नई दिल्ली : मेघालय विधानसभा के स्पीकर मेटबाह लिंगडोह ने गुरुवार को कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने वाले विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग खारिज कर दी है. स्पीकर ने अपने फैसले में कहा कि इन विधायकों के टीएमसी में शामिल होने की वजह से उनकी सदस्यता रद्द नहीं हो सकती है. उन्होंने कानून सम्मत तरीके से पार्टी छोड़ी है.
स्पीकर के फैसले के बाद विधानसभा में विपक्ष का दर्जा टीएमसी को मिल गया है. वह मेघालय की प्रमुख विपक्षी पार्टी बन गई है.
आपको बता दें कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा और उनके 11 सहयोगियों ने कांग्रेस छोड़कर टीएमसी ज्वाइन कर लिया था. उनके इस फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी ने स्पीकर के समक्ष इसे चुनौती दी थी. लेकिन गुरुवार को स्पीकर ने कांग्रेस की दलील खारिज कर दी. कांग्रेस ने संविधान की 10वीं अनुसूची का हवाला देकर उनकी सदस्यता खत्म करने की गुहार लगाई थी.
ये भी पढ़ें : मेघालय में 'विधायकों की बगावत' से कांग्रेस तिलमिलाई, बोली- सबकुछ साजिश के तहत हो रहा