ETV Bharat / bharat

Har Ghar Tiranga: डाकघरों में मिलेगा तिरंगा, जानिए कैसे घर बैठे करें ऑर्डर

Azadi Ka Amrit Mahotsav: 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलेगा. देश के करोड़ों घरों में तिरंगा फहराया जाएगा. इस अभियान के मद्देनजर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की डिमांड बढ़ गई है. लिहाजा अब 2 अगस्त से डाकघरों में भी तिरंगा बेचा जाएगा.

हर घर मिलेगा तिरंगा
हर घर मिलेगा तिरंगा
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 8:21 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 8:34 PM IST

रायपुर: देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत 15 अगस्त को देशभर में 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. छत्तीसगढ़ में भी 50 लाख घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य है. अमृत महोत्सव को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है. तिरंगे की डिमांड बढ़ने के साथ ही इसके दाम में भी इजाफा हुआ है. बढ़ती डिमांड के मद्देनजर इस बार देशभर के डाकघरों में भी तिरंगा बेचा जाएगा. 2 अगस्त से डाकघरों में तिरंगा मिलने लगेगा. इसको लेकर डाक विभाग भी तैयारी में जुटा है.

यह भी पढ़ें: interesting things of tiger : टाइगर के बारे में जाने ये रोचक चीजें

डाकघरों में भी मिलेगा तिरंगा: डायरेक्टर पोस्टल सर्विसेज दिनेश कुमार मिस्त्री ने ईटीवी भारत को बताया, "इस बार हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. हर घर तिरंगा अभियान के तहत इस बार हमें एक प्रोजेक्ट मिला है. छत्तीसगढ़ के सिलेक्टेड पोस्ट ऑफिस से लोग तिरंगा ले सकते हैं. तिरंगा लेने के लिए लोगों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से खुद को रजिस्टर करना होगा. तिरंगा आर्डर करने के बाद यह नजदीकी पोस्ट ऑफिस में आ जाएगा, जिसके बाद लोगों को घरों तक तिरंगा डिलीवर किया जाएगा."

डाकघरों में मिलेगा तिरंगा

डाकघर से ऐसे ऑर्डर करें तिरंगा: डायरेक्टर पोस्टल सर्विसेज दिनेश कुमार मिस्त्री ने बताया, "ऑनलाइन माध्यम से लोग डाकघरों से तिरंगा ऑर्डर कर सकते हैं. Indiapost.gov.in वेबसाइट में जाकर लोगों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा. इस वेबसाइट में जाकर तिरंगा क्लिक करना है. जिसके बाद पोस्ट ऑफिस का वेब पोर्टल ऑन हो जाएगा. इसके बाद स्टेप बाय स्टेप जिस तरह से क्वेरीज होगी, उसको फुलफिल करेंगे. अभी हमने पर पर्सन 5 तिरंगा ऑर्डर करने की क्वांटिटी रखी है. ऑर्डर करने के बाद अपना एड्रेस डिटेल रजिस्टर करना है. ऑनलाइन पेमेंट करना है. पोस्ट ऑफिस से मिलने वाला तिरंगा मीडियम साइज का होगा और तिरंगे का रेट 25 रुपए रखा गया है. प्रदेश में 10 हेड ऑफिस में तिरंगे के स्टॉक रखे जाएंगे. इसके अलावा सभी पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन माध्यम से तिरंगा लोगों के एड्रेस तक डिलीवर हो जाएगा."

15-20 हजार की क्वांटिटी में लोग तिरंगा कर रहे ऑर्डर: दुकानदार राजकुमार खेतवानी ने बताया, "अमृत महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. दुकानों में हर कैटेगरी और साइज के तिरंगे रखे गए हैं. 15 हजार, 20 हजार की क्वांटिटी में लोग तिरंगा ऑर्डर कर रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल रेट में थोड़ी वृद्धि हुई है. 10 से 15 फीसदी तक तिरंगा का दाम बढ़ा है, लेकिन लोगों में अमृत महोत्सव को लेकर काफी उत्साह है.''

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बारिश की वजह से सब्जियां महंगी

छत्तीसगढ़ में तिरंगे के दाम बढ़े: दुकानदार नरेश खेतवानी ने बताया, "तिरंगे को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. अलग-अलग साइज के तिरंगे दुकानों में अवेलेबल हैं. गाड़ी में लगाए जाने से लेकर ऑफिस में लगाने, हाथ में पहनने, स्टिकर सभी तरह के तिरंगे दुकानों में स्टॉक में रखे हुए हैं. अमृत महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. तेजी से स्टॉक खत्म हो रहा है. 2 साल कोरोना की वजह से बाजार बहुत ठंडा रहा लेकिन इस बार लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है.

