कोलकाता : पश्चिम बंगाल के परगना में जगदल थाने के पाल घाट रोड इलाके में तृणमूल के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर हत्या कर दी गई है.
यह घटना उत्तर 24 परगना में जगदल थाने के पाल घाट रोड इलाके में हुई. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम आकाश प्रसाद है. आकाश को टीएमसी के नगर अध्यक्ष सोमनाथ श्याम के नाम से भी जाना जाता था.
मृतक के परिवार का आरोप है कि तृणमूल के नेता अशोक साव और उसके गिरोह ने हथियार से आकाश की हत्या कर दी.
हत्या के इस वारदात के बाद से मृतक का परिवार सदमे में है.