ETV Bharat / bharat

गुवाहाटी में होटल के बाहर टीएमसी ने दिया धरना

महारष्ट्र में एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद शिवसेना के विधायक गुवाहाटी के एक होटल में ठहरे हुए हैं. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे अन्य विधायकों के साथ रुके हुए हैं. गुवाहाटी के उस होटल के बाहर तृणमूल नेताओं ने धरना शुरू कर दिया है.

गुवाहाटी में होटल के बाहर टीएमसी ने दिया धरना
गुवाहाटी में होटल के बाहर टीएमसी ने दिया धरना
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 1:48 PM IST

मुंबई : महारष्ट्र में एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद शिवसेना के विधायक गुवाहाटी के एक होटल में ठहरे हुए हैं. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे अन्य विधायकों के साथ रुके हुए हैं. गुवाहाटी के उस होटल के बाहर तृणमूल नेताओं ने धरना शुरू कर दिया है. टीएमसी नेताओं का कहना है की विधायकों की खरीद-फरोख्त की जा रही है. इसे रोका जाए. असम पुलिस ने टीएमसी नेताओं को हिरासत में ले लिया है. आज कुर्ला के विधायक मंगेश कुदालकर और दादर के विधायक सदा सरवानकर के गुवाहाटी जाने की खबरे हैं.

पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: उद्धव की अपील बेअसर? सात और MLA पहुंचे गुवाहाटी

दो और विधायक जा सकते हैं गुवाहाटी : आज जो विधायक सुबह गुवाहाटी पहुंचे हैं उसमें ये दोनों भी शामिल हैं या नहीं यह अभी साफ नहीं है. अगर दावे के मुताबिक ये विधायक शिंदे खेमे को ज्वाइन कर लेते हैं तो शिंदे के साथ शिवसेना के विधायकों की संख्या 36 तक पहुंच जाएगी जबकि अन्य 12 विधायक भी शिंदे के साथ बताए जाते हैं. इस बीच, बुधवार को शिंदे गुट ने 34 विधायकों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को भेजा है. चिट्ठी में कहा गया है कि एकनाथ शिंदे ही शिवसेना विधायक दल के नेता हैं. भरत गोगावले को नया चीफ व्हिप चुन लिया गया है. शिव सेना ने मंगलवार को शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया था.

मुंबई : महारष्ट्र में एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद शिवसेना के विधायक गुवाहाटी के एक होटल में ठहरे हुए हैं. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे अन्य विधायकों के साथ रुके हुए हैं. गुवाहाटी के उस होटल के बाहर तृणमूल नेताओं ने धरना शुरू कर दिया है. टीएमसी नेताओं का कहना है की विधायकों की खरीद-फरोख्त की जा रही है. इसे रोका जाए. असम पुलिस ने टीएमसी नेताओं को हिरासत में ले लिया है. आज कुर्ला के विधायक मंगेश कुदालकर और दादर के विधायक सदा सरवानकर के गुवाहाटी जाने की खबरे हैं.

पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: उद्धव की अपील बेअसर? सात और MLA पहुंचे गुवाहाटी

दो और विधायक जा सकते हैं गुवाहाटी : आज जो विधायक सुबह गुवाहाटी पहुंचे हैं उसमें ये दोनों भी शामिल हैं या नहीं यह अभी साफ नहीं है. अगर दावे के मुताबिक ये विधायक शिंदे खेमे को ज्वाइन कर लेते हैं तो शिंदे के साथ शिवसेना के विधायकों की संख्या 36 तक पहुंच जाएगी जबकि अन्य 12 विधायक भी शिंदे के साथ बताए जाते हैं. इस बीच, बुधवार को शिंदे गुट ने 34 विधायकों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को भेजा है. चिट्ठी में कहा गया है कि एकनाथ शिंदे ही शिवसेना विधायक दल के नेता हैं. भरत गोगावले को नया चीफ व्हिप चुन लिया गया है. शिव सेना ने मंगलवार को शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.