ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में बोली टीएमसी, विकास बाधित करने के लिए कांग्रेस, माकपा और भाजपा ने मिलाया हाथ - कांग्रेस माकपा और भाजपा ने हाथ मिला लिया

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने विपक्ष पर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी द्वारा विकास प्रक्रिया चलाई जा रही है, जिन्हें पटरी से उतारने के लिए कांग्रेस, माकपा और भाजपा ने हाथ मिला लिया है.

National General Secretary of Trinamool Congress
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 9:29 PM IST

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रविवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए दावा किया कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार द्वारा शुरू की गई विकास प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए कांग्रेस, माकपा और भाजपा ने हाथ मिला लिया है. बनर्जी ने मुर्शिदाबाद के सागरदिघी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता केंद्र सरकार द्वारा राज्य के प्रति भेदभाव के खिलाफ कभी नहीं बोलते हैं.

मुर्शिदाबाद के सागरदिघी में 27 फरवरी को उपचुनाव होना है. टीएमसी विधायक सुब्रत साहा के निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ा है. बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस और माकपा का भाजपा के साथ गठजोड़ है. क्या आपने कभी अधीर चौधरी (डब्ल्यूबीपीसीसी के अध्यक्ष और बहरामपुर सांसद) को बंगाल के लिए महीनों से रुके केंद्रीय फंड को तत्काल मुहैया करने के बारे में बात करते देखा है? वे इस पर बात नहीं करेंगे.

पढ़ें: Rahul Gandhi in Jammu Kashmir : राहुल बोले, जम्मू कश्मीर के लोगों को लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित किया गया

उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी टीएमसी नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा छापे मारने की धमकी देते रहते हैं और आश्चर्य है कि भाजपा, कांग्रेस और माकपा के कुछ नेता जांच एजेंसियों के दायरे में क्यों नहीं आते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रविवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए दावा किया कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार द्वारा शुरू की गई विकास प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए कांग्रेस, माकपा और भाजपा ने हाथ मिला लिया है. बनर्जी ने मुर्शिदाबाद के सागरदिघी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता केंद्र सरकार द्वारा राज्य के प्रति भेदभाव के खिलाफ कभी नहीं बोलते हैं.

मुर्शिदाबाद के सागरदिघी में 27 फरवरी को उपचुनाव होना है. टीएमसी विधायक सुब्रत साहा के निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ा है. बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस और माकपा का भाजपा के साथ गठजोड़ है. क्या आपने कभी अधीर चौधरी (डब्ल्यूबीपीसीसी के अध्यक्ष और बहरामपुर सांसद) को बंगाल के लिए महीनों से रुके केंद्रीय फंड को तत्काल मुहैया करने के बारे में बात करते देखा है? वे इस पर बात नहीं करेंगे.

पढ़ें: Rahul Gandhi in Jammu Kashmir : राहुल बोले, जम्मू कश्मीर के लोगों को लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित किया गया

उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी टीएमसी नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा छापे मारने की धमकी देते रहते हैं और आश्चर्य है कि भाजपा, कांग्रेस और माकपा के कुछ नेता जांच एजेंसियों के दायरे में क्यों नहीं आते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.