरा की खिंचाई कर डाली.