ETV Bharat / bharat

TMC MP ने CPM के मुखपत्र में लिखा लेख, मचा राजनीतिक बवाल - TMC MP wrote article in CPM mouthpiece

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 त्रिपुरा में अगले महीने बीजेपी को हराने के लिए माकपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. तृणमूल भी मैदान में है. सीपीएम के मुखपत्र में तृणमूल के सांसद का लिखा लेख प्रकाशित हुआ है. इसको लेकर सीपीएम की बंगाल शाखा नाराज है.

TMC MP
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 11:56 AM IST

कोलकाता : त्रिपुरा में सीपीएम चुनावी वैतरणी पार करने के लिए हर कोशिश कर रही है. राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसद और प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जौहर सरकार ने सीपीएम के मुखपत्र 'दैनिक देश कर्ता' के संपादकीय पृष्ठ पर मोदी सरकार के खिलाफ लेख लिखा है. लेकिन इस लेख को लेकर बंगाल सीपीआईएम के भीतर एक आंतरिक तुफान खड़ा हो गया है. बंगाल सीपीएम दावा करते रही है कि तृणमूल भाजपा के हाथों को मजबूत करने के लिए लड़ रही है.

वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसद के इस लेख के प्रकाशित होने के बाद सीपीएम के बंगाल के कैडर में भी भारी रोष है. इस घटना के बाद त्रिपुरा में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को रोकने के लिए तृणमूल, सीपीएम और कांग्रेस के एक साथ आने की अटकलें तेज हो गई हैं. अब तक बंगाल में सीपीएम और तृणमूल एक दूसरे के विरोधी ही रहे हैं. ऐसे में बंगाल में सीपीएम के कार्यकर्ताओं के बीच सवाल उठ रहा है कि क्या पार्टी की नीति यहां कुश्ती, दिल्ली में दोस्ती वाली है.

पढ़ें: An Azur Air flight security threat: रूस से गोवा आ रहे चार्टर्ड विमान के लिए सुरक्षा अलर्ट, फ्लाइट उज्बेकिस्तान डायवर्ट

एक समय था जब देश के तीन राज्यों में सीपीएम की सरकार होती थी. अब यह केवल एक राज्य में सिमट कर रह गई है. बंगाल और त्रिपुरा दोनों जगह सीपीएम जूझती नजर आ रही है. बंगाल में तृणमूल के खिलाफ चुनाव में कांग्रेस का हाथ थामने के बाद सीपीएम दो हिस्सों में बंट गई थी. त्रिपुरा के विपक्ष के नेता और पोलितब्यूरो के सदस्य माणिक सरकार गठबंधन के कट्टर विरोधी थे. जब उस गठजोड़ का कोई नतीजा नहीं निकला तो यह सवाल और मजबूत हो गया कि सीपीएम को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए. सीपीएम वाम एकता की राह पर चली और कांग्रेस से गठबंधन छोड़ दिया. वह भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल नहीं हुई.

एक बार फिर त्रिपुरा में चुनाव को देखते हुए सीपीएम और कांग्रेस में गठबंधन हुआ है. बहरहाल, कल की घटना अभूतपूर्व है. वाम-कांग्रेस गठबंधन के बाद क्या अब तृणमूल भी गठबंधन में शामिल होने जा रही है. तृणमूल सांसद द्वारा संपादकीय लिखे जाने के बाद से यह सवाल उठने लगा है. इस संदर्भ में तृणमूल के शीर्ष नेता फिरहाद हाकिम ने कहा कि 'मैं इस बारे में बात नहीं करूंगा. अभिषेक बनर्जी इस मामले को देख रहे हैं. वहीं, सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य और राज्य सीपीएम सचिव मोहम्मद सलीम ने भी इसपर टिप्पणी करने से मना कर दिया.

पढ़ें: Guidelines For Social Media Influencers : हंसी का खेल नहीं रहा इंफ्लुएंसर का काम, एंडोर्समेंट पर देना होगा डिस्कलेमर

इस बीच इस घटना को लेकर बीजेपी ने सुर तेज कर दिए हैं. बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि वे यहां और वहां दो जगहों पर एक जैसे हैं. कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है. सीपीएम भी खत्म हो गया है. इसलिए जमीनी स्तर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. त्रिपुरा में भी यही हो रहा है. सीपीएम कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है. लोगों ने इनकी चाल पकड़ ली है.

पढ़ें: Stones Pelted On Vande Bharat Express : बिहार के कटिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव

कोलकाता : त्रिपुरा में सीपीएम चुनावी वैतरणी पार करने के लिए हर कोशिश कर रही है. राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसद और प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जौहर सरकार ने सीपीएम के मुखपत्र 'दैनिक देश कर्ता' के संपादकीय पृष्ठ पर मोदी सरकार के खिलाफ लेख लिखा है. लेकिन इस लेख को लेकर बंगाल सीपीआईएम के भीतर एक आंतरिक तुफान खड़ा हो गया है. बंगाल सीपीएम दावा करते रही है कि तृणमूल भाजपा के हाथों को मजबूत करने के लिए लड़ रही है.

वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसद के इस लेख के प्रकाशित होने के बाद सीपीएम के बंगाल के कैडर में भी भारी रोष है. इस घटना के बाद त्रिपुरा में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को रोकने के लिए तृणमूल, सीपीएम और कांग्रेस के एक साथ आने की अटकलें तेज हो गई हैं. अब तक बंगाल में सीपीएम और तृणमूल एक दूसरे के विरोधी ही रहे हैं. ऐसे में बंगाल में सीपीएम के कार्यकर्ताओं के बीच सवाल उठ रहा है कि क्या पार्टी की नीति यहां कुश्ती, दिल्ली में दोस्ती वाली है.

पढ़ें: An Azur Air flight security threat: रूस से गोवा आ रहे चार्टर्ड विमान के लिए सुरक्षा अलर्ट, फ्लाइट उज्बेकिस्तान डायवर्ट

एक समय था जब देश के तीन राज्यों में सीपीएम की सरकार होती थी. अब यह केवल एक राज्य में सिमट कर रह गई है. बंगाल और त्रिपुरा दोनों जगह सीपीएम जूझती नजर आ रही है. बंगाल में तृणमूल के खिलाफ चुनाव में कांग्रेस का हाथ थामने के बाद सीपीएम दो हिस्सों में बंट गई थी. त्रिपुरा के विपक्ष के नेता और पोलितब्यूरो के सदस्य माणिक सरकार गठबंधन के कट्टर विरोधी थे. जब उस गठजोड़ का कोई नतीजा नहीं निकला तो यह सवाल और मजबूत हो गया कि सीपीएम को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए. सीपीएम वाम एकता की राह पर चली और कांग्रेस से गठबंधन छोड़ दिया. वह भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल नहीं हुई.

एक बार फिर त्रिपुरा में चुनाव को देखते हुए सीपीएम और कांग्रेस में गठबंधन हुआ है. बहरहाल, कल की घटना अभूतपूर्व है. वाम-कांग्रेस गठबंधन के बाद क्या अब तृणमूल भी गठबंधन में शामिल होने जा रही है. तृणमूल सांसद द्वारा संपादकीय लिखे जाने के बाद से यह सवाल उठने लगा है. इस संदर्भ में तृणमूल के शीर्ष नेता फिरहाद हाकिम ने कहा कि 'मैं इस बारे में बात नहीं करूंगा. अभिषेक बनर्जी इस मामले को देख रहे हैं. वहीं, सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य और राज्य सीपीएम सचिव मोहम्मद सलीम ने भी इसपर टिप्पणी करने से मना कर दिया.

पढ़ें: Guidelines For Social Media Influencers : हंसी का खेल नहीं रहा इंफ्लुएंसर का काम, एंडोर्समेंट पर देना होगा डिस्कलेमर

इस बीच इस घटना को लेकर बीजेपी ने सुर तेज कर दिए हैं. बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि वे यहां और वहां दो जगहों पर एक जैसे हैं. कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है. सीपीएम भी खत्म हो गया है. इसलिए जमीनी स्तर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. त्रिपुरा में भी यही हो रहा है. सीपीएम कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है. लोगों ने इनकी चाल पकड़ ली है.

पढ़ें: Stones Pelted On Vande Bharat Express : बिहार के कटिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.