ETV Bharat / bharat

टीएमसी ने कीर्ति आजाद को बनाया गोवा का प्रभारी - goa tmc kirti azad

तृणमूल कांग्रेस ने कीर्ति आजाद को गोवा का प्रभारी नियुक्त किया है. गोवा में टीएमसी को बहुत अधिक उम्मीदें थीं, लेकिन विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी बुरी तरह हार गई. टीएमसी ने जिस पार्टी के साथ गठबंधन किया था, उनके विधायक भाजपा सरकार में शामिल हो गए. कीर्ति आजाद ने भाजपा से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी, बाद वह कांग्रेस में शामिल हुए थे. (kirti azad as state in charge of goa)

kirti azad, tmc leader
कीर्ति आजाद, टीएमसी नेता
author img

By

Published : May 4, 2022, 3:11 PM IST

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने क्रिकेटर व पूर्व सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी का गोवा प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है. टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कीर्ति आजाद को टीएमसी द्वारा तत्काल प्रभाव से गोवा इकाई का राज्य प्रभारी नियुक्त किया जाता है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा में लोकसभा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद को तत्काल प्रभाव से गोवा का राज्य अध्यक्ष नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है. हम उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. (kirti azad as state in charge of goa).

दरअसल हाल में गोवा टीएमसी प्रमुख किरण कंडोलकर की पत्नी कविता ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने हाल ही में टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इसके बाद ही टीएमसी ने गोवा राज्य समिति का तुरंत पुनर्गठन करने का ऐलान किया था.

गौरतलब है कि कीर्ति आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा के बेटे हैं. भागवत झा कांग्रेस पार्टी से बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि कीर्ति आजाद ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत बीजेपी से की थी. बाद में कीर्ति आजाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे. इसके बाद पिछले साल नवंबर में उन्होंने टीएमसी में शामिल होने का ऐलान किया था.

उल्लेखनीय है कि गोवा में ममता बनर्जी की टीएमसी ने एमजीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और जिसमें टीएमसी की बुरी तरह हार हुई थी. 40 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 20 सीटें जीतकर एमजीपी के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सत्ता में वापसी की है.

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने क्रिकेटर व पूर्व सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी का गोवा प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है. टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कीर्ति आजाद को टीएमसी द्वारा तत्काल प्रभाव से गोवा इकाई का राज्य प्रभारी नियुक्त किया जाता है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा में लोकसभा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद को तत्काल प्रभाव से गोवा का राज्य अध्यक्ष नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है. हम उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. (kirti azad as state in charge of goa).

दरअसल हाल में गोवा टीएमसी प्रमुख किरण कंडोलकर की पत्नी कविता ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने हाल ही में टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इसके बाद ही टीएमसी ने गोवा राज्य समिति का तुरंत पुनर्गठन करने का ऐलान किया था.

गौरतलब है कि कीर्ति आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा के बेटे हैं. भागवत झा कांग्रेस पार्टी से बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि कीर्ति आजाद ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत बीजेपी से की थी. बाद में कीर्ति आजाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे. इसके बाद पिछले साल नवंबर में उन्होंने टीएमसी में शामिल होने का ऐलान किया था.

उल्लेखनीय है कि गोवा में ममता बनर्जी की टीएमसी ने एमजीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और जिसमें टीएमसी की बुरी तरह हार हुई थी. 40 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 20 सीटें जीतकर एमजीपी के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सत्ता में वापसी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.