शहर के सभी घरों में लहराएगा तिरंगा: ग्राहक घनश्याम ने बताया, "आजादी की 75वीं वर्षगांठ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लोग खुद 15 अगस्त को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे हैं. दुकानों में भीड़ नजर आ रही है. अलग-अलग साइज और शेप के झंडे दुकानों में अवेलेबल हैं. इस बार 15 अगस्त के दिन शहर के सभी घरों में तिरंगा लहराता हुआ नजर आएगा.''

रायपुर: देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत 15 अगस्त को देशभर में 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. छत्तीसगढ़ में भी 50 लाख घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य है. अमृत महोत्सव को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है. तिरंगे की डिमांड बढ़ने के साथ ही इसके दाम में भी इजाफा हुआ है. बढ़ती डिमांड के मद्देनजर इस बार देशभर के डाकघरों में भी तिरंगा बेचा जाएगा. 2 अगस्त से डाकघरों में तिरंगा मिलने लगेगा. इसको लेकर डाक विभाग भी तैयारी में जुटा है.

यह भी पढ़ें: interesting things of tiger : टाइगर के बारे में जाने ये रोचक चीजें

डाकघरों में भी मिलेगा तिरंगा: डायरेक्टर पोस्टल सर्विसेज दिनेश कुमार मिस्त्री ने ईटीवी भारत को बताया, "इस बार हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. हर घर तिरंगा अभियान के तहत इस बार हमें एक प्रोजेक्ट मिला है. छत्तीसगढ़ के सिलेक्टेड पोस्ट ऑफिस से लोग तिरंगा ले सकते हैं. तिरंगा लेने के लिए लोगों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से खुद को रजिस्टर करना होगा. तिरंगा आर्डर करने के बाद यह नजदीकी पोस्ट ऑफिस में आ जाएगा, जिसके बाद लोगों को घरों तक तिरंगा डिलीवर किया जाएगा."

डाकघरों में मिलेगा तिरंगा

डाकघर से ऐसे ऑर्डर करें तिरंगा: डायरेक्टर पोस्टल सर्विसेज दिनेश कुमार मिस्त्री ने बताया, "ऑनलाइन माध्यम से लोग डाकघरों से तिरंगा ऑर्डर कर सकते हैं. Indiapost.gov.in वेबसाइट में जाकर लोगों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा. इस वेबसाइट में जाकर तिरंगा क्लिक करना है. जिसके बाद पोस्ट ऑफिस का वेब पोर्टल ऑन हो जाएगा. इसके बाद स्टेप बाय स्टेप जिस तरह से क्वेरीज होगी, उसको फुलफिल करेंगे. अभी हमने पर पर्सन 5 तिरंगा ऑर्डर करने की क्वांटिटी रखी है. ऑर्डर करने के बाद अपना एड्रेस डिटेल रजिस्टर करना है. ऑनलाइन पेमेंट करना है. पोस्ट ऑफिस से मिलने वाला तिरंगा मीडियम साइज का होगा और तिरंगे का रेट 25 रुपए रखा गया है. प्रदेश में 10 हेड ऑफिस में तिरंगे के स्टॉक रखे जाएंगे. इसके अलावा सभी पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन माध्यम से तिरंगा लोगों के एड्रेस तक डिलीवर हो जाएगा."

15-20 हजार की क्वांटिटी में लोग तिरंगा कर रहे ऑर्डर: दुकानदार राजकुमार खेतवानी ने बताया, "अमृत महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. दुकानों में हर कैटेगरी और साइज के तिरंगे रखे गए हैं. 15 हजार, 20 हजार की क्वांटिटी में लोग तिरंगा ऑर्डर कर रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल रेट में थोड़ी वृद्धि हुई है. 10 से 15 फीसदी तक तिरंगा का दाम बढ़ा है, लेकिन लोगों में अमृत महोत्सव को लेकर काफी उत्साह है.''

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बारिश की वजह से सब्जियां महंगी

छत्तीसगढ़ में तिरंगे के दाम बढ़े: दुकानदार नरेश खेतवानी ने बताया, "तिरंगे को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. अलग-अलग साइज के तिरंगे दुकानों में अवेलेबल हैं. गाड़ी में लगाए जाने से लेकर ऑफिस में लगाने, हाथ में पहनने, स्टिकर सभी तरह के तिरंगे दुकानों में स्टॉक में रखे हुए हैं. अमृत महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. तेजी से स्टॉक खत्म हो रहा है. 2 साल कोरोना की वजह से बाजार बहुत ठंडा रहा लेकिन इस बार लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है.

शहर के सभी घरों में लहराएगा तिरंगा: ग्राहक घनश्याम ने बताया, "आजादी की 75वीं वर्षगांठ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लोग खुद 15 अगस्त को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे हैं. दुकानों में भीड़ नजर आ रही है. अलग-अलग साइज और शेप के झंडे दुकानों में अवेलेबल हैं. इस बार 15 अगस्त के दिन शहर के सभी घरों में तिरंगा लहराता हुआ नजर आएगा.''

Last Updated : Jul 29, 2022, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.