ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में वज्रपात से 27 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक - व्यक्ति की मौत

पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में वज्रपात से 27 लोगों की मौत हो गई है. इस हृदय विदारक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है.

पश्चिम बंगाल में वज्रपात
पश्चिम बंगाल में वज्रपात
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 8:14 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 7:08 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में वज्रपात में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है. दक्षिण बंगाल के तीन जिलों में बिजली गिरने से राज्य आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक हुगली में 11, मुर्शिदाबाद में 9, बांकुरा में 2, पूर्वी मिदनापुर और पश्चिम मिदनापुर में 2-2 और नदिया में 1 व्यक्ति की मौत हुई है.

एक रिपोर्ट

अधिकारी ने कहा कि बिजली गिरने से तीन और लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए जंगीपुर अस्पताल भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिले, दोपहर के बाद से तेज गरज के साथ बौछारें पड़ीं, जो मौसम कार्यालय ने कहा कि प्री-मानसून बारिश थी.

यह भी पढ़ें-कोलकाता जा रही फ्लाइट में टर्बुलेंस से आठ यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर

बता दें कि आरामबाग अनुमंडल अंर्तगत खानकुल में तीन लोग खेती करने गए थे. परिजनों के मुताबिक दोपहर में घर वापस आने के दौरान उन पर बिजली गिर गई. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. इसी प्रकार सिंगूर की सुष्मिता कोले की काम से घर जा जाने के दौरान बिजली की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. इसके अलावा तारकेश्वर के राशिदपुर इलाके समेत गोघाट के नरसिंह बाटी में बिजली गिरने से लोगों के उसकी चपेट में आ जाने से मौत हो गई.

वहीं रघुनाथगंज ब्लॉक नंबर एक के बीडीओ अबू तैय्यब के अनुसार सोमवार दोपहर गांव के कुछ किसान खेत में काम कर रहे थे. अचानक आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. उस समय सभी ने एक छोटे से कमरे में शरण ली. लेकिन अचानक उस कमरे में बिजली गिर जाने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायलों का इलाज किया गया है. इस बीच जंगीपुर अनुमंडल के सुती थाने में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसके अलावा अन्य कई जगहों पर लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने मौत हो गई.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में वज्रपात में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है. दक्षिण बंगाल के तीन जिलों में बिजली गिरने से राज्य आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक हुगली में 11, मुर्शिदाबाद में 9, बांकुरा में 2, पूर्वी मिदनापुर और पश्चिम मिदनापुर में 2-2 और नदिया में 1 व्यक्ति की मौत हुई है.

एक रिपोर्ट

अधिकारी ने कहा कि बिजली गिरने से तीन और लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए जंगीपुर अस्पताल भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिले, दोपहर के बाद से तेज गरज के साथ बौछारें पड़ीं, जो मौसम कार्यालय ने कहा कि प्री-मानसून बारिश थी.

यह भी पढ़ें-कोलकाता जा रही फ्लाइट में टर्बुलेंस से आठ यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर

बता दें कि आरामबाग अनुमंडल अंर्तगत खानकुल में तीन लोग खेती करने गए थे. परिजनों के मुताबिक दोपहर में घर वापस आने के दौरान उन पर बिजली गिर गई. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. इसी प्रकार सिंगूर की सुष्मिता कोले की काम से घर जा जाने के दौरान बिजली की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. इसके अलावा तारकेश्वर के राशिदपुर इलाके समेत गोघाट के नरसिंह बाटी में बिजली गिरने से लोगों के उसकी चपेट में आ जाने से मौत हो गई.

वहीं रघुनाथगंज ब्लॉक नंबर एक के बीडीओ अबू तैय्यब के अनुसार सोमवार दोपहर गांव के कुछ किसान खेत में काम कर रहे थे. अचानक आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. उस समय सभी ने एक छोटे से कमरे में शरण ली. लेकिन अचानक उस कमरे में बिजली गिर जाने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायलों का इलाज किया गया है. इस बीच जंगीपुर अनुमंडल के सुती थाने में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसके अलावा अन्य कई जगहों पर लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने मौत हो गई.

Last Updated : Jun 8, 2021, 7:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.