चंद्रपुर : चंद्रपुर में एक दंपत्ति पर बाघ ने हमला कर दिया. जिसमें विकास जंभूलकर की पत्नी मीना जंभूलकर की लाश बरामद हो गई है. जबकि विकास की तलाश अब भी जारी है. विकास और मीना साथ में जंगल गए थे. घटना मंगलवार दोपहर चिमूर तालुका के केवड़ा-गोंडाडा जंगल में हुई. वन विभाग व ग्रामीण विकास की तलाश कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अभी खेती शुरू नहीं हुई है. तेंदूपत्ता इकट्ठा करने का मौसम चल रहा है. इसलिए गांव की महिलाएं, पुरुष, युवक और युवतियां तेंदूपत्ता लेने के लिए जंगल में जाते हैं. तालुका के केवड़ा से विकास और उनकी पत्नी मीना भी मंगलवार सुबह भी केवड़ा-गोंडेडा जंगल में तेंदूपत्ता लेने गए थे.
पढ़ें: कुलगाम में सुरक्षाबल पर ग्रेनेड हमला, दो घायल
जब जंबुलकर दंपति काफी समय बाद घर नहीं लौटे तो उसके घर और आसपास के क्षेत्र के नागरिकों ने जंगल में तलाशी अभियान शुरू कर दिया. उनकी पत्नी मीना जंभूलकर का शव केवड़ा-गोंडेडा जंगल में मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और मीना के शव को कब्जे में ले लिया. वन विभाग को शक है कि बाघ ने दंपति पर हमला किया और उसे जंगल में ले गया. इस बीच वन विभाग ने जांबुलकर परिवार को तत्काल 25 हजार रुपये मुहैया कराए हैं.