धर्मशाला : तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने शनिवार सुबह कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना वैक्सीन लगवाई. इस मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने स्वास्थ्य विभाग से अपने निवास स्थान पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने की अनुमति मांगी थी. प्रदेश सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद भी दलाईलामा कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गए थे. वहीं, पर उन्हें कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज दी गई.
सीएमओ डॉ. गुरदर्शन ने बताया कि दलाईलामा ने धर्मशाला जोनल अस्पताल में वैक्सीन लगवाने से मना किया था. स्वास्थ्य विभाग ने इसके बाद उन्हें मैक्लोडगंज में ही वैक्सीन लगाई
72 बौद्ध भिक्षुओं को वैक्सीन लगाने की तैयारी
वहीं, सीएमओ गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि उनके स्टाफ सहित अन्य करीब 72 बौद्ध भिक्षुओं को जोनल अस्पताल धर्मशाला में टीका लगाया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से 72 बौद्ध भिक्षुओं को वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी.
ये भी पढ़ें : 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,327 मामले, 108 लोगों की मौत
कोरोना की चपेट में 160 भिक्षु
बता दें कि उपमंडल धर्मशाला के तहत सिद्धबाड़ी स्थित ग्योतो बौद्ध मठ में अब तक 160 भिक्षु कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिनमें से 4 ग्योतो मठ के बौद्ध भिक्षु हैं, जबकि 7 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि ग्योतो मठ में बढ़ रहे मामलों के चलते इसे पहले ही प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.