ETV Bharat / bharat

टीएमसी सहित अन्य नेताओं, लोगों ने ममता बनर्जी से की मुलाकात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गईं, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनसे मिलने टीएमसी सहित अन्य नेता पहुंच रहे हैं.

mamta meet
mamta meet
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 1:01 PM IST

कोलकाता : नंदीग्राम की घटना के बाद प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्पताल में भर्ती हैं. वहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. टीएमसी के नेताओं सहित अन्य पार्टी ने नेता ममता बनर्जी से मुलाकत करने अस्पताल पहुंच रहे हैं.

बीजेपी के नेता तथागत रॉय, समिक भट्टाचार्य और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने अस्पताल पहुंचे.

भाजपा नेता तथागत रॉय ने कहा, हम लोग यहां ममता बनर्जी से मानविक दृष्टिकोण से मिलने आए थे. हम लोग उनसे मिल नहीं पाए क्योंकि डॉक्टरों की सलाह है कि अभी किसी से न मिला जाए. हमने अरुप विश्वास से मिलकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि वे सब चाहते हैं कि ममता जल्दी ठीक हो जाएं.

बुधवार को ममता ने दावा किया था कि उन पर हमला हुआ है. हालांकि, इस घटना पर भाजपा ने आश्चर्य जताया है.

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, चुनाव आयोग को उम्मीदवार के पीछे चल रहे वीडियो में जो आया है उसे सार्वजनिक करना चाहिए. आश्चर्य है कि ममता बनर्जी के साथ इतनी पुलिस चलती है और 4 लोग ऐसी घटना को अंजाम देकर चले गए. यह बहुत दुख की बात है. मैं उनकी लंबी आयु और जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

पढ़ें :- अस्पताल में भर्ती हैं ममता, सियासी आरोप-प्रत्यारोप जारी

वहीं, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा, अगर षड्यंत्र है तो सीबीआई, सीआईडी को बुलाओ? सिर्फ षड्यंत्र का बहाना बनाकर ममता बनर्जी आम लोगों का ध्यान खींचना चाहती हैं, सीसीटीवी फुटेज निकालो, इससे सारा सच सामने आ जाएगा. लेकिन वो ये नहीं करेंगी क्योंकि चुनाव नजदीक है. ऐसा बहाना बनाकर वो चुनाव जीतने की कोशिश कर रहीं.

बता दें कि आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर कथित तौर पर हमले को लेकर प्रदर्शन किया.

कोलकाता : नंदीग्राम की घटना के बाद प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्पताल में भर्ती हैं. वहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. टीएमसी के नेताओं सहित अन्य पार्टी ने नेता ममता बनर्जी से मुलाकत करने अस्पताल पहुंच रहे हैं.

बीजेपी के नेता तथागत रॉय, समिक भट्टाचार्य और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने अस्पताल पहुंचे.

भाजपा नेता तथागत रॉय ने कहा, हम लोग यहां ममता बनर्जी से मानविक दृष्टिकोण से मिलने आए थे. हम लोग उनसे मिल नहीं पाए क्योंकि डॉक्टरों की सलाह है कि अभी किसी से न मिला जाए. हमने अरुप विश्वास से मिलकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि वे सब चाहते हैं कि ममता जल्दी ठीक हो जाएं.

बुधवार को ममता ने दावा किया था कि उन पर हमला हुआ है. हालांकि, इस घटना पर भाजपा ने आश्चर्य जताया है.

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, चुनाव आयोग को उम्मीदवार के पीछे चल रहे वीडियो में जो आया है उसे सार्वजनिक करना चाहिए. आश्चर्य है कि ममता बनर्जी के साथ इतनी पुलिस चलती है और 4 लोग ऐसी घटना को अंजाम देकर चले गए. यह बहुत दुख की बात है. मैं उनकी लंबी आयु और जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

पढ़ें :- अस्पताल में भर्ती हैं ममता, सियासी आरोप-प्रत्यारोप जारी

वहीं, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा, अगर षड्यंत्र है तो सीबीआई, सीआईडी को बुलाओ? सिर्फ षड्यंत्र का बहाना बनाकर ममता बनर्जी आम लोगों का ध्यान खींचना चाहती हैं, सीसीटीवी फुटेज निकालो, इससे सारा सच सामने आ जाएगा. लेकिन वो ये नहीं करेंगी क्योंकि चुनाव नजदीक है. ऐसा बहाना बनाकर वो चुनाव जीतने की कोशिश कर रहीं.

बता दें कि आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर कथित तौर पर हमले को लेकर प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.