भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने सोमवार को केंद्र सरकार से अपील की है कि वह तत्काल राज्य को कम से कम 25 लाख कोविड-19 रोधी टीके की खुराकों की आपूर्ति करें.
राज्य सरकार का कहना है कि राज्य टीकों की 'कम और अनिश्चित' आपूर्ति की वजह से 'टीका-उत्सव' का उचित तरीके से आयोजन करने में सक्षम नहीं है. ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एन के दास ने यह बयान दिया है.
उन्होंने सात दिन के भीतर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को दूसरी बार पत्र लिखा है. वर्धन को लिखे एक पत्र में दास ने कहा, 'कोविड-19 रोधी टीके की बेहद कम और अनियमित आपूर्ति की वजह से राज्य उचित तरीके से टीका उत्सव का आयोजन करने में सक्षम नहीं हैं.'
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को राज्य में 1,40,061 लोगों को 824 टीकाकरण केंद्रों पर टीके की खुराक दी गई.
पढ़ें-'टीका उत्सव' के पहले दिन वैक्सीन की 30 लाख खुराक दी गई, 10 राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले
स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कर्मी, वरिष्ठ नागरिक और 45 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को टीके की खुराक देने के लिए 1,400 से अधिक सत्र स्थलों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया था. रविवार को इनमें से 900 केंद्र टीके की अनुपलब्धता की वजह से बंद रहे थे.