चिनसुराह्त: चिनसुराह तृणमूल विधायक असित मजूमदार शुक्रवार शाम यहां एक रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के एक समूह को फटकारते नजर आए. मिनटों में वायरल हुए एक वीडियो में विधायक भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं को डंडे से पीट रहे थे. चुंचुरा के खदीना मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटने और थप्पड़ मारने से स्थिति असामान्य हो गई. घटना का वीडियो पहले ही वायरल हो चुका है. इससे सोशल मीडिया यूजर्स में सत्ताधारी दल के प्रति रोष दिखा.
भाजपा ने आरोप लगाया कि उनके जुलूस पर विधायक असित मजूमदार के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने हमला किया. उन्होंने तृणमूल पार्टी कार्यालय से निकलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को बेंत से पीटा. भाजपा के जिलाध्यक्ष तुषार मजूमदार ने आरोप लगाया कि पार्टी कार्यालय से बाहर आने के तुरंत बाद तृणमूल नेता ने कार्यकर्ताओं को भाजपाईयों को बेरहमी से पीटने का आदेश दिया. मजूमदार ने कहा, 'तृणमूल ने जानबूझकर शांतिपूर्ण जुलूस पर हमला किया और विधायक ने खुद कुछ लोगों को डंडे से पीटा.'
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने की PM मोदी से मुलाकात
हालांकि, तृणमूल विधायक असित मजूमदार का बयान कुछ और है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी कार रोकी और उन्हें मारने की कोशिश की. उन्होंने यह भी कहा कि जब वे विधानसभा की स्थायी समिति की बैठक से लौटे तो उनकी कार रोकी गई और उन्हें प्रताड़ित किया गया. असित मजूमदार ने यह भी दावा किया कि भाजपा की रैली से 'तपन चोर' और 'पिशी-भाईपो चोर' (चाची-भतीजे चोर) जैसे नारे लगाए गए थे. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.