पीलीभीत: जंगल से एक किलोमीटर के दायरे में स्थित एक खेत पर काम करने गए मजदूर पर बाघ ने हमला कर दिया. इससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के अगले दिन पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण के अधखाए शव को खेत से बरामद किया. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.
घटना माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रायपुर मुस्तक़िल रामपुर की बताई जा रही है. गजरौला थाना क्षेत्र की माला कॉलोनी का रहने वाला 28 वर्षीय रघुनाथ अपनी मां सुकली के साथ गांव में स्थित एक फार्म पर धान बीनने का काम करने के लिए आया था. बुधवार देर शाम खेत पर काम करते समय मजदूर पर बाघ ने हमला बोल दिया. इस दौरान मजदूर के साथ खेत में कम कर रहे गौरांग मित्रा ने बाघ हमले के बाद मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मजदूर को खोजने का काफी प्रयास किया. लेकिन, कोई सफलता नहीं मिली.
गुरुवार सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया. इस दौरान माधोटांडा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से शव को खोजने के लिए ऑपरेशन शुरू किया. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद माधोटांडा पुलिस ने ड्रोन की मदद से घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित गन्ने के खेत में शव को ढूंढ निकाला. ड्रोन में देखा गया कि शव के पास ही बाघ बैठा हुआ था. मौके पर पोटाश के पटाखे दागकर पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को रेस्क्यू कर लिया. शव रेस्क्यू होने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. शव को देखते ही मृतक के परिवारजन बदहवास हो गए. पिता के शव को देखकर 3 वर्षीय राज और 5 वर्षीय माही रोने लगी.
मजदूर रघुनाथ के साथ खेत पर कम कर रहे गौरांग मित्रा ने बताया कि अचानक पीछे से बाघ ने हमला बोला और रघुनाथ को उठाकर झाड़ियां की ओर ले गया. घटना के बाद गौरांग ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. पूरे मामले की सूचना पुलिस और परिजनों को दी. प्रत्यक्षदर्शी डर के कारण खेत की ओर जाने की हिम्मत नहीं कर पाया. घटना की जानकारी देते हुए डीएफओ संजीव कुमार ने बताया है कि युवक की बाघ हमले में मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: मेरठ में जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने अपने मालिक की 4 साल की बेटी पर किया हमला, सिर और मुंह नोच डाला