सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में पिछले दिनों से ही लगातार बुरी खबरे आने का दौर चल रहा है. इस बीच बुधवार को विश्व विख्यात क्रोकोडाइल किलर बाघिन मछली की बेटी T-19 कृष्णा ने रणथंभौर नेशनल पार्क में आखरी सांस ली. बाघिन टी 19 उर्फ कृष्णा ने अपनी उम्र की लगभग 16 साल पार कर लिए थे. पिछले कुछ दिनों से कृष्णा उम्रदराज होने के कारण शिकार नहीं कर पा रही थी.
CCF सेडूराम यादव ने बताया कि बाघ-बाघिन की औसत आयु लगभग 15 साल होती है. वहीं बाघिन कृष्णा ने अपनी उम्र के 16 साल पार कर लिए थे. बाघिन कृष्णा उम्रदराज होने के कारण कई दिनों से शिकार नहीं कर पा रही थी, जिसके चलते बाघिन की शारीरिक स्थिति काफी कमजोर हो गई थी. वहीं वन विभाग के अधिकारी कृष्णा की लगातार मॉनिटरिंग करवा रहे थे.
पढ़ें: राजस्थानः रणथंभौर में बाघिन टी-61 की मौत...पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार
शारीरिक कमजोरी के कारण कृष्णा रणथंभौर नेशनल पार्क के लकड़दा वन क्षेत्र में ही विचरण कर रही थी. शारीरिक कमजोरी और उम्रदराज होने के चलते कृष्णा ने रणथंभौर नेशनल पार्क के बगड़दा वन क्षेत्र में आखरी सांस ली. सूचना पर वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाघिन के शव को राजबाग नाका चौकी पर लाया गया. जिसके बाद चिकित्सकों ने बाघिन कृष्णा के शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान CCF सेडूराम यादव, ACF मानस सिंह, SDM कपिल शर्मा, COCT राजवीर सिंह चंपावत वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें: मुकुंदरा में बाघिन की मौत के दूसरे दिन भी नहीं मिला शावक
कृष्णा की मां बाघिन टी 16 ने अपनी उम्र के 20 साल पार किए थे. जिसके चलते बाघिन मछली रणथंभौर नेशनल पार्क में अपनी पहचान छोड़ अलविदा हुई. सूत्रों की माने तो बाघिन मछली के बाद कृष्णा का रणथंबोर नेशनल पार्क में बाघ-बाघिनों का कुनबा बढ़ाने में बहुत बड़ा सहयोग रहा है.