ETV Bharat / bharat

टीएमसी नेता मुकुल रॉय ने केंद्रीय सुरक्षा वापस लेने के लिए गृह मंत्रालय को लिखा पत्र - भाजपा का दामन छोड़कर फिर तृणमूल कांग्रेस

भाजपा का दामन छोड़कर फिर तृणमूल कांग्रेस में वापसी करने वाले मुकुल रॉय ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. मुकुल राय में केंद्रीय सुरक्षा वापस लेने की मांग की है.

मुकुल रॉय
मुकुल रॉय
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 6:59 PM IST

कोलकाता : मुकुल रॉय ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में वापसी कर ली है. मुकुल के साथ उनके बेटे सुभ्रांशु रॉय भी टीएमसी में शामिल हो गए. मुकुल राय को टीएमसी में वापसी के साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार से जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली है.

अब सूत्रों के मुताबिक मुकुल रॉय ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है, जिसमें केंद्रीय सुरक्षा वापस लेने की मांग की है. हालांकि अभी भी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि केंद्र ने अनुरोध का जवाब दिया है या नहीं.

टीएमसी नेता मुकुल रॉय (TMC leader Mukul Roy) के साथ, उनके बेटे को भी राज्य सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने की संभावना है.

भाजपा में अलग-थलग पड़ गए थे मुकुल

शुभेंदु अधिकारी के आने से मुकुल रॉय असुरक्षित महसूस करने लगे थे. वे एक तरीके से अलग-थलग पड़ गए थे. हालांकि, भाजपा ने रॉय के उपाध्यक्ष बना रखा था, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें कोई बड़ी जिम्मेवारी नहीं मिली थी.

पढ़ें- भाजपा में 'उपेक्षित' चल रहे मुकुल रॉय की टीएमसी में वापसी, ममता बोलीं- घर का लड़का है

विधानसभा चुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं मिलने के बाद से ही कई नेताओं के सुर बदल गए हैं. कुछ नेताओं ने तो चिट्ठी लिखकर ममता से माफी मांग ली. कई कार्यकर्ताओं का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे सार्वजनिक तौर पर भाजपा में जाने को गलती बता चुके हैं.

कोलकाता : मुकुल रॉय ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में वापसी कर ली है. मुकुल के साथ उनके बेटे सुभ्रांशु रॉय भी टीएमसी में शामिल हो गए. मुकुल राय को टीएमसी में वापसी के साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार से जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली है.

अब सूत्रों के मुताबिक मुकुल रॉय ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है, जिसमें केंद्रीय सुरक्षा वापस लेने की मांग की है. हालांकि अभी भी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि केंद्र ने अनुरोध का जवाब दिया है या नहीं.

टीएमसी नेता मुकुल रॉय (TMC leader Mukul Roy) के साथ, उनके बेटे को भी राज्य सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने की संभावना है.

भाजपा में अलग-थलग पड़ गए थे मुकुल

शुभेंदु अधिकारी के आने से मुकुल रॉय असुरक्षित महसूस करने लगे थे. वे एक तरीके से अलग-थलग पड़ गए थे. हालांकि, भाजपा ने रॉय के उपाध्यक्ष बना रखा था, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें कोई बड़ी जिम्मेवारी नहीं मिली थी.

पढ़ें- भाजपा में 'उपेक्षित' चल रहे मुकुल रॉय की टीएमसी में वापसी, ममता बोलीं- घर का लड़का है

विधानसभा चुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं मिलने के बाद से ही कई नेताओं के सुर बदल गए हैं. कुछ नेताओं ने तो चिट्ठी लिखकर ममता से माफी मांग ली. कई कार्यकर्ताओं का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे सार्वजनिक तौर पर भाजपा में जाने को गलती बता चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.