नई दिल्ली : संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है. पहले ही दिन सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला. विपक्षी दलों के सांसदों ने महंगाई व अन्य मुद्दों को लेकर दोनों सदनों में हंगामा किया. संसद के बाहर भी विपक्षी दलों ने अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किया.
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई सांसद पेट्रोल, डीजल और अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकिल से संसद पहुंचे और अपना विरोध दर्ज कराया. बारिश के बावजूद तृणमूल सांसद तय कार्यक्रम के अनुसार साउथ एवेन्यू स्थित तृणमूल कार्यालय से संसद तक साइकिल चला कर पहुंचे और संसद भवन के मुख्य प्रवेश पर खड़े होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया.
तृणमूल सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में छह मुद्दों पर नोटिस दिया है, जिसमें दो प्रमुख मुद्दे डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतें और कृषि सुधार कानून को रद्द करने की मांग है. इसके अलावा कोरोना टीका, देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट, सांसद विकास निधि को लागू करना इत्यादि भी शामिल हैं.
प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद तृणमूल सांसद डेरेक ओब्रायन ने रविवार को तंज भरा ट्वीट किया था, जिसमें कहा गया था कि कोरोना महामारी मुद्दे पर सांसद इस सरकार या प्रधानमंत्री से किसी कॉन्फ्रेंस रूम में बैठ कर फैंसी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन नहीं चाहते, बल्कि संसद के फ्लोर पर चर्चा और जवाब चाहते हैं.
वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने कृषि कानूनों के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, देश के किसान इंसाफ चाहते हैं. हम चाहते हैं कि सारी पार्टी एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ी हों और कानून वापस लेने का दबाव डालें.
-
दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल ने कृषि कानूनों के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बताया, "देश के किसान इंसाफ चाहते हैं। हम चाहते हैं कि सारी पार्टी एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ी हों और कानून वापस लेने का दबाव डालें।" pic.twitter.com/3BSM4Z2Ozl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल ने कृषि कानूनों के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बताया, "देश के किसान इंसाफ चाहते हैं। हम चाहते हैं कि सारी पार्टी एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ी हों और कानून वापस लेने का दबाव डालें।" pic.twitter.com/3BSM4Z2Ozl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2021दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल ने कृषि कानूनों के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बताया, "देश के किसान इंसाफ चाहते हैं। हम चाहते हैं कि सारी पार्टी एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ी हों और कानून वापस लेने का दबाव डालें।" pic.twitter.com/3BSM4Z2Ozl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2021
यह भी पढ़ें- लोकसभा में बोले पीएम मोदी, नए मंत्रियों का सम्मान करे विपक्ष
एक तरफ जहां सरकार कई महत्वपूर्ण बिल इस सत्र में लाने को तैयार है, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष सरकार को महंगाई, महामारी और किसानों के मुद्दे पर घेरने को तैयार है. कई मुद्दों पर काम रोको प्रस्ताव पहले ही दिए जा चुके हैं, ऐसे में नए विधेयकों पर चर्चा और उनको पारित कराना सरकार के लिए इस सत्र में सबसे बड़ी चुनौती होगी.