नई दिल्ली: देशभर में 73वें गणतंत्र दिवस(73rd Republic Day) कr धूम मची है. इसको देखते हुए पूरे देश में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. वहीं, आतंकी हमले के अलर्ट को देखते हुए राजधानी दिल्ली में जगह-जगह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पेट्रोलिंग कर रही है. दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की सुरक्षा के लिए 27 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए भी तैयारी की गई है.
इस मौके पर सशस्त्र पुलिस बल और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के जवानों को भी तैनात किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रमुख चौराहों पर चेहरे की पहचान करने वाले सॉफ्टवेयर से लैस सीसीटीवी लगाए गए हैं. इसके अलावा ड्रोन को नष्ट करने वाले उपकरण भी लगाए गए हैं.
दिल्ली से सटे टीकरी, सिंघु और गाजीपुर जैसे बड़े बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अतिरिक्त चौकियां बनाई गई हैं. पिछले साल विरोध करते किसानों के लाल किले में घुसने से हालात बिगड़ गए थे. दिल्ली पुलिस ने इससे सबक लेकर इस साल बॉर्डर सील कर दिए हैं. दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सभी कमर्शल गाड़ियों की दिल्ली में एंट्री बैन कर दी गई है. सिर्फ पासधारी वाहनों को ही एंट्री दी जा रही है.
उन स्थानों की सुरक्षा बेहद सख्ती के साथ की जा रही है, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस में डिप्टी कमिश्नर दीपक यादव ने बताया कि सभी ऊंची इमारतों को छत को कवर किया गया है. इनमें से कई पर ड्रोन रोधी उपकरण लगाए गए हैं. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि दिल्ली पुलिस के 27,723 जवान तैनात किए गए हैं. इनमें 71 DCP, 213 ACPs और 753 इंस्पेक्टर शामिल हैं. इनकी मदद के लिए CAPF की 65 कंपनियां तैनात की गई हैं.
पढ़ें: Traffic diversion for republic day 2022 parade, जानिए क्या होंगे वैकल्पिक मार्ग
परेड के चलते कई रास्ते डायवर्ट
राजपथ पर इस बार परेड 10.30 बजे शुरू होगी. हर साल यह 10 बजे से शुरू होती थी. लेकिन घने कोहरे के चलते यहां बैठे लोगों को फ्लाईपास्ट और परेड आसानी से नहीं दिख पाती थी. ऐसे में इस बार समय बढ़ाने का फैसला किया गया है. परेड के चलते दिल्ली के विजय चौक, राजपथ, अमर जवान ज्योति और इंडिया गेट की तरफ जाने वाले रास्तों को डायवर्ट कर दिया गया है.