ETV Bharat / bharat

रेल परियोजनाओं के लिए धन आवंटन के मुद्दे पर टीएमसी ने भाजपा पर निशाना साधा - रेल परियोजनाएं ठंडे बस्ते में डाल दी

पश्चिम बंगाल में रेल परियोजनाओं के लिए धन आवंटन के मामले में टीएमसी ने भाजपा पर निशाना साधा है. टीएमसी ने दावा किया कि राज्य को वर्षों से कोष नहीं मिला. विभिन्न रेल परियोजनाएं ठंडे बस्ते में डाल दी गई हैं.

डेरेक ओ'ब्रायन
डेरेक ओ'ब्रायन
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 3:42 PM IST

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भाजपा के इस दावे को लेकर रविवार को उस पर निशाना साधा कि पश्चिम बंगाल में रेल परियोजनाओं के लिए अब तक का सबसे अधिक कोष आवंटित किया गया है. पार्टी ने दावा किया कि राज्य को वर्षों से कोष नहीं मिला है और विभिन्न रेल परियोजनाएं ठंडे बस्ते में डाल दी गई हैं.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने केंद्रीय बजट पेश होने के बाद कहा था कि पश्चिम बंगाल को 6,636 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो रेलवे के इतिहास में किसी राज्य को आवंटित अब तक का सबसे अधिक कोष है.

उन्होंने पश्चिम बंगाल में रेल परियोजनाओं में देरी के लिए अब तक की राज्य सरकारों को जिम्मेदार बताया था.

डेरेक ओ'ब्रायन ने किया ट्वीट

टीएमसी सांसद तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ'ब्रायन ने ट्वीट किया, 'चुनाव के समय में भाजपा पर्यटकों का गिरोह कह रहा है कि बंगाल को रेल परियोजनाओं के लिए रिकॉर्ड आवंटन किया गया है. सच्चाई यह है कि वर्षों से कोष नहीं मिलने के चलते बंगाल में कई रेल परियोजनाएं ठंडे बस्ते में डाल दी गईं.'

ओ'ब्रायन ने दो दस्तावेज साझा करते हुए रेखांकित किया कि 'किस तरह बंगाल को वर्षों से रेलवे कोष से वंचित रखा गया है.' इन दस्तावेजों में राज्यसभा सदस्य ओ'ब्रायन ने जिक्र किया कि ममता बनर्जी ने रेल मंत्री रहते हुए बंगाल में जिन एक दर्जन रेल फैक्टरियों की शुरुआत की थी, उन्हें इस साल नाम मात्र का वित्तीय आवंटन किया गया है.

उन्होंने कहा, 'कंचरापाड़ा में नई रेल कोच निर्माण इकाई को पिछले बजट में 74 लाख रुपये आवंटित किए गए. इस साल केवल 1,000 रुपये का आवंटन किया गया.'

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भाजपा के इस दावे को लेकर रविवार को उस पर निशाना साधा कि पश्चिम बंगाल में रेल परियोजनाओं के लिए अब तक का सबसे अधिक कोष आवंटित किया गया है. पार्टी ने दावा किया कि राज्य को वर्षों से कोष नहीं मिला है और विभिन्न रेल परियोजनाएं ठंडे बस्ते में डाल दी गई हैं.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने केंद्रीय बजट पेश होने के बाद कहा था कि पश्चिम बंगाल को 6,636 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो रेलवे के इतिहास में किसी राज्य को आवंटित अब तक का सबसे अधिक कोष है.

उन्होंने पश्चिम बंगाल में रेल परियोजनाओं में देरी के लिए अब तक की राज्य सरकारों को जिम्मेदार बताया था.

डेरेक ओ'ब्रायन ने किया ट्वीट

टीएमसी सांसद तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ'ब्रायन ने ट्वीट किया, 'चुनाव के समय में भाजपा पर्यटकों का गिरोह कह रहा है कि बंगाल को रेल परियोजनाओं के लिए रिकॉर्ड आवंटन किया गया है. सच्चाई यह है कि वर्षों से कोष नहीं मिलने के चलते बंगाल में कई रेल परियोजनाएं ठंडे बस्ते में डाल दी गईं.'

ओ'ब्रायन ने दो दस्तावेज साझा करते हुए रेखांकित किया कि 'किस तरह बंगाल को वर्षों से रेलवे कोष से वंचित रखा गया है.' इन दस्तावेजों में राज्यसभा सदस्य ओ'ब्रायन ने जिक्र किया कि ममता बनर्जी ने रेल मंत्री रहते हुए बंगाल में जिन एक दर्जन रेल फैक्टरियों की शुरुआत की थी, उन्हें इस साल नाम मात्र का वित्तीय आवंटन किया गया है.

उन्होंने कहा, 'कंचरापाड़ा में नई रेल कोच निर्माण इकाई को पिछले बजट में 74 लाख रुपये आवंटित किए गए. इस साल केवल 1,000 रुपये का आवंटन किया गया.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.