ETV Bharat / bharat

बिहार में टीका वाली नाव, बाढ़ग्रस्त इलाकों में किया जा रहा वैक्सीनेशन

बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ का प्रकोप जारी है जिसकी वजह से लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. ऐसे में यहां टीकाकरण (Vaccination) के लिए नाव का सहारा लिया जा रहा है.

बिहार में टीका वाली नाव
बिहार में टीका वाली नाव
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 10:37 PM IST

मुजफ्फरपुर: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों (Flood Affected Areas) में शत-प्रतिशत कोविड 19 टीकाकरण (Vaccination) के लिए जिला प्रशासन ने पहल की है. शुक्रवार को जिले के कटरा प्रखंड में टीका वाली नाव की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने किया.

सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा का कहना है कि इस तरह के नाव की परिकल्पना जिलाधिकारी ने की थी. जिसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मूर्त रूप दिया जा रहा है. टीकाकरण के लिए राज्य में यह पहला और अनोखा प्रयास किया गया है. इस पहल के तहत प्रथम चरण में कटरा प्रखंड में दो टीका वाली नाव का परिचालन शुरू किया गया है.'

सिविल सर्जन

हर नाव पर दो एएनएम तैनात

सिविल सर्जन ने बताया कि हर नाव पर दो एएनएम, दो वेरिफायर, गोताखोर और नाविक भी मौजूद होंगे. वहीं, इस कार्यक्रम के लिए नाव की उपलब्धता जिला प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की जाएगी. एएनएम और गोताखोर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिए गए हैं. फिलहाल इन दोनों नावों से कटरा में बाढ़ प्रभावित 14 पंचायतों में जाकर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. जिससे कि टीकाकरण से कोई वंचित न हो.

पढ़ें- इंजीनियरों का दावा, कोरोना वायरस को निष्क्रिय करती है डिवाइस

गौरतलब है कि बिहार में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अगले छह माह में छह करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

मुजफ्फरपुर: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों (Flood Affected Areas) में शत-प्रतिशत कोविड 19 टीकाकरण (Vaccination) के लिए जिला प्रशासन ने पहल की है. शुक्रवार को जिले के कटरा प्रखंड में टीका वाली नाव की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने किया.

सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा का कहना है कि इस तरह के नाव की परिकल्पना जिलाधिकारी ने की थी. जिसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मूर्त रूप दिया जा रहा है. टीकाकरण के लिए राज्य में यह पहला और अनोखा प्रयास किया गया है. इस पहल के तहत प्रथम चरण में कटरा प्रखंड में दो टीका वाली नाव का परिचालन शुरू किया गया है.'

सिविल सर्जन

हर नाव पर दो एएनएम तैनात

सिविल सर्जन ने बताया कि हर नाव पर दो एएनएम, दो वेरिफायर, गोताखोर और नाविक भी मौजूद होंगे. वहीं, इस कार्यक्रम के लिए नाव की उपलब्धता जिला प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की जाएगी. एएनएम और गोताखोर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिए गए हैं. फिलहाल इन दोनों नावों से कटरा में बाढ़ प्रभावित 14 पंचायतों में जाकर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. जिससे कि टीकाकरण से कोई वंचित न हो.

पढ़ें- इंजीनियरों का दावा, कोरोना वायरस को निष्क्रिय करती है डिवाइस

गौरतलब है कि बिहार में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अगले छह माह में छह करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